Jokes (चुटकुले), शेरो शायरी, कहानी, इतिहास, आवश्यक सुचना, कविता, रचना & हंसो हँसाओ
आधा बचपन तो साला इसी कन्फ्यूजन में बीत गया कि
समबाहु, विषमबाहु और समद्विबाहु त्रिभुज के नाम हैं या राक्षसों के!
😜😝😝😂
_________________________
स्कूल में जब पहली बार पता चला साइकोलॉजी की स्पेलिंग C से या S से नहीं बल्कि P से शुरू होती है,…..
कसम से उसी दिन से अंग्रेजी से भरोसा टूट सा गया था
😒😝😝😂
_________________________
एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती,
और
शाम को 5 बजे उतर जाती
.
.
.
.
MBA करके पागल हो गई थी
खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी..
😜😝😝😝
_________________________
कांटो भरे रास्ते पे कौन आपका साथ देगा…?
पति / पत्नी
भाई / बहन
प्रेमी / दोस्त – जी नहीं
याद रखना..
एकमात्र आपकी
‘चप्पल’ साथ देगी…!
हर बार emotional होने की जरूरत नही,
कभी Practically भी सोचा करो !!
😂😂😂😂😂
_________________________
एक सवाल मुझे बार बार कई सालों से परेशान कर रहा है कि
.
.
.
.
.
.
.
छोटी abcd
.
.
बड़ी ABCD
से कितने साल छोटी है ?
😰😥😝😝😝
_________________________
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
.
पप्पू – “20 !!!”
.
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है
😠😝😝😝😳
_________________________
” सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ”
.
.
पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा। ”
😜😝😝😝😝
_________________________
पत्नी (पति से) : Suppose करो… . . . .
अगर मैं आपकी सब बात समझूँ और सारी बातें मानूँ, तो…?
.
.
.
.
पति हँसते हँसते जमीन पर लोट-पोट हो जाता है . . .
और खुशी से चिल्लाता है: . . . .
साला मुझसे तो Suppose भी नहीं हो रहा।
😝😝😝😝😝
_________________________
देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
,
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
,
क्योंकि ”
,
अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या,
टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे 😜😜😂😂👍
😍Like तो बनता है बाॅस😍👍
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
☆अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।👇
😍 प्लीज पेज लाईक जरूर करे👉 Jokes Ke Diwane😜👍
चलो थोडा हँस भी ले
पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा -
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं
.
FM वाला - जी हाँ
.
पप्पू - क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है
.
FM वाला - जी हाँ
.
पप्पू - यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही है
.
FM वाला (गुस्से मैं) - हाँ भाई हाँ
.
पप्पू - हेलो पिंकी
अगर मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे
मैं ऊपर टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया
है
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा ह
.
FM वाला - बेहोश
😂😂😂😂😂😂😁😃
इसे कहेते है धमाका
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
अब अकेले - अकेले मत हसो आगे भेजो
😜😜😜🤣🤣😂😜🤣
-
पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,
(शीशे के सामने खड़ा होकर पति अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला-
“देखे मेरे एब्स....??"
पत्नी ने उत्तर दिया-
"जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने..ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या...??? ...फर्क सिर्फ इतना आया है कि, अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं....!!!"🤣😂
*मॉडर्न कविता*
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो
चलो देख लो वाट्सएप पहले
गुड माॅर्निंग से खाता खोलो
ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो
कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो
दूसरी है फेसबुक की बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किसको केक खिलाया
ट्विटर की है बात निराली
चार शब्द् में गाथा गाली
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो🤗
*मौहब्बत और मयकशी में हिसाब नहीं देखे जाते...*
*जहाँ दिल के नाते हो वहां "अदब ओ आदाब" नहीं देखें जाते...!!* 💐👏🏼😊
सोचने वाली बात है :
स्त्री सब सह लेती है..
और पुरुष उस स्त्री को सह लेता है..
तो ज्यादा महान कौन हुआ???
😁😀😅😂
एक मेंढक ज्योतिषी के पास गया और अपना भविष्य पूछा।
ज्योतिषी: एक सुन्दर लड़की मिलेगी और तेरा दिल ले लेगी।
मेंढक खुशी से उछलते हुए: कहां मिलेगी ?
ज्योतिषी: बायोलॉजी की लैब में। 😝😜😝😜😝😜😝😜😝
गुटखा खाने वालों में उच्च संस्कार होते है .
वे बड़े शांत और मौन रहते हैं .
थूक कर केवल तभी बोलते हैं
जब बोलने की कीमत गुटखे से अधिक हो.
वर्ना हू हा में जबाब देते हैं .
😜😳😀😀😀
अगर कोई व्यक्ति बात करने के पहले गुटका थूक रहा है तो✋
समझ जाइए वह बहुत ज्ञान की बात बतायेगा😂😁😂😁
एक शराबी मित्र का अपने दूसरे शराबी मित्र को भेजा गया
दिल छूने वाला संदेश
*मैं सत्य कि खोज में जा रहा हूँ*
*तुम नमकीन की व्यवस्था करो*😂😂
....
एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से
सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आँख खुल गयी।
पति- पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप।
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा
दिया था और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।
.....
रामबाण इलाज
सिर दर्द होता हो
बदन दर्द होता हो
आँखें दर्द करती हो
आलस आता हो,,,
इन सब बीमारियों का
रामबाण इलाज
अपने सिर पर सात बार
मोबाइल घूमा कर चौराहे पर फेंक दें ।
😂😂😂😂
----------------
एक व्यापारी अकबर के समय मे बिजनेस करता था।
महाराणा प्रताप से लडाई की वजह से अकबर कंगाल हो गया और व्यापारी से कुछ सहायता मांगी।
व्यापारी ने अपना सब धन अकबर को दे दिया।
तब अकबर ने उससे पुछा कि तुमने इतना धन कैसे कमाया, सच सच बताओ नहीं तो फांसी दे दुंगा।
व्यापारी बोला-जहांपनाह मैंने यह सारा धन कर चोरी और मिलावट से कमाया है।
यह सुनकर अकबर ने बीरबल से सलाह करके व्यापारी को घोडो के अस्तबल मे लीद साफ करने की सजा सुनाई।
व्यापारी वहां काम करने लगा।
दो साल बाद फिर अकबर लडाई मे कं
गाल हो गया तो बीरबल से पूछा अब धन की व्यवस्था कौन करेगा?
बीरबल ने कहा बादशाह उस व्यापारी से बात करने से समस्या का समाधान हो सकता है। तब अकबर ने फिर व्यापारी को बुलाकर अपनी परेशानी बताई तो व्यापारी ने फिर बहुत सारा धन अकबर को दे दिया।
अकबर ने पुछा तुम तो अस्तबल मे काम करते हो फिर तुम्हारे पास इतना धन कहां से आया सच सच बताओ नहीं तो सजा मिलेगी।
व्यापारी ने कहा यह धन मैने आप के आदमी जो घोडों की देखभाल करते है उन से यह कहकर रिश्वत लिया है कि घोडे आजकल लीद कम कर रहे है। मैं इसकी शिकायत बादशाह को करुगां क्योंकि तुम घोडो को पुरी खुराक नहीं देते हौ ओर पैसा खजाने से पूरा उठाते हो।
अकबर फिर नाराज हुआ और व्यापारी से कहा कि तुम कल से अस्तबल में काम नही करोगे। कल से तुम समुन्दर् के किनारे उसकी लहरे गिनो और मुझे बताऔ।
दो साल बाद
अकबर फिर लडाई में कंगाल।
चारो तरफ धन का अभाव।
किसी के पास धन नहीं।
बीरबल और अकबर का माथा काम करना बंद। अचानक बीरबल को व्यापारी की याद आई। बादशाह को कहा आखरी उम्मीद व्यापारी दिखता है आप की इजाजत हो तो बात करू।
बादशाह का गरूर काफुर बोला किस मुंह से बात करें दो बार सजा दे चुकें हैं।
दोस्तो व्यापारी ने फिर बादशाह को इतना धन दिया कि खजाना पूरा भर दिया।
बादशाह ने डरते हुऐ धन कमाने का तरीका पूछा तो व्यापारी ने बादशाह को धन्यवाद दिया और कहा इस बार धन विदेश से आया है क्योकि मैने उन सब को जो विदेश से आतें हैं आप का फरमान दिखाया कि जो कोई मेरे लहरे गिनने के काम में अपने नाव से बाधा करेगा बादशाह उसे सजा देंगें।
सब डर से धन देकर गये और जमा हो गया।
कहानी का सार
सरकार व्यापारी से ही चलती है
चाहे अकबर के जमाने की हो या आज की
इसलिये
व्यापारियों को तंग ना करे
😊😊
-------------------
😀: कोई जाकर इन सड़क पर बोर्ड लगाने वालों को समझाओ...
हर जगह लिखते है
'घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है'
बंदा गाड़ी और तेज़ चलाता है। पता नहीं कौन मिलने आया है ।
अगर लिखा जाए
'घर पर बीबी इंतजार कर रही है'
तो बन्दे की स्पीड खुद ब खुद कम हो जाएगी
😂😂😜😜
जन हित मैं जारी
--------------------------------
पिता बेटे को डॉक्टर बनाना चाहता था।
बेटा इतना मेधावी नहीं था कि NEET क्लियर कर लेता।
इसलिए दलालों से MBBS की सीट खरीदने का जुगाड़ किया ।
ज़मीन, जायदाद, ज़ेवर सब गिरवी रख के 35 लाख रूपये दलालों को दिए, लेकिन अफसोस वहाँ धोखा हो गया।
अब क्या करें...?
लड़के को तो डॉक्टर बनाना है कैसे भी...!!
फिर किसी तरह विदेश में लड़के का एडमीशन कराया गया, वहाँ लड़का चल नहीं पाया।
फेल होने लगा..
डिप्रेशन में रहने लगा।
रक्षाबंधन पर घर आया और घर में ही फांसी लगा ली।
सारे अरमान धराशायी.... रेत के महल की तरह ढह गए....
20 दिन बाद माँ-बाप और बहन ने भी कीटनाशक खा कर आत्म-हत्या कर ली।
अपने बेटे को डॉक्टर बनाने की झूठी महत्वाकांक्षा ने पूरा परिवार लील लिया।
माँ बाप अपने सपने, अपनी महत्वाकांक्षा अपने बच्चों से पूरी करना चाहते हैं ...
मैंने देखा कि कुछ माँ बाप अपने बच्चों को Topper बनाने के लिए इतना ज़्यादा अनर्गल दबाव डालते हैं
कि बच्चे का स्वाभाविक विकास ही रुक जाता है।
आधुनिक स्कूली शिक्षा बच्चे की Evaluation और Grading ऐसे करती है, जैसे सेब के बाग़ में सेब की खेती की जाती है।
पूरे देश के करोड़ों बच्चों को एक ही Syllabus पढ़ाया जा रहा है ..
For Example -
जंगल में सभी पशुओं को एकत्र कर सबका इम्तिहान लिया जा रहा है और पेड़ पर चढ़ने की क्षमता देख कर Rank निकाली जा रही है।
यह शिक्षा व्यवस्था, ये भूल जाती है कि इस प्रश्नपत्र में तो बेचारा हाथी का बच्चा फेल हो जाएगा और बन्दर First आ जाएगा।
अब पूरे जंगल में ये बात फैल गयी कि कामयाब वो है जो झट से पेड़ पर चढ़ जाए।
बाकी सबका जीवन व्यर्थ है।
इसलिए उन सब जानवरों के, जिनके बच्चे कूद के झटपट पेड़ पर न चढ़ पाए, उनके लिए कोचिंग Institute खुल गए, वहां पर बच्चों को पेड़ पर चढ़ना सिखाया जाता है।
चल पड़े हाथी, जिराफ, शेर और सांड़, भैंसे और समंदर की सब मछलियाँ चल पड़ीं अपने बच्चों के साथ, Coaching institute की ओर ........
हमारा बिटवा भी पेड़ पर चढ़ेगा और हमारा नाम रोशन करेगा।
हाथी के घर लड़का हुआ .......
तो उसने उसे गोद में ले के कहा- "हमरी जिन्दगी का एक ही मक़सद है कि हमार बिटवा पेड़ पर चढ़ेगा।"
और जब बिटवा पेड़ पर नहीं चढ़ पाया, तो हाथी ने सपरिवार ख़ुदकुशी कर ली।
अपने बच्चे को पहचानिए।
वो क्या है, ये जानिये।
हाथी है या शेर ,चीता, लकडबग्घा , जिराफ ऊँट है
या मछली , या फिर हंस , मोर या कोयल ?
क्या पता वो चींटी ही हो ?
और यदि चींटी है आपका बच्चा, तो हताश निराश न हों।
चींटी धरती का सबसे परिश्रमी जीव है और अपने खुद के वज़न की तुलना में एक हज़ार गुना ज्यादा वजन उठा सकती है।
इसलिए अपने बच्चों की क्षमता को परखें और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.... ना कि भेड़ चाल चलाते हुए उसे हतोत्साहित करें ......
SAVE HUMAN BEHAVIOR FIRST...
Parents love your kids as they are🙏🏻
"क्योंकि किसी को शहनाई बजाने पर भी भारत रत्न से नवाज़ा गया है"
--------------------------
भारतीय ने जॉब छोड़कर कनाडा के 1 बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समेन की नोकरी ज्वाइन की।
बॉस ने पूछा:- तुम्हे कुछ तज़ुर्बा है?
उसने कहा कि मैं भारत में डॉक्टर था
of my।पहले दिन उस भारतीय डॉक्टर ने पूरा मन लगाकर काम किया।
शाम के 6 बजे बॉस ने पूछा:- आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये?
भारतीय डॉक्टर ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया।
बॉस चौंककर बोले:- क्या मात्र 1 ही सेल।सामान्यत: यहाँ कार्य करने वाले हर सेल्समेन 20 से 30 सेल रोज़ाना करते हैं।
अच्छा ये बताओं तुमने कितने का सेल किया।
93300 पाउंड्स।
भारतीय डॉक्टर बोला।
क्या! लेकिन तुमने यह कैसे किया? आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा
।भारतीय डॉक्टर ने कहा:- 1 व्यक्ति आया और मैंने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा।
फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा।
फिर उसे मैंने 1 बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे।
फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा।
तब मैंने कहा कि इसके लिए 1 नाव की ज़रूरत पड़ेगी।
अतः मैं उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वालीस्कूनर बोट बेच दी।
जब उसने कहा कि यह बोट उसकी वोल्कस वेगन में नहीं आएगी।
तब मैं उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया और उसे बोट केरी करने के लिए नई डीलक्स 4 × 4 ब्लेज़र बेचीं।
और जब मैंने उसे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक़्त कहा रहोगे।
उसने कुछ प्लान नहीं किया था।
तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया।
और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 पाउण्ड की ग्रासरी और बियर के 2 केस भी लेगा।
अब बॉस 2 कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज़ में पूछने लगा:- *
तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया जो केवल 1 fish hook खरीदने आया था*?
"NO, SIR,"*वह तो केवल सरदर्द दूर करने की 1 टेबलेट लेने आया था।
मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है
*।बॉस:- तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था?
भारतीय डॉक्टर:- जी मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरथा घबराहट की मामूली शिकायत पर हम लोग, मरीजों से पैथोलॉजी, ईको, ईसीजी, टीएमटी,सी टी स्केन,एक्सरे, एम आर आई इत्यादि टेस्ट करवाते हैं।
बॉस:- तुम मेरी कुर्सी पर बेठो।
मैं इंडिया प्राइवेट हॉस्पिटल ज्वाईन करने जा रहा हूँ।😁😁😁😁😁😁😁😁😁😀😀
------------------


फेसबुक दुनियां की एक मात्र ऐसी जगह है,
जहां आप..
दूसरे की wife को भी like कर सकते हैं😀😀😜
-----------------
😄😄😜😜
एक दोस्त खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा दोस्त - ये क्या है?
पहला- लव लेटर है।
दूसरा- मगर ये तो खाली है।
पहला- आज कल बोलचाल बंद है।😜😝😃😄😂😂😂
---------------------
बीवियाँ फलों जैसी होती है ..
कोई आम जैसी मीठी
🍋🍋🍋🍋
तो कोई केले के पेड जैसी उंची 🍌🍌🍌🍌
कोई सेब जैसी लाल
🍎🍎🍎🍎
तो कोई स्ट्राबेरी जैसी रसभरी 🍓🍓🍓🍓🍓
कोई पपीते जैसी गर्म
🍈🍈🍈🍈
तो कोई मोसंबी जैसी खट्टी मीठी
🍊🍊🍊🍊
तो कोई अमरूद जैसी मसालेदार
🍏🍏🍏🍏🍏
कोई अंगूर जैसी नसीली
🍇🍇🍇🍇
प्रॉब्लम तो मर्दो में है ..
नालायकों को तो फ्रूट चाट चाहिए..
🍌🍈🍓🍉🍇🍒🍋🍊🍎🍏
😜😜😜😝😝😝☝😂
----------------------
आज हैप्पी वाइफ डे है
🌺हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करो।🐾
पत्नी के बिना ज़िन्दगी नहीं।
पूरी रामायण बीवियों की कहानी है
लक्ष्मन अपनी बीवी को घर पे छोड़ कर चला गया
रावण दुसरे की उठा के फस गया
सुग्रीव ने राम का साथ इसलिये दिया क्योंकि उसे अपनी बीवी बाली से वापिस चाहिये थी
हनुमान की अपनी थी ही नहीं मगर दुसरे की ढूँढने के चक्कर में लंका जला डाली
राम को अपनी वापिस चाहिये थी तो उसे 10 दिन तक युद्ध करना पड़ा और एंड में क्या हुआ ???
जिस बीवी के कारण इतनी रामायण हुई वो तो अंडरग्राउंड हो गयी
अभी सोचो इतना झमेला हुआ क्यों ?
क्योंकि दशरथ की 3 बीवियां थी
मोरल:-पुराने ज़माने से ही बीवी की मगजमारी चली आ रही है.जब भगवान् ही बीवी से नहीं बच सके तो आप तो आखिर इंसान हो....😆😜कुदरत ने👩औरत को👧हसीन बनाया
:
👩ख़ूबसूरती दी
:
🌙चाँद सा👧चेहरा दिया
:
🐐हिरनी सी👀आँखें
:🐧मोरनी जैसी💃चाल
:रेशम से👰बाल
:
🌊कोयल जैसी✨मीठी👄आवाज़ दी
:
💐फूल सी👼मासूमियत दी
:
🌹गुलाब से👄होंठ
:
🐝शेहेद सी✨मिठास दी
:
💞प्यार भरा❤दिल दिया
:
और
💬फिर
?
?
?
फिर क्या हुआ जानते हो ???
👅एक जुबान दी
✌और
🙌सब👎सत्यानाश🙅हो गया🎯
:
🔃हर♻वक़्त
🐸टर
🐸🐸टर
🐸🐸🐸टर......😜😛😝😂😅😉😚😜
♻भेजो इसे हर पति को😊🙏👍💐😎😊😜
जिनकी शादी नहीं हुयी...जी लो।
जिनकी शादी हो गयी...झेलो
--------------------
ठेकेदार से 'बात' हो जाने पर, clerk ने साहब को बता कर फाइल रखी, साहब
ने लिखा "Approved"
...दो दिन बाद, ठेकेदार वादे से मुकर गया....
clerk ने साहब को बताया, साहब बोले-अब क्या करें?
clerk के दिमाग का कमाल देखिये---clerk ने कहा-सर, Approved के पहले Not शब्द लिख दीजिए...
"Not Approved"
अब ठेकेदार परेशान
..फिर clerk से मिलकर 'बात' बनाई...
clerk ने फिर साहब के सामने फाइल लेकर पहुंचा....
साहब झल्लाये.....अब क्या करें? फिर clerk के दिमाग का कमाल देखिये.....clerk ने कहा, सर, Not में केवल e: लगा दें ,अर्थात.....
'Note: Approved'
आप ही बताइए कौन देश चला रहा है ?🤔🤔🤔🤔🤔😃😃😃😃😃
अफसर करें न अफसरी,
वर्कर करें न वर्क ।
दास मलूक कह गये,
सब कुछ करें क्लर्क ।
😜😜😜🤣🤣
---------------
किसी पर गुस्सा करने से पहले सोचो---
1-अगर सामने वाला तुम्हारा जुनियर है तो 1 से 10 गिनने के बाद गुस्सा करो।
2-अगर वह तुम्हारी बराबरी का है तो 1 से 30 गिनने के बाद गुस्सा करें ।
3-अगर वह तुम्हारा सीनियर है तो 1 से 100 गिनने के बाद गुस्सा करो ।
4-अगर वह तुम्हारी पत्नी है तो गिनते ही रहो ।😜🤣
-----------------
अब हार्ट अटैक की चिंता छोड़िये
देखिये नई तकनीक:
इस प्रकार की एंजियोग्राफी जिसके द्वारा हार्ट ब्लॉक्स डायरेक्ट निकाल दिया जाता है, जे जे हॉस्पिटल मुम्बई में उपलब्ध है. खर्च मात्र ₹5000/-.
वीडियो अवश्य देखें और कृपया जरूरतमंदों तक पहुँचाने का कष्ट करें. आपके पास जितने कॉन्टेक्ट नम्बर हैं उन्हें व समस्त ग्रुप्स को यह शुभ समाचार व वीडियो तुरन्त प्रेषित करें. महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने का आनन्द ही अलग होता है.
-----------------
मॉडर्न कविता
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो
चलो देख लो वाट्सएप पहले
गुड माॅर्निंग से खाता खोलो
ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो
कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो
दूसरी है फेसबुक की बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किसको केक खिलाया
ट्विटर की है बात निराली
चार शब्द् में गाथा गाली
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो🤗
--------------------------
पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी।
.
♡. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते.
.
♡. हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं.
.
♡. एक पेड़ दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें.
.
♡.देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है उसके बाद कनाडा में उसके बाद ब्राज़ील में फिर अमेरिका में और उसके बाद भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं.
.
♡.दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें,तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं.
.
♡. पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं.
.
♡. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं.
.
♡. पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते है. एक पेड़ में एक साल में2,000 लीटरपानीधरती से चूस लेता हैं.
.
♡. एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनीCo2सोख लेते है जितनीएक कार 41,000 km चलने परछोड़ती हैं.
.
♡. दुनिया की 20% oxygen अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती हैं. ये जंगल 8 करोड़ 15लाख एकड़ में फैले हुए हैं.
.
♡. इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है.कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.
.
♡. पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.
.
♡. दुनिया का सबसे पुराना पेड़स्वीडन के डलारना प्रांतमें है.टीजिक्कोनाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं.
.
♡.किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं...
🙏 पेड़ लगाएं 🙏
---------------------------
आज मंदिर में बहुत भीड़ थी, एक *विदेशी लड़की दर्शन* के लिए लगी लम्बी लाइन को अचरज से देख रही थी, *तभी एक पंडित जी आये और बोले :~* बहुत लम्बी कतार है, ऎसे दर्शन नही हो पाएंगे, *501* रू. मे *VIP* पास ले लो, जल्दी दर्शन करवा दूंगा !
*विदेशी *लड़की बोली :~* मै 5100 दूंगी, भगवान से कहो बाहर आकर मिल लें !
*पंडित जी बोले :~* मजाक करती हो, भगवान भी कभी मंदिर से बाहर आते हैं क्या ?
*विदेशी लड़की फिर बोली :~* मै 51000 दूंगी, उनसे कहो, मुझ से मेरे घर पर आकर मिल लें !
*पंडितजी:~* (गुस्से मे) : तुमने भगवान को समझ क्या रखा रखा है !
I I
*विदेशी लड़की :~ वही तो मै भी पूछना चाहती हूं, आपने भगवान को समझ क्या रखा है ?*
*पैसा बनाने की मशीन ???*
बात छोटी है अगर सहमत हो तो आगे बढ़ाए।👌👌👍
_______________
😃🥀😜
*पति: मैं तुम्हारे लिए*
*जान भी दे सकता हूँ.।*
।
।
।
Excellent quote:
*पत्नी : वो तो कोई भी दे देगा,*
*तुम तो मेरे साथ....*
*जी के दिखाओ...😜🥀😂*
_____________________
*अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो*
*बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।।*
🌹
_____________
*लोग*
*आपसे नहीं*
*आपकी स्थिति*
*से 🤝हाथ मिलाते हैं*
यही जीवन का कड़वा सत्य है।
💐💐
_____________
🙏तेरी रजा को समझ पाऊँ
ये हुनर मुझमें नहीं मेरे मालिक
जिंदगी को आजमाने के बाद बस इतना जाना है
तुने जो किया मेरे भले के लिए किया
___________
🏃🏼♂🏃🏼♂
*किसी नन्हे बच्चे की मुस्कान देख कर कवि ने क्या खूब लिखा है*
*दौड़ने दो खुले मैदानों में,*
*इन नन्हें कदमों को जनाब .!*
*जिंदगी बहुत तेज भगाती है,*
*बचपन गुजर जाने के बाद!!*
🏃🏼♂ *Good morning * 🏃🏼♂
😜😜😜
_____
*तन की जाने, मन की जाने,*
*जाने चित की चोरी ।*
*उस प्रभु से क्या छिपावे*
*जिसके हाथ है सब की डोरी ॥*
_____
☺☺☺☺😊😀😀
शराबी:- अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो
मैं देश की तकदीर बदल देता. -
शराबी की पत्नी:-
अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले
करम जले .. ,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे...
😃😃😃😃😃😃😃
_____
शुक्र है बीबियां दारु नहीं पीती..
.
.
.वरना
.
.
.जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..पी ले तो कोहराम मचा दे !!😛😛😂😂😂😂😂😂😂
****
*एक तौलिया से पूरा घर नहाता था।*
*दूध का नम्बर बारी-बारी आता था।*
*छोटा माँ के पास सो कर इठलाता था।*
*पिताजी से मार का डर सबको सताता था।*
*बुआ के आने से माहौल शान्त हो जाता था।*
*पूड़ी खीर से पूरा घर रविवार व् त्यौहार मनाता था।*
*बड़े भाई के कपड़े छोटे होने का इन्तजार रहता था।*
*स्कूल मे बड़े भाई की ताकत से छोटा रौब जमाता था।*
*बहन-भाई के प्यार का सबसे बड़ा नाता था।*
*धन का महत्व कभी कोई सोच भी न पाता था।*
*बड़े का बस्ता किताबें साईकिल कपड़े खिलोने पेन्सिल स्लेट स्टाईल चप्पल सब से छोटे का नाता था।*
*मामा-मामी नाना-नानी पर हक जताता था।*
*एक छोटी सी सन्दुक को अपनी जान से ज्यादा प्यारी तिजोरी बताता था।*
*~~ अब ~~*
*तौलिया अलग हुआ, दूध अधिक हुआ,*
*माँ तरसने लगी, पिता जी डरने लगे,*
*बुआ से कट गये, खीर की जगह पिज्जा बर्गर मोमो आ गये,*
*कपड़े भी व्यक्तिगत हो गये, भाईयो से दूर हो गये,*
*बहन से प्रेम कम हो गया,*
*धन प्रमुख हो गया,अब सब नया चाहिये,*
*नाना आदि औपचारिक हो गये।*
*बटुऐ में नोट हो गये।*
*कई भाषायें तो सीखे मगर संस्कार भूल गये।*
*बहुत पाया मगर काफी कुछ खो गये।*
*रिश्तो के अर्थ बदल गये,*
*हम जीते तो लगते है*
*पर संवेदनहीन हो गये।*
*कृपया सोचें ,*
*कहां थे, कहां पहुँच गये।*🤔❓
******
*फ़िक्र* में रहते हैं
तो *ख़ुद* जलते हैं
*बेफ़िक्र* रहते हैं
तो *दुनिया* जलती है
🙏🙏 सबेरा🙏🙏
*****
👍न संघर्ष न तकलीफें फिर क्या मजा है जीने में...*
*तूफान भी रूक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में..*👍
*✍🏾पसीने की स्हायी से लिखे पन्ने कभी कोरे नहीं होते*
*जो करते है मेहनत दर मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते...*✍
🙏🏻*सुप्रभात्*🙏🏻
🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢
****
*हालात सिखाते है,बातें सुनना और सहना !!*
*वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है !!*
*॥ सुप्रभात ॥*
****
🌺🌺 *आज का विचार* 🌺🌺
*भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज़ नहीं है ,*
*इसे तो रोज़ - रोज़ स्वयं ही लिखना पड़ता है ...*
🌹🌹 *GOOD MORNING* 🌹🌹
*****
*आपनी "आदतों" के अनुसार चलने में इतनी "गलतियां" नहीं होती,*
*जितना "दुनिया" का ख्याल और "लिहाज़" रखकर चलने में होती है!*
****
*अपना वजूद ऐसा बनाओ की कोई तुम्हें छोड़ तो सके*
*पर भूल ना सके।
🙏🌹 *सुप्रभात* 🌹🙏
****
मेहनत करने वाले कभी भूखे नहीं मरते,
और बुरी नियत वालों के कभी पेट नहीं भरते !!
****
तकलीफ़ देने वाले को भले भूल जाओ लेकिन,
तकलीफ़ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना !!
****
उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो,
मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते.
****
*सारे इत्रों की खुशबू,आज मन्द पड़ गयी...*
*मिट्टी में बारिश की बूंदे,जो चन्द पड़ गयी...*
****
*उम्र...*
*बिना रुके सफर कर रही है,*
*और हम...*
*ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं...!*
Good morning ji
****
“फ़ासला रख के भी उसे क्या हासिल हुआ...,
लोग तो आज भी उसे मेरा ही समझते है।”
****
🌞🌞🌿🌿🌹🌹🌿🌿🌞🌞
✍.. *कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी*
*कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।*
*न पूर्ण विराम सुख में,*
*न पूर्ण विराम दुःख में,*
*बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।*
*प्यार की डोर सजाये रखो,*
*दिल को दिल से मिलाये रखो,*
*क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,*
*मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से*
*रिश्तों को बनाए रखो*...........✍🏻
🍂🍃🍂🍁🎭🍁🍂🍃🍂
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺 ‼GOOD MORNING ‼
****
🌾🥀
*“दिखावा” और “झूठ”बोलकर व्यवाहर बनाने से अच्छा है,*
*“सच” बोलकर “दुश्मन” बना लो। तुम्हारे साथ कभी “विश्वाशघात”नही होगा.!*
*🌷सुप्रभात🌷*
****
*पहले लोगो ने सिखाया था,*
*कि वक्त बदल जाता है...*
*अब वक्त ने सिखा दिया कि,*
*लोग भी बदल जाते है...*
*सुप्रभात*
****
🌴 *_सच्ची सीख…….✍_*
*जिन्हें समाज के लोग “पागल” समझते हैं उनसे दोस्ती अवश्य ही रखनी चाहिए साहब…,*
*क्योंकि मुसीबत में कोई “समझदार” साथ नहीं आता।* 🙏शु प्रभात दोस्तों 🙏
****
*यूं तो जिंदगी में आवाज देने वाले,*
*ढेरों मिल जायेंगे .......!!*
*लेकिन बैठिए वहीं,जहां*
*अपनेपन का अहसास हो.....!!*
*💐
****
*भ्रम था कि सारा बाग अपना है,*
*तूफां के बाद पता चला कि*
*सूखे पत्तों पर भी हक बेरहम हवाओं का था*
****
*चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ...* *एक तारा टूट जाने से फ़लक़ सूना नहीं होता*
***
अगर तुम्हे यकीन नही तो
कहने को कुछ नही मेरे पास ,
अगर तुम्हे यकीन हैं तो
कुछ कहने की ज़रूरत नही
****
*5 जून*
*पर्यावरण दिवस* 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
*को एक पौधा लगाना ना भूलें*
💐💐💐💐
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌱🌴🌲
सुप्रभात
****
*हम भी लगाव रखते हैं*
*पर बोलते नही,*
*क्योकि हम रिश्ते निभाते है*
*तौलते नही...*
🙏🏻💐Good morning💐🙏🏻
****
🙏🙏..🙏🙏
आप उस व्यक्ति की भलाई नहीं कर सकते हैं, जो व्यक्ति खुद अपना बुरा-भला समझने की शक्ति खो चूका हो.......!!!
# सुप्रभात.....
💐💐💐आपका दिन शुभ हो..💐💐
****
होश का पानी छिड़को
मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो
गैरों की बातों पर।
सुप्रभात 🌅
****
*☝🏻🌹जीता रहा मैं... दुनिया का कायदा नही देखा...*
*☝🏻🌹रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया... कभी फायदा नही देखा...!!*
****
⚫ 🔴 *Biwi Special* 🔴 ⚫
*******************************
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है...
अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
😍😍😍😍😍😍😍😍😍
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!!
😇😇😇😇😇😇😇😇😇
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है..
औरतो को क्या मिलता है.....?
पति:--- कुछ नहीं...!!
उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑
*****************************
📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है..!
😍😍😍😍😘😘😘😘😘😘
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल...
ऐसा क्यू...?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, मुल्क सँभालने से ज्यादा मुश्किल है...!
😇😇😇😇😇😇😇😇
😂😂😂😂😂😂😂
*****************************
📍8. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यानाश...!!!!!
😝😝😝😝
😜😜😜😜😜😝😝😝😝😝
*****************************
📍10. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो...!!
😜😜😜😜😜😝😝😝😝😝
*****************************
📍11. बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”
😜 😜😜😜😝😝😝😝😝😝
******************************
📍12. एक आदमी ज्योतिषी से बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है??
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुण्डली में सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
😜😜😜😜😜😝😝😝😝😝
****
❄☘🍁🍃❄☘🍁🍃❄
*ये ना पूछँना*
*ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,*
*क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है..*
*जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!!*
*मानो तो मौज हैं*...
*नही तो समस्या तो रोज हैं*!!
*🌹सुप्रभात 🌹*
🍁💞❄💞☘💞🍃🍁❄
****
*शिकायत कम और*
*शुक्रिया ज़्यादा करने*
*से ज़िंदगी*
*आसान हो जाती है।*..Good Morning 🌠🌹🌹💐💐🌻🌷
****
🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
*जहाँ अपनो की याद न आए वो तन्हाई किस काम की,*
*बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,*
*बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,*
*पर जहाँ से अपने ना दिखे*
*वो ऊंचाई किस काम की..*
🌹Good morning🌹
*💐सुप्रभात 💐*
🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
****
“ध्यान” रहे कि रूठी हुई ख़ामोशी से,
“बोलती” हुई शिकायतें अच्छी होती हैं। # *Good Morning* # *शुप्रभात*
****
*-बहुत दूर दुर तक घुम लिया ज़िंदगी में दोस्तों..*
*-बस ये जानने के लिए कि नज़दीक कौन है...*
****
अदब से झुकना मेरी फ़ितरत मे शामिल था..
मगर हम क्या झुके,
लोगों ने ख़ुद को ही ख़ुदा समझ लिया..😌😌
****
```"हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…"
💫💫💫💫💫💫💫💫```
****
"जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले !!"
💫💫💫💫💫💫💫💫
****
*" जिन्दगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है,*
*तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है,*
*जिसमे अमीरों को नींद नहीं आती है..!!!"*
****
*कोशिश तो रोज़ करते हैं के* *वक़्त से समझौता कर लें,*
*कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं !..*
****
*किसी ने पूछा*
*दिल की खूबी क्या है,*
*हमने कहा*
*हजारो ख्वाहिशों के नीचे*
*दबकर भी धड़कता है!*
****
*कद्र करना सीख लीजिये...*
*ना जिंदगी वापस आती है,*
*ना जिंदगी में आये हुये लोग।*
****
✍🏻 *"अपशब्द" एक ऐसी चिंगारी है,*
*जो कानों में नहीं,*
*सीधा "मन" में आग*
*लगाती है...!!!......*
*हमेशा मधुर बोलें*✍🙏✅
🙏🌺 *सुप्रभात* 🌺🙏
****
क्रोध यमराज है …
1- क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है।
——————-
2- मूर्ख मनुष्य क्रोध को जोर-शोर से प्रकट करता है, किंतु बुद्धिमान शांति से उसे वश में करता है।
——————-
3- क्रोध करने का मतलब है, दूसरों की गलतियों कि सजा स्वयं को देना।
——————-
4- जब क्रोध आए तो उसके परिणाम पर विचार करो।
——————-
5- क्रोध से धनी व्यक्ति घृणा और निर्धन तिरस्कार का पात्र होता है।
——————-
6- क्रोध मूर्खता से प्रारम्भ और पश्चाताप पर खत्म होता है।
——————-
7- क्रोध के सिंहासनासीन होने पर बुद्धि वहां से खिसक जाती है।
——————-
8- जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता, उसी को क्रोध अधिक आता है।
——————-
9- क्रोध मस्तिष्क के दीपक को बुझा देता है। अतः हमें सदैव शांत व स्थिरचित्त रहना चाहिए।
——————-
10- क्रोध से मूढ़ता उत्पन्न होती है, मूढ़ता से स्मृति भ्रांत हो जाती है, स्मृति भ्रांत हो जाने से बुद्धि का नाश हो जाता है और बुद्धि नष्ट होने पर प्राणी स्वयं नष्ट हो जाता है।
——————-
11- क्रोध यमराज है।
——————-
12- क्रोध एक प्रकार का क्षणिक पागलपन है।
——————-
13-क्रोध में की गयी बातें अक्सर अंत में उलटी निकलती हैं।
——————-
14- जो मनुष्य क्रोधी पर क्रोध नहीं करता और क्षमा करता है वह अपनी और क्रोध करने वाले की महासंकट से रक्षा करता है।
——————-
15- सुबह से शाम तक काम करके आदमी उतना नहीं थकता जितना क्रोध या चिन्ता से पल भर में थक जाता है।
——————-
16- क्रोध में हो तो बोलने से पहले दस तक गिनो, अगर ज़्यादा क्रोध में तो सौ तक।
——————-
17- क्रोध क्या हैं ? क्रोध भयावह हैं, क्रोध भयंकर हैं, क्रोध बहरा हैं, क्रोध गूंगा हैं, क्रोध विकलांग है।
——————-
18- क्रोध की फुफकार अहं पर चोट लगने से उठती है।
——————-
19- क्रोध करना पागलपन हैं, जिससे सत्संकल्पो का विनाश होता है।
——————-
20- क्रोध में विवेक नष्ट हो जाता है।
——————-
21- क्रोध पागलपन से शुरु होता हैं और पश्चाताप पर समाप्त।
——————-
22- क्रोध से मनुष्य उसकी बेइज्जती नहीं करता, जिस पर क्रोध करता हैं। बल्कि स्वयं अपनी प्रतिष्ठा भी गॅंवाता है।
——————-
23- क्रोध से वही मनुष्य सबसेह अच्छी तरह बचा रह सकता हैं जो ध्यान रखता हैं कि ईश्वर उसे हर समय देख रहा है।
——————-
24- क्रोध अपने अवगुणो पर करना चाहिये
****
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
body गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
😂😝😝👆👆
****
🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘
*"अहम्" से ऊँचा कोई "आसमान" नहीं।*
*किसी की "बुराई" करने जैसा "आसान" कोई काम नहीं।*
*"स्वयं" को पहचानने से अधिक कोई "ज्ञान" नहीं।*
*और "क्षमा" करने से बड़ा कोई "दान" नहीं।*
🙏🙏🙏🙏🙏
*🌷 शुप्रभात 🌷*
*🌹आप का दिन मंगलमय हो🌹*
🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘
****
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
*सभी को “साथ” रखो . . .*
*लेकिन - साथ में कभी “स्वार्थ” मत रखो.....* *गलत सोच और गलत अंदाजा*
*इंसान को हर रिश्ते से*
*गुमराह कर देता है।*
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
*Good morning*
*Have a cool day*
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
****
*यूँ ही नहीं होती हैं जिंदगी में तब्दीलियाँ साहब*
*मौम 🕯को भी रोशन होने के लिये पिघलना पड़ता है ..*
●◆ *शायद* ◆●
****
*"इतना उदास न हो,*
*ऐ इंसान...!!!*
*"खोते वही हैं,*
*जो "मालिक" को छोड़कर बाकी सब कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं..!!!"*
****
😂😜😂😜😂😜😂😁
यहां लड़कों का जीना इतना आसान नहीं है..
.
.
.
.
शादी में अगर लड़के थोड़ा खुल के नाच क्या लेते हैं...🕺🏻
मोहल्ले की औरतें कहने लग जाती हैं की...🧕
*ये बहिनी एनहु क् लड़कवा पिये लाग का हो*
😂😂😂😂😂😂😜😜😜😜
****
🙏🌸सुप्रभात 🌸🙏
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं....🌺
कोई सपनों की खातिर “अपनों”....
.......से दूर रहता हैं…..🌺
☘️और ☘️
कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर !!!☘️
****
🌹🌳🌴🌹🌳🌴🌹🌳🌴🌹🌴
*बहुत मुश्किल है,,*
*उस शख़्स को गिराना,,,,*
*जिसको चलना,,*
*ठोकरों ने सिखाया हो,,,,*
*🙏🌹💐 ॥सुप्रभात ॥ 💐🌹🙏*
****,
ज़िंदगी में बहुत *धक्के खाये* तब जाकर पता चला कि
*गर्मी ना तो खून में,* *ना जून में और ना ही ऊन में होती है,*
*गर्मी तो नोटों के जुनून* में होती है।
****
*इसे कहते है चुटुकुला*
😝😝😝😝😝😝
शिक्षक: इंडिया गेट क्या है?
बच्चा -- इंडिया गेट बासमती राइस है सर.
शिक्षक-- चारमीनार क्या हैं?
बच्चा -- चारमीनार सिगरेट है सर्.
शिक्षक-- ताजमहल क्या हैं?
बच्चा -- ताजमहल चाय की पत्ती है सर.
शिक्षक -- हरामखोर, फालतू उत्तर देकर. राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है. 😡😡😡
कल अपने पिताजी का signature लेकर ही स्कूल आना . 🤨
बच्चा -- ओके सर
(दूसरे दिन शिक्षक टेबल की और देखते हुये 🤩)
शिक्षक-- बच्चे , ये व्हिस्की का बोतल किसलिए लाया तू? 🤔
बच्चा -- सर, आपने ही तो कल कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया... 🍾🥂🥃
*(शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, लड़के को अपनी बाहों में भर लिया 😂?*?😜😜😜😋😋😋)
****
*जिन रिश्तो को आपकी मौजूदगी से परहेज होने लगे*,.......
*वहाँ से मुस्करा के चले जाना चाहिए*
*🌹goodmorning🌷*
****
*"मौन"*
*क्रोध की सर्वोत्तम चिकित्सा है*
*अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो*
*यकीन मानो वक्त*,
*बेहतरीन जवाब देगा*
*सुप्रभात*
****
सतयुग और कलयुग में अंतर -
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे और कलयुग में गुस्से होने पर ब्लॉक कर देते है 🤣🤣
डिजिटल श्राप😎😎
****
*दुनिया के चार स्थान*
*कभी नहीं भरते*
*समुन्द्र*
*श्मशान*
*तृष्णा का घडा*
*और*
*मनुष्य का मन*
****
*हम तो आईना थे ; हैं-और आईना ही रहेंगे।।*
*फ़िक्र वो करें*
*जिनकी शक्लो में कुछ और-दिल में कुछ और है।*
****
*मेरे तबाह होने की मुराद रखता है कोई*
*चलो, इस ही बहाने हमें याद रखता है कोई!!*
****
*समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चाहिये...!*
*क्योंकि न्याय में एक के घर दीप जलते हैं, तो दूसरे के घर अँधेरा होता है...!*
*मगर समाधान में,*
*दोनों के घर दीप जलते हैं...!*
🙏 *सुप्रभात* 🙏
****
" *बुराई वो ही करते है*
*जो बराबरी नहीं कर सकते "*
*बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी* *से..*
*अपनो के नज़दीक रहना है तो* *खामोश रहो*
*ओर अपनो को नज़दीक* *रखना है तो*
*कोई भी बात दिल पर मत लो**
🙏🏻 *शुप्रभात* 🙏🏻
🌹🙏🏻 🙏🏻🌹
****
👍 *NICE LINE*👌
*हर चीज़ की कीमत समय आने पर ही होती है,*
*मुफ्त में मिलता हुआ ये ओक्सिजन, अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है।।*
*"समझ नही आता जिंदगी तेरा फैसला"...!!!!*
*"एक तरफ तू कहती है"*
*"सब्र का फल मीठा होता है"...*
*"और दूसरी तरफ कहती है"*
*"वक्त किसी का इंतजार नही करता"*
🙏 *सुप्रभात*🙏
****
🌹🌿🍁🌿🌹
*मनुष्य का अमूल्य धन*
*उसका व्यवहार है,*
*इस धन से बड़कर*
*संसार में कोई और धन नहीं।*
*पैसा आता है चला जाता है,*
*पैसा आपके हाँथ में नहीं है*
*पर व्यवहार आपके हांथों में हैं*
*व्यवहारकुशल बने रहिये,*
*सदैव प्रसन्न रहें।*l
🌹☘आपका हर पल सुंदर हो☘
****
👍🏻 *सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगर,*
*तो सीखिए गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए...!!!*...🙏🙏
****
💐🌴आज का विचार🌴💐
-----------------
*झूला जितना पीछे जाता*
*है, ठीक उसी के बराबर*
*उतना ही आगे भी आता*
*है।*
🏂 *इसी तरह सुख और दुख*
*दोनों ही जीवन में बराबर*
*आते और जाते हैं ।*
🏂 *जिन्दगी का झूला अगर*
*पीछे जाए तो डरिए मत,*
*वह आगे भी आएगा ।*
💐🌹🙏सुप्रभात🙏🌹💐
🙏🙏*Good morning*🙏🙏
****
*"लोग"*
*आपसे नहीं*
*आपकी स्थिति*
*से 🤝हाथ मिलाते हैं*
यही जीवन का कड़वा सत्य है
*GOOD MORNING*
🙏🙏
****
*"घमंड की बीमारी*
*'शराब' जैसी है साहब,*
*खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है...!!"*
..✍ *ज़िंदगी में कम से कम,*
*एक दोस्त "काँच" जैसे और एक दोस्त "परछाईं" जैसे रखो, क्योंकि*
*"काँच" कभी झूठ नहीं बोलता और "परछाईं" कभी साथ नहीं छोड़ती*...✍
🌺🌺🙏शुप्रभात🙏🌺🌺
****
*उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी*
*कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे*
****
*जो हमें समझ ही न सका उसे पूरा हक है,, हमें अच्छा बुरा कहने का ...!!*
🙏🏼
*क्योंकि जो हमे जान लेता है,, वो हम पर जान देता है....!*
😊
*Good morning*
🙏🏻💐
****
*मुझे पता नही*
*पाप और पुण्य क्या है !*
*बस इतना पता है*
*जिस कार्य से किसी का*
*दिल दु:खे वो पाप*
*और*
*किसी के चेहरे पे*
*हंसी आये वो पुण्य*
*GOOD MORNING*
*HV A NICE DAY*
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
****
✌🏽 *दो बातों की गिनती* *करना छोड़ दिजिये....*
*खुद का दु:ख...*😞
*और दुसरे का सुख....*😃
*ज़िन्दगी आसान हो जाएगी...*
*सुप्रभात*
🌹🙏🏽🙏🏽🌹
****
*🙏🏻Morning Twitt🙏🏻*
*बोली बता देती है इंसान कैसा है ।*
*बहस बता देती है ज्ञान कैसा है।*
*घमण्ड बता देता है कितना पैसा है ।*
*संस्कार बता देते है परिवार कैसा है ॥*
*भरोसा करते वक्त*
*होशियार रहिये...*
*क्योंकि*
*फिटकरी और मिश्री*
*एक जैसे ही नजर आते हैं.*
*🙏🏻Good Morning🙏🏻*
*_Have A Nice Day_*
****
*🙏🏻Morning Twitt🙏🏻*
*गंदगी देखने वालों की,*
*'नज़रों में होती है..'*
*वरना कचरा चुनने वालों को तो,*
*"उसमें भी रोटी नज़र आती है.."*
*🙏🏻Good Morning🙏🏻*
*_Have A Nice Day_*
****
*बडी बडी बातें करने वाले तो बातों में ही रह जाते हैं...*
*और*
*वहीं हल्का सा मुस्कुराने वाले बहुत कुछ कह जाते हैं...||*
****
*आग लगाने वालों को*
*कहाँ खबर ...*
*रूख हवाओं ने बदला तो*
*खाक वो भी होगें ...*
****
*जरा सी जिन्दगी में, व्यवधान बहुत हैं,*
*तमाशा देखने को यहाँ, इन्सान बहुत हैं !!*
*खुद ही बनाते हैं हम, पेचीदा जिंदगी को,*
*वर्ना तो जीने के नुस्खे, आसान बहुत हैं !!*
🙏🏻 *सुप्रभात*🙏🏻
****
*फितरत किसी की*
*ना आजमाया कर ऐ जिंदगी*
*हर शख्स अपनी हद में*
*बेहद लाजवाब होता है*..
****
*💖फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती...💖⚡😘*
..
****
*"मुश्किल वक्त"*
*दुनिया का सबसे बड़ा*
*जादूगर है..!!*
*जो एक पल में...*
*आपके चाहने वालों के*
*चेहरे से नकाब हटा*
*देता है..!!*
🌹 *शुप्रभात 🌹
*🙏🏻आपका दिन शुभ हो*🙏🏻
****
*“पैसा” मानव इतिहास की*
*सबसे खराब खोज है!*
*लेकिन…*
*मनुष्य के ‘चरित्र” को*
*परखने की सबसे*
*विश्वसनीय सामग्री है…!*.
सुप्रभात*
****
शब्द शब्द में, ब्रह्म हो,
शब्द शब्द में,सार!
शब्द, सदा ऐसे कहो,
जिनसे, उपजे प्यार!
🌞सुप्रभात🌞
🌱🌱
****
ये सब तो आजकल के चोचले है..
हमारे बचपन मे तो पिताजी किसी father's day के मोहताज नहीं होते थे..
जब मन किया, बेल्ट निकाल कर याद दिला देते थे..कि बाप कौन है
😂😂😂😂
****
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है, कि *ब्यूटीपार्लर* का हिन्दी नाम~
..
..
..
..
*महिला गैरेज* होता है..??{जहाँ पर खटारा गाड़ी जाती है और नयी होकर आती हैं}
😝🤑😆🤣🤓🤣😜🤣🤓😆😂😂
****
टमाटर क्या भाव ..??
10 रुपये किलो,लेकिन आप लेते तो हो नही रोज़ भाव पूछते हो बस..!!
.
.
.
लेना भी नही है बे,
जब 100 रुपये किलो हो जाएगा तब सरकार को कोसेंगे..!!
😁😁😆😆
****
बड़ा कलयुग आ गया है...
.
जिस दोस्त की शादी में
जी-जान से नाचे थे।
.
.
वो नालायक अपनी बीवी को
एलबम दिखाते हुए बोला...
शराबी हैं साले"।। 😜😭😝😭😂😜😝😣"
****
*क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते है.!*
*शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुआ है.!*
*इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिये।*
_*🙏🌹शुप्रभात🌹🙏*_
****
🌷🌷🌷🌿🌿
*❝कभी कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं..! एक तो रास्ते की रुकावटों का पता चलता है..! और दूसरा संभालने वाले हाथ किसके हैं..! ये भी पता चलता है..!❞*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""*
*"" सुप्रभात""*🙏
****
*साधारण सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण
☔बारिश में हज़म हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए ।☔
यह कोई बोलने या समझाने की बात नहीं है :-
अब यह देखिये कि.......
अब देखिए पचने में सबसे हल्का पानी होता है, लोग कहते भी हैं कि प्रतिदिन 8 से 9 गिलास पानी रोज पीना चाहिए, 💦
अब साधारण सा गणित यह है कि....
पानी पर अगर तेल डालो तो वो तैरता है
मतलब तेल पानी से भी हल्का है !!
सही न🤔
अब तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते है !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के !!यह भी सही है न...🤭
इसका मतलब ये हुआ की पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए !!
तो
बारिश में ख़ूब पकोड़े खाएं !!
बेफिक्री से,कोई चिंता की बात नहीं।
डॉक्टर इस साधारण से गणित को नही समझते।
😊😝😄😆😝
****
*आज से बेहतर कुछ नहीं*
*क्योंकि*
*कल कभी आता नहीं और*
*आज कभी जाता नहीं।*
*आपका दिन शुभ हो*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏Good Morning 👏🏻
****
❥━━❥ ❥━━❥ ❥━━❥ ❥━━❥
*जितना बडा सपना होगा*
*उतनी बडी तकलीफें होगी*
*और जितनी बडी*
*तकलीफें होगी उतनी* *बडी*
*कामयाबी होगी*
✍🏼🐾 🐩🐾✍🏼
*कर्म करो तो फल मिलता है,*
*आज नहीं तो कल* *मिलता है।*
*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*
*उतना मीठा जल मिलता है ।*
*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*
*जीवन से ही हल मिलता है।*
¸.•*""*•.¸
🌹🎁🌹🎁🌹
*"सदा मुस्कुराते रहिये"*
�🌹Good morning🌹
****
*जिन्दगीं को देखने का*
*सबका*
*अपना अपना नजरिया होता है*
*कुछ लोग भावना में ही*
*दिल की बात कह देते है,*
*और...*
*कुछ लोग गीता पर हाथ*
*रख कर भी सच नहीं बोलते*
🌹 GOOD MORNING 🌹
****
💐💐💐💐💐💐💐
*✒ज़िंदगी उसी को आज़माती है*
*जो हर मोड़ पर चलना जानता है....!!*
*कुछ "पाकर" तो हर कोई मुस्कुराता है,*
*ज़िंदगी शायद उनकी ही होती है जो बहुत कुछ "खोकर" भी मुस्कुराना जानता है..*
💐💐 💐💐💐
🍁🍀 *शुुभ प्रभात* 🍀🍁
💐💐💐💐💐
****
*कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं*,
*कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं*,
*कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है*,
*पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।*
😉😊🤗*सुप्रभात *🤗😊😉
****
*🌺🌺🌺🌺*
☘☘🌹☘☘🌹☘☘🌹
*बड़े लोगों को अपना जरूर बनाओ,लेकिन छोटे लोगों को भी अपनाओ।*
*क्योंकि.....*
*अंतिम समय वही कन्धा देते है।*
*बड़े लोग तो कार से सीधे श्मशान घाट पहुँच जाते है।*
*जहाँ अपनो की याद न आए वो तन्हाई किस काम की,*
*बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,*
*बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,*
*पर जहाँ से अपने ना दिखे*
*वो ऊंचाई किस काम की..*
☘☘🌹☘☘🌹☘☘🌹
*🌺आपका दिन good हो🌺*
*🌹🙏🙏🌹*
***
*झूठ में आकर्षण होता है,*
*पर*
*स्थिरता "सत्य" में ही होती है.*
🌹Good morning 🌹
****
🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼
*"घमंड की बीमारी*
*'शराब' जैसी है साहब,*
*खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है...!!"*
🌿🌻🌿🌻 *सुप्रभात* 🌿🌻🌿🌻
***
मरीज - डॉक्टर साब जब मै सोता हूँ तो
मेरे सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं
डॉक्टर : ये दवा लो सोने से पहले खा लेना
मरीज : कल से खाऊंगा सर
आज उनका फाइनल है
😳😳😳😜😜😜
****
भिखारी – दे दे बाबा,
संता – नहीं है,
मेरे पास कुछ नहीं है,
भिखारी – 5 रुपये का सवाल है बाबा,
संता – हाँ पूछो,
क्या पता मुझे आता हो 😝😛😛😛😛😛
भिखारी बेहोश
****
👉✏जरा हस कर देखो,
बहुत आएंगे रुलाने वाले🎭🅿
****
*जीत_लेते हैं हम मोहब्बत से गैरोंका भी दिल,*
*पर ये_हुनर जाने क्यों, अपनोंपर चलता ही नहीं...*
****
ये दुनिया का रिवाज़ भी कुछ अजीब हैं
जो वफादार होता हैं, उसी के साथ धोखा होता हैं
😰😰
****
*प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,*
*चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में...*
*सुप्रभात*
*🙏Good morning🙏*
****
🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇
_*👉बहुत सुन्दर शब्द जो एक मन्दिर के दरवाज़े पर लिखे थे :*_
_*यार से ऐसी यारी रख*_
_*दुःख में भागीदारी रख,*_
_*चाहे लोग कहे कुछ भी*_
_*तू तो जिम्मेदारी रख,*_
_*वक्त पड़े काम आने का*_
_*पहले अपनी बारी रख,*_
_*मुसीबते तो आएगी*_
_*पूरी अब तैयारी रख,*_
_*कामयाबी मिले ना मिले*_
_*जंग हौंसलों की जारी रख,*_
_*बोझ लगेंगे सब हल्के*_
_*मन को मत भारी रख,*_
_*मन जीता तो जग जीता*_
_*कायम अपनी खुद्दारी रख.*_
_*🌹🙏🙏सुप्रभात🙏🙏🌹_
****
*ये किताबी नहीं, जीवन का गणित है ...साहेब ,*
*यहाँ दो में से एक गया तो... कुछ नहीं बचता।*
*चाहे जीवन साथी हो या दोस्त बस. सब शुन्य हो जाता है ,* 💐 Good Morning💐
****
*नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं,*
*उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।*
*☝🏻और…*
*जो चीज आप को, “CHALLENGE” करती है,*
*वही आपको “CHANGE” कर सकती है।*
*सदा मुस्कुराते रहिये*
*🌹🙏🏻सुप्रभात🙏🏻🌹*
****
🙏🏻शुभ रात्रि🙏🏻
🚩महादेव🚩
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान*
*हर कोई, उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है*
****
**
*गलत को गलत कहने की क्षमता अगर आपके अंदर में नहीं हैं।*
*तो आपकी सभी प्रतिभा व्यर्थ हैं....*
*good morning *
🌅 सुप्रभात 🙏🏼 💐
****
*सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है, कितनी भी पुरानी हो जाए, फिर भी शब्द नहीं बदलते।*
*विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,*
*लेकिन,*
*संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !*
*आप का दिन शुभ*
*जीवन सुखी और*
*समय अनुकूल हो।*
🙏🌻🌹 *Good Morning* 🌹🌻🙏
****
😡😡 *अभिमान और नम्रता* 😃😃
*एक बार नदी को अपने पानी के*
*प्रचंड प्रवाह पर घमंड हो गया*
*नदी को लगा कि ...*
*मुझमें इतनी ताकत है कि मैं*
*पहाड़, मकान, पेड़, पशु, मानव आदि*
*सभी को बहाकर ले जा सकती हूँ*
एक दिन नदी ने बड़े गर्वीले अंदाज में
समुद्र से कहा ~ बताओ !
मैं तुम्हारे लिए क्या-क्या लाऊँ ?
मकान, पशु, मानव, वृक्ष
जो तुम चाहो, उसे ...
मैं जड़ से उखाड़कर ला सकती हूँ.
*समुद्र समझ गया कि ...*
*नदी को अहंकार हो गया है*
*उसने नदी से कहा ~*
*यदि तुम मेरे लिए*
*कुछ लाना ही चाहती हो, तो ...*
*थोड़ी सी घास उखाड़कर ले आओ.*
नदी ने कहा ~ बस ... इतनी सी बात.
अभी लेकर आती हूँ.
*नदी ने अपने जल का पूरा जोर लगाया*
*पर ... घास नहीं उखड़ी*
*नदी ने कई बार जोर लगाया*, लेकिन ...
*असफलता ही हाथ लगी*
आखिर नदी हारकर ...
समुद्र के पास पहुँची और बोली ~
मैं वृक्ष, मकान, पहाड़ आदि तो
उखाड़कर ला सकती हूँ. मगर
जब भी घास को उखाड़ने के लिए
जोर लगाती हूँ, तो वह नीचे की ओर
झुक जाती है और मैं खाली हाथ
ऊपर से गुजर जाती हूँ.
*समुद्र ने नदी की पूरी बात ध्यान से सुनी*
*और मुस्कुराते हुए बोला ~*
*जो पहाड़ और वृक्ष जैसे*
*कठोर होते हैं,*
👉 *वे आसानी से उखड़ जाते हैं.*
किन्तु ...
*घास जैसी विनम्रता*
*जिसने सीख ली हो,*
*उसे प्रचंड आँधी-तूफान या*
*प्रचंड वेग भी नहीं उखाड़ सकता*
🏂 🚣♀ 🏄 🚣 ⛷
*जीवन में खुशी का अर्थ*
*लड़ाइयाँ लड़ना नहीं*,
... बल्कि ...
*उन से बचना है*
*कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी*
*अपने आप में एक जीत है*
... क्योकि ...
*अभिमान* ~ *फरिश्तों को भी*
*शैतान बना देता है,*
... और ...
*नम्रता ~ साधारण व्यक्ति को भी*
*फ़रिश्ता बना देती है*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
****
रंग से गोरी न थी ..😊
लेकिन सुन्दर थी..😊
बहुत ऊँची न थी...😊
लेकिन मेरे लिए perfect थी...😘
प्रेम देने वाली न सही...😊
मेरे कदमो से कदम मिलाती थी...😊
मंदिर - मस्जिद आने से इनकार करती थी....😊
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी....😍
कही भी जाओ मेरे लिए रुक जाती थी....😉
वो
जैसी भी थी
मेरी चप्पल थी.. 😂
पता नहीं कौन उठाकर ले गया साला 😄😞😞 एकदम नयी चप्पल थी।
****
पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो 😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया
छपाक, पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅 ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं, फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी nighty में😁😅
Don‘t underestimated power of drinking man 😂😂😂😂😂😂😂
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर😇🤣😂😍😂😂😂😂
हंसते रहो और हंसाते रहो ।
🙏🙏😂
****
*💦💕में चीज़ महंगी और महान बेचता हुँ....*
*लेाग ईमान बेचते हैं और मैं मुसकान बेचता हूँ...*💕💦
****
वो भाई ही होता है-
जो मन भर आने पर भी आंखों को न बहने दे।
वो भाई ही होता है-
जो दर्द बहन को अकेले न सहने दे।।
वो भाई ही होता है-
जो अनायास कह दे "मैं हूं ना"।
वो भाई ही होता है-
जो छोटी सी खुशी को भी कर दे दूना।।
वो भाई ही होता है-
जो खबर बहन की रखे पल-पल की।
वो भाई ही होता है-
जिसके रहते चिंता न हो कल की।।
वो भाई ही होता है-
जो बात-बात पर टोके, झिड़के,डांटे-डपटे।
वो भाई ही होता है-
जो प्यार करे औरों से कुछ हटके।।
वो भाई ही होता है-
जो मरते दम तक साथ निभाता है।
वो भाई ही होता है-
जो सूत की इक डोरी पर अपनी जान लुटाता है।।
वो भाई ही होता है-
जो पिता और मित्र का मिला जुला रूप है।
वो भाई ही होता है-
जिसके साये में फी़की पड़ती हर धूप है।।
वो भाई ही होता है-
जो बचपन में लड़ता और झगड़ता है।
वो भाई ही होता है-
जो मुट्ठी में चुपके से रुपए रखता है।।
वो भाई ही होता है-
जिससे भाई-दूज और राखी सजते हैं।
वो भाई ही होते हैं-
जो बहन के घर जा कर भात भरते हैं।।
वो भाई ही होता है-
जो प्यारी सी भाभी लाता है।
वो भाई ही होता है-
जो चन्दन सा घर महकाता है।।
वो भाई ही होता है-
जिसके दम पर बहन निडर, निश्चिंत इतरती फिरती है।
वो भाई ही होता है-
जिसके कारण वंश-परंपरा आगे बढ़ती है।।
वो भाई ही होता है-
जिससे मैके का विस्तार है।
वो भाई ही होता है-
जो बहन के अभियान का आधार है।।
सबसे सुंदर,सुदृढ़,सुदीर्घ रिश्ता है संसार का।
कोई विकल्प कभी न मिलेगा भाई-बहन के प्यार का।।
****
*जिन्होंने आपका "संघर्ष" देखा है....*
*सिर्फ वही आपकी*
*"कामयाबी" की*
*कीमत जानते है..!!*
*बाकि के लिए आप केवल*
*"भाग्यशाली" व्यक्ति हैं..!!*
*🙏🙏शुप्रभात🙏🙏*
****
🌹🌹🌹🥀🥀🥀🌹🌹🌹
*शब्दों का वजन तो बोलने वाले*
*के भाव पर आधारित है*
*एक शब्द मन को दुखी कर जाता है*
*और दूसरा मन को खुश कर जाता है*
*क्योकि हमारी वाणी ही हमारे व्यक्तिव*
*और आचरण का परिचय कराती है..*
🇮🇳🌻🙏🏻 *शुप्रभात* 🙏🏻🌻🇮🇳
💐 *आपका दिन good हो* 💐
****
*दर्द आँखों से निकला, तो सब ने कहा कायर है ये*
*दर्द अल्फ़ाज़ में क्या ढला, सबने कहा शायर है ये*
****
*लोग जल जाते हैं मेरी मुस्कान पर क्योंकि*
*मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की*
*जिंदगी से जो मिला कबूल किया*
*किसी चीज की फरमाइश नहीं की*
*मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि*
*जीने के अलग है अंदाज मेरे*
*जब जहां जो मिला अपना लिया*
*ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की।*
*माना कि औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,*
*पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने*
💞 *शुप्रभात*💞
🌹 *आपका दिन good हो*🌹
****
*जो सम्मान से कभी गर्वित नहीं होते,*
*अपमान से क्रोधित नहीं होते,*
*और..*
*क्रोधित होकर भी जो कभी*
*कठोर नहीं बोलते,*
*वास्तव में वे ही “श्रेष्ठ” होते हैं.*
*🥀 शुप्रभात 🥀*
****
*जीवन का सत्य*
*दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है, कि "नाराजगी" जाहिर कर दो ।*
*जहाँ दूसरों को "समझाना" कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है ।*
*"खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि "उम्मीद" अपने आप से रखो, किसी और से नहीं..!*
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
*☝1 aadmi कहते हैं :-*
*इस संसार में, हर किसी को,*
*अपने "ज्ञान" का "घमंड" हैं…*
*परन्तु…*
*किसी को भी अपने …*
*"घमंड" का "ज्ञान" नहीं हैं !*
*good morning* 🙏🙏
🌹💐🌷🥀🌸🌼🌻🌞
****
*मै भले ही वो काम नहीं*
*करता, जिससे भगवान*
*मिले.....*
*पर वो काम जरुर करता*
*हूँ जिससे दुआ मिले ।*
*इन्सानियत दिल में होती*
*है, हैसियत में नहीं.....*
*ऊपर वाला केवल 'कर्म'*
*देखता है वसीयत नहीं !!!*
*🙏🏻🌹good morning 🌹🙏🏻*
****
*जिम्मेदारियां भी खुब इम्तिहान लेती है*
*जो निभाता है उसी को परेशान करती है*
🌻🌞🌻शुप्रभात 🌻🌞🌻
****
प्रिय मानसून,
ज्यादा रोमांटिक होने की जरूरत नहीं है
हमारे पास ऐसी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जो शिफोन की साड़ी पहनकर बारिश में डान्स करती हो
हमारे पास बीवियाँ है ,
जो बारिश होने पर जब हम ऐसी ठंड़ मे भीगे हुए घर आते हैं
तो वो दौड़कर हमारे पास आती है
.
.
.
.
.
और चिल्ला कर बोलती है
*गेट पर ही रुक जाओ*
*अंदर मत आना सारा घर गन्दा हो जायेगा*
*फिर तुम ही पोंछा लगाना.....*
😬😡🤨😷😜
➖➖➖➖➖➖➖
****
🍃 *यदि हर कोई आप से खुश है*
*तो ये निश्चित है कि आपने जीवन*
*में बहुत से समझौते किये हैं...*
*और*
*यदि आप सबसे खुश हैं*
*तो ये निश्चित है कि आपने लोगों*
*की बहुत सी ग़लतियों*
*को नज़रअंदाज़ किया है।*
🍇🍒 🌻 *सुप्रभात* 🌻🍇🍒 🌷 *आपका दिन good हो* 🌷 💐💐💐💐💐
****
*कुछ ख्वाहिशों का.........*
*अधूरा रहना ही ठीक है,*
*जिन्दगी जीने की ..........*
*चाहत तो बनी रहती है....*
🙏🏻🙏🏻 *सुप्रभात*🙏🏻🙏🏻
****
एक आदमी ने अपनी धर्मपत्नी को एक दिन शाम को फ़ोन कर के कहा कि आज खाना मत बनाना ,में आज खाना पैक करवा कर ला रहा हूं। रात को घर गया पत्नी ने पूछा ...
😁 खाना कहाँ से पैक करवाया ?
पति :- Second Wife Se ! 😊
पत्नी 😡 दे लात-दे घूंसे, पति जी ICU में और सेकेंड वाइफ की फ़ोटो देखे :-👇
****
*हर पल मुस्कुराओ,* *बड़ी* *“खास”*😆
*है जिंदगी…!*
*क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”*
*है जिंदगी… !*
*ना शिकायत करो .ना कभी*
*उदास हो.*
*जिंदा दिल से जीने का “अहसास”*
*है जिंदगी…..!!*
*🌹शुप्रभात 🌹*. ❤
****
*अजीब मिठास है उस गरीब इंसान के खून में भी साहब, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है।*
।। में और मेरा एहसास ।।
🌞🌞आपका दिन"good हो🌞🌞
*🌹🌹🌹🌹*
🙏🙏दिल से नमन🙏🙏
****
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
*भरोसा खुद पर रखो*
*तो ताकत बन जाती है*
*और दूसरों पर रखो तो*
*कमजोरी बन जाती है…!*
*आप कब सही थे...*
*इसे कोई याद नहीं रखता।*
*लेकिन आप कब गलत थे...*
*इसे सब याद रखते हैं।*
*पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है"*
*"जिसको समस्या न हो"*
*"और"*
*"पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है"*
*"जिसका कोई समाधान न हो...*
*मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।*
*💞Good Morning💞*. ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
****
*आसान नही है उस शख्स को समझना,*
*जो जानता सबकुछ है .....*
*पर बोलता कुछ नही..!!*. 🙂Good morning🙂
****
*दिन की सुरुआत इस तरह करनी चाहिए जिसमे दुसरो की भलाई और खुसी हो।*
।। में और मेरा एहसास ।।
🌞🌞Good morning 🌞🌞
*🌹🌹🌹🌹*
🙏🙏दिल से नमन🙏🙏
****
*मोमबती के अंदर पिरोया गया*
*धागा मोमबती से पूछता है.. ..*
"" *जब मैं जलता हूं तो तू क्युं*
*पिघलती (रोती) है ।*
*मोमबती ने सुंदर जवाब*
*दिया ....*
*कहा कि-----*
*जब किसी को दिल के अंदर*
*जगह दी हो और वो ही छोड़के*
*चला जाये तो रोना तो आयेगा* ही...*
🐾स्नेह वंदन 👣
😊🍀🙏शुप्रभात🙏🍀
🌹 *GOOD MORNING* 🌹
🌹🙏🙏🙏🌹
****
कोशिश न करें सबको खुश रखने की
कुछ लोगों की नाराजगी भी जरूरी है
चर्चा में बने रहने के लिए..
🙏 सुप्रभात🙏
🌿आप का दिन good हो🌿
****
जनसंख्या नियंत्रण का जो काम सरकार नहीं कर सकी ,
वो काम आज प्राइवेट स्कूलों की फीस ने कर दिखाया है।
😂😂😂✌🏻😬😬😕😕
****
💢💢💢💢💢💢💢
*सम्मान हमारे व्यक्तित्व का सबसे अहम् अंश है..... ये एक निवेश की तरह है..!*
*जितना हम दूसरो को देते है वो हमें ब्याज सहित वापस* *मिलता है..!!*
💢 *सुप्रभात* 💢
****
🐴 गधा: मेरा मालीक मुझे
बहुत पीटता है
🐕 कुत्ता: तुम भाग क्यो नही
जाते
🐴 गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई 📖 नही
करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे 🐴 से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं
नया हे जल्दि आगे भेजो
😝😛😜😝😛❓❓
💯💯 😝😁😂😜
****
🌿🍁GOOD MORNING🍁🌿
*अच्छा इँसान मतलबी नही होता,*
*बस दूर हो जाता हैं*
*उन लोगो से*
*जिन्हें उसकी कदर*
*नही होती.....!!*
🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷
****
●●▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●●
*"सफल"*
*व्यक्ति कोई अलग काम नही करते,*
*वो बस*
*"अलग तरीके" से*
*काम करते है.!*
●▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
Good morning.. good day...
****
🤔बच्चा – माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है,
माँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था ,
माँ – कहाँ है गरीब,
बच्चा – वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है…
😂😂😂😂😂😂
****
चीन में जब
बच्चा पैदा होता है…
तो वो बाप या माँ पर नहीं…
पूरे चीन पर जाता है
😛😛😛😛😛
इसे कहते है…
देशभक्ति
😜😜
****
*उनके कर्जदार और वफादार रहिये*
*जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!*
*क्योकि*
*"अंजाम की ख़बर तो*
*कर्ण को भी थी. . .*
*पर बात दोस्ती निभाने की थी।"*
*☀☀Good Morning☀☀*
****
हेलमेट और पत्नी👸 दोनों का स्वभाव
एक जैसा होता है .....
.
सिर पर बिठाकर रखो तो
जान बची रहेगी....
😜😜😜😂😂😂😜😜😜
****
🍃 *जिंदगी*
*में सबसे ज्यादा दर्द*
*दिल टूटने पर नहीं*
*यकीन टूटने पर होता है!!!!!* 🍃
[ *अंधेरे मे जब हम दीया हाथ मे लेकर चलते है तो हमे यह भ्रम रहता है कि हम दीये को लेकर चल रहे है....*
*जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है दीया हमे लेकर चल रहा होता है ।*
।। 🙏🏻 *सुप्रभात * 🙏🏻 ।।
****
*ह्रदय कैसे चल रहा है, यह तो डाक्टर बता देंगे,*
*परन्तु*
*ह्रदय में क्या चल रहा है, यह तो स्वयं को ही देखना है।* जय जिनेन्द्र जी
🙏🏻🌹 ** 🌹🙏🏻
****
*रिश्ते मन से बनते है बातों से नही,*
*कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते*
*और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है ...*
🌹🌿🌹🌿🌹🌿
*प्यारी-सी सुबह का प्यारा-सा प्रणाम*
*🙏🏻😊सुप्रभात😊🙏🏻*
****
*माँ बाप के साथ*
*तुम्हारा सुलूक*
*एक ऐसी कहानी है जिसे लिखते तो तुम हो*
*लेकिन*
*तुम्हारी औलाद तुम्हे पढ़कर सुनाती है।_*
🍒🙏Good morning 🙏🍒
****
*एक सुकून की तलाश में, जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं*...
*और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने जिंदगी संभाल ली*...!!
*🙏सुप्रभात🙏*
****
*सच्चाई और अच्छाई की*
*तलाश में चाहे पुरी दुनिया*
*घूम लो…*
*अगर वह खुद में नहीं*
*तो कही भी नहीं….*
💐💐Good Morning 💐💐
****
*ऊंचाई चौखटों की*
*ला
ख बढ़ा लीजिये,*
*"कद तो अच्छे व्यवहार से ही बढ़ता है।*
🙏 Good Morning 🙏
****
*એ દોસ્ત ભાર એવો આપજે કે*
*હું ઝુકી ના શકું...*
*અને*
*સાથ એવો આપજે કે હું મુકી ના શકુ...*
*કોઈ એ મને પુછ્યું શું કર્યું આજ સુધી ???*
*મે હસીને જવાબ આપ્યો વ્હાલા*
*બઘું જ કર્યું છે પણ કોઈ ની સાથે*
*દગો નથી કર્યો...*
*🌹શુભ સવાર*🌹
🙏🏻
****
देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम :
"जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,
तेरे हर मर्ज की दवा वही है।"
दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब...
ये वो हक़ीम हैं
जो अल्फ़ाज़ से इलाज कर दिया करते हैं।
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त...
कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वो दोस्त ही हैं जो
आपकी खैरियत पूछते हैं.....
****
✍ *જીવન ની એક સાચી હકીકત છે.*
*જેના માં ખોટ ખાવાની*
*તાકાત હોય ને*
*એ જ નફો કરી શકે..*
*પછી એ ધંધો હોય કે સબંધ...*
*"મારુ ને તારુ" કરનાર લોકો,*
*અસ્તિત્વ હારી ગયા...*
*અને,*
*"જતુ" કરનાર લોકો જ,*
*દુનિયા જીતી ગયા....!!*
💞 Good Morning 💞
****
✳कदम रुक गए जब पहुंचे
हम रिश्तों के बाज़ार में...
✳बिक रहे थे रिश्ते
खुले आम व्यापार में..
✳कांपते होठों से मैंने पूँछा,
"क्या भाव है भाई
इन रिश्तों का..?"
✳ दुकानदार बोला:
✳ "कौन सा लोगे..?
✳ बेटे का ..या बाप का..?
✳ बहिन का..या भाई का..?
✳ बोलो कौन सा चाहिए..?
✳ इंसानियत का..या प्रेम का..?
✳ माँ का..या विश्वास का..?
✳बाबूजी कुछ तो बोलो
कौन सा चाहिए
✳चुपचाप खड़े हो
कुछ बोलो तो सही...
✳मैंने डर कर पूँछ लिया
"दोस्त का.."
✳दुकानदार नम आँखों से बोला:
✳"संसार इसी रिश्ते
पर ही तो टिका है..."
✳माफ़ करना बाबूजी
ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
✳इसका कोई मोल
नहीं लगा पाओगे,
✳और जिस दिन
ये बिक जायेगा...
✳उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा
*सभी मित्रों को समर्पित*
♥♥♥♥
*✍सदुपदेश👇*
मैंने बचपन में एक बार मां से कहा:_
_मां कूड़ेवाला आया है,_
_मां ने जवाब दिया:- बेटा कूड़े वाले तो हम हैं, वो तो सफाई वाला है।_
*✍सदुपदेश👇*
_अपना “दर्द” सबको ना बताए,_
_क्योंकि सबके घर में “मरहम” नहीं होता।_
_मगर “नमक” हर एक के घर में होता है..!_
*✍सदुपदेश👇*
_दूसरों की छांव में खड़े रहकर हम अपनी परछाई खो देते हैं,_
_अपनी परछाई के लिये हमें धूप में खड़ा होना पड़ता है ..!!_
*✍सदुपदेश👇*
_लोग चले हैं जन्नत को पाने की खातिर...._
_बेखबरों को इतला कर दो कि मां घर पर ही है...._
*✍सदुपदेश👇*
_कूड़े के ढेर में फेंकी रोटीयां रोज ये बया करती है,_
_कि पेट भरते ही इंसान अपनी औकात भूल जाता है।।_
*✍सदुपदेश👇*
_क्यों हम भरोसा करें गैरो पर,_
_जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर...!_
*_✍सदुपदेश_👇*
_पता नहीं क्यों लोग रिश्ता छोड़ देते हैं मगर ज़िद नहीं छोड़ते !_
*✍ सदुपदेश👇*
*कटु सत्य,*
_ठंडी रोटी अक्सर उनके नसीब में होती है!_
_जो अपनों के लिए कमाई करके देरी से घर लोटते हैं।_
*✍सदुपदेश👇*
_समाज बारह लोगों का बना है-_
_चार सच्चे, चार कच्चे और चार लुच्चे।_
_हमें सबको स्वीकार करके आगे बढ़ते रहना है.!!_
*✍सदुपदेश👇*
*अनकहे अल्फाज़*
_वक्त का सितम देखिए जनाब औलाद कह रही है मुफ्त की रोटी खाता है बूढ़ा बाप.!!!_
****
*औरत की बेफिक्र चाल,*
*धक्-सी लगती है किसी को,*
*औरत की हँसी,*
*बेपरवाह-सी लगती है किसी को,*
*औरत का नाचना,*
*बेशर्म होना-सा लगता है किसी को,*
*औरत का बेरोक-टोक, यहाँ -वहाँ, आना-जाना,*
*स्वछन्द -सा लगता है किसी को,*
*औरत का प्रेम करना*,
*निर्लज्ज होना-सा लगता है किसी को,*
*औरत का सवाल करना,*
*हुकूमत के खिलाफ-सा लगता है किसी को!!*
*औरत,*
*तू समझती है न यह जाल!!*
〰➿➰➿〰
*लेकिन...,*
*औरत...,*
*तू चल अपनी चाल,*
*कि,नदी भी बहने लगे,*
*तेरे साथ-साथ!*
*तू ठठाकर हँस,*
*कि, बच्चे भी खिलखिलाने लगें,*
*तेरे साथ-साथ!*
*तू नाच,*
*कि, पेड़ भी झूमने लगें,*
*तेरे साथ-साथ!*
*तू नाप,धरती का कोना-कोना,*
*कि, दुनिया का नक्शा उतर आए,*
*तेरी हथेली पर!*
*तू कर प्रेम,*
*कि,अब लोग प्रेम करना भूलते जा रहे हैं!*
*तू कर हर वो सवाल,*
*जो तेरी आत्मा से बाहर निकलने को,*
*धक्का मार रहा हो!*
*तू उठा कलम,*
*और कर हस्ताक्षर...*
*अपने चरित्र प्रमाण पत्र पर,*
*कि, तेरे चरित्र प्रमाण पत्र पर,*
*अब किसी और के हस्ताक्षर,*
*अच्छे नहीं लगते.!!*
🍁🍁🍁
सभी महिलाओं को समर्पित.......♥♥
****
🤹🏻♀ एक चाट वाला था। जब भी उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती।
एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।
तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी भी देख ही लेते हैं। मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया।
मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि, आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से ?
और उसने जो जवाब दिया उसके जवाब को सुन कर मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।
वो चाट वाला मेरे से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा?
मैंने कहा हाँ, तो उस चाट वाले ने मेरे से कहा कि उस लाकर की चाबियां ही इस सवाल का जवाब है। हर लॉकर की दो चाबियां होती हैं। एक आपके पास होती है और एक मैनेजर के पास।
आपके पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली चाबी भाग्य है।
जब तक दोनों चाबियां नहीं लगती लाॅकर का ताला नहीं खुल सकता।
आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान।
अापको अपनी चाबी भी लगाते रहना चाहिये। पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाबी लगा दे । कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाबी लगा रहा हो और हम अपनी परिश्रम वाली चाबी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये।
This is a *Beautiful interpretation of Karma and Bhagya* 🙏
****
*उस व्यक्ति की शक्ति का*
*कोई मुकाबला नहीं,*
*जिसके पास शक्ति के साथ*
*सहनशक्ति भी हो.....*
*🌹🌹*
****
*जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर,*
*जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे*💖☝🏻🍁
****
*🌹याद ऐसा करो की कोई हद न हो*
*भरोसा इतना करो की शक न हो*
🍃💞🍃
*इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो*
*दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो!🌹*
****
एक *चूहा* एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था।
एक दिन *चूहे* ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक *चूहेदानी* थी।
ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर *कबूतर* को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?
निराश चूहा ये बात *मुर्गे* को बताने गया।
मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई.. ये मेरी समस्या नहीं है।
हताश चूहे ने बाड़े में जा कर *बकरे* को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।
उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई, जिस में एक ज़हरीला *साँप* फँस गया था।
अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस कसाई की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया।
तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने हकीम को बुलवाया। हकीम ने उसे *कबूतर* का सूप पिलाने की सलाह दी।
कबूतर अब पतीले में उबल रहा था।
खबर सुनकर उस कसाई के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन उसी *मुर्गे* को काटा गया।
कुछ दिनों बाद उस कसाई की पत्नी सही हो गयी, तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो *बकरे* को काटा गया।
*चूहा* अब दूर जा चुका था, बहुत दूर ……….!!!
**अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है, तो रुकिए और दुबारा सोचिये।**
**समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा समाज व पूरा देश खतरे में है।**
**अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये। स्वयं तक सीमित मत रहिये। सामाजिक बनिये।**
****
🌸🌸🌸🌸मन की सोच सुन्दर है तो सारा संसार 🏐सुंदर नजर आएगा 🌸🌸🌸🌸
जिंदगी में कभी भी अपने किसी भी हुनर पे घमंड मत करना. . . . . . . . . . . . . . . . .
💧💧💧🏳🏳🏳🏳🏳
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है
****
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!!
Happy New Year 2019
****
आप समस्त देश वासियों को नववर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएँ।आप सभी स्वस्थ रहें एवं नववर्ष आप सभी के लिए मंगलकारी रहे। #HappyNewYear2019
****
👉👍
तू दौड़ में अव्वल आये ये ज़रूरी नहीं,,
तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी ज़रूरी नहीं,,
ज़रूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना,,
ज़रूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना,,
ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,,
आज जो आगे हैं कल तेरे पीछे होंगे,,
बस तू चलना मत छोड़ना,,
बस तू लड़ना मत छोड़ना,,
👌,,,,,
****
नया सवेरा नयी किरण के साथ;
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर!
****
हर दर-ओ-दीवार पर
किस्से है बेटों के...
मगर घर के हर हिस्से को
महकाती है बेटियां !!
बेटे शायद अनजान रह जाएं
मां के पैरों की तकलीफ से..
बेवजह ही कभी कभी
बाबा के पैर दबाती है बेटियां !!
जरा सा प्यार चाहिए इनको
और कुछ भी हसरत नहीं..
लाख दौलत के अंबार लगा लो "इनायत"
सिर्फ अपने हिस्से का खाती है बेटियां !!
....
बेटियां 👌👌👌👌👍👍
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=tf_til&ad_type=product_link&tracking_id=mybargujar-21&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B07BKPMDD1&asins=B07BKPMDD1&linkId=292d893fc32c15399bda6308cf7b4515&show_border=false&link_opens_in_new_window=true&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff">
</iframe>
------
अगले कुछ महीने कृपया संतूर साबुन का प्रयोग ना करे ....
.
.
.
हो सकता है आपकी उम्र 18 वर्ष से कम लगने लगे
और मतदान अधिकारी आपको चॉकलेट दे कर बाहर निकाल दे...!!!
#एक एक वोट कीमती है ..!!😁😁😁
-----
सिक्योरटी गार्ड का इंटरव्यू :- अंग्रेजी आती है ??
.
.
गार्ड :- के बात ,चोर इंग्लैंड सु आसी के...
😂😅🤣😆😄😇
----
रामू ने एक लड़की को 4 बार प्रपोज किया, लेकिन लड़की नहीं मानी …
रामू :- देख एक बात last बार पूछनी है
लड़की :– क्या.... ?
रामू :– क्या तू चाहती है कि मेरा बेटा तेरी बेटी को छेड़े..?
लड़की :– नहीं, बिल्कुल नहीं...!!
रामू :– तो जल्दी हाँ कर दे, दोनों को भाई बहन बना देते हैं .
------
जब भी मैं हँसते हुए "phone" के तरफ देखता हूँ ...
तो घरवाले को लगता है "सेटिंग" का मैसेज है..!!
.
.
.
अब उनको कौन बताए "single" लोग "चुटकुले" पढकर ही खुश रहते है..!!
😝😝😝
😂😂😂😂😂😂 😊
----1
🤪😝😝😝🤪😝🤪😝
रात ने माच्छर कोणी पड़ण दय
अर् दिनमे कुल्फी , प्याजियां आरा।🍦🍦🎷🎷🌬🚶🏻♂🚶🏻♂🚶🏻♂
आच्छी रमाण होई है
😝😝😝😝😝😝
----
बा बोली लाडु खासी के ?
मै केयो हाँ
रण्डार ब्याह को कार्ड देगी😵😂🤣
समबाहु, विषमबाहु और समद्विबाहु त्रिभुज के नाम हैं या राक्षसों के!
😜😝😝😂
_________________________
स्कूल में जब पहली बार पता चला साइकोलॉजी की स्पेलिंग C से या S से नहीं बल्कि P से शुरू होती है,…..
कसम से उसी दिन से अंग्रेजी से भरोसा टूट सा गया था
😒😝😝😂
_________________________
एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती,
और
शाम को 5 बजे उतर जाती
.
.
.
.
MBA करके पागल हो गई थी
खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी..
😜😝😝😝
_________________________
कांटो भरे रास्ते पे कौन आपका साथ देगा…?
पति / पत्नी
भाई / बहन
प्रेमी / दोस्त – जी नहीं
याद रखना..
एकमात्र आपकी
‘चप्पल’ साथ देगी…!
हर बार emotional होने की जरूरत नही,
कभी Practically भी सोचा करो !!
😂😂😂😂😂
_________________________
एक सवाल मुझे बार बार कई सालों से परेशान कर रहा है कि
.
.
.
.
.
.
.
छोटी abcd
.
.
बड़ी ABCD
से कितने साल छोटी है ?
😰😥😝😝😝
_________________________
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
.
पप्पू – “20 !!!”
.
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है
😠😝😝😝😳
_________________________
” सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ”
.
.
पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा। ”
😜😝😝😝😝
_________________________
पत्नी (पति से) : Suppose करो… . . . .
अगर मैं आपकी सब बात समझूँ और सारी बातें मानूँ, तो…?
.
.
.
.
पति हँसते हँसते जमीन पर लोट-पोट हो जाता है . . .
और खुशी से चिल्लाता है: . . . .
साला मुझसे तो Suppose भी नहीं हो रहा।
😝😝😝😝😝
_________________________
देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
,
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
,
क्योंकि ”
,
अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या,
टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे 😜😜😂😂👍
😍Like तो बनता है बाॅस😍👍
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
☆अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।👇
😍 प्लीज पेज लाईक जरूर करे👉 Jokes Ke Diwane😜👍
चलो थोडा हँस भी ले
पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा -
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं
.
FM वाला - जी हाँ
.
पप्पू - क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है
.
FM वाला - जी हाँ
.
पप्पू - यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही है
.
FM वाला (गुस्से मैं) - हाँ भाई हाँ
.
पप्पू - हेलो पिंकी
अगर मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे
मैं ऊपर टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया
है
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा ह
.
FM वाला - बेहोश
😂😂😂😂😂😂😁😃
इसे कहेते है धमाका
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
अब अकेले - अकेले मत हसो आगे भेजो
😜😜😜🤣🤣😂😜🤣
-
पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,
(शीशे के सामने खड़ा होकर पति अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला-
“देखे मेरे एब्स....??"
पत्नी ने उत्तर दिया-
"जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने..ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या...??? ...फर्क सिर्फ इतना आया है कि, अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं....!!!"🤣😂
*मॉडर्न कविता*
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो
चलो देख लो वाट्सएप पहले
गुड माॅर्निंग से खाता खोलो
ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो
कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो
दूसरी है फेसबुक की बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किसको केक खिलाया
ट्विटर की है बात निराली
चार शब्द् में गाथा गाली
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो🤗
*मौहब्बत और मयकशी में हिसाब नहीं देखे जाते...*
*जहाँ दिल के नाते हो वहां "अदब ओ आदाब" नहीं देखें जाते...!!* 💐👏🏼😊
सोचने वाली बात है :
स्त्री सब सह लेती है..
और पुरुष उस स्त्री को सह लेता है..
तो ज्यादा महान कौन हुआ???
😁😀😅😂
एक मेंढक ज्योतिषी के पास गया और अपना भविष्य पूछा।
ज्योतिषी: एक सुन्दर लड़की मिलेगी और तेरा दिल ले लेगी।
मेंढक खुशी से उछलते हुए: कहां मिलेगी ?
ज्योतिषी: बायोलॉजी की लैब में। 😝😜😝😜😝😜😝😜😝
गुटखा खाने वालों में उच्च संस्कार होते है .
वे बड़े शांत और मौन रहते हैं .
थूक कर केवल तभी बोलते हैं
जब बोलने की कीमत गुटखे से अधिक हो.
वर्ना हू हा में जबाब देते हैं .
😜😳😀😀😀
अगर कोई व्यक्ति बात करने के पहले गुटका थूक रहा है तो✋
समझ जाइए वह बहुत ज्ञान की बात बतायेगा😂😁😂😁
एक शराबी मित्र का अपने दूसरे शराबी मित्र को भेजा गया
दिल छूने वाला संदेश
*मैं सत्य कि खोज में जा रहा हूँ*
*तुम नमकीन की व्यवस्था करो*😂😂
....
एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से
सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आँख खुल गयी।
पति- पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप।
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा
दिया था और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।
.....
रामबाण इलाज
सिर दर्द होता हो
बदन दर्द होता हो
आँखें दर्द करती हो
आलस आता हो,,,
इन सब बीमारियों का
रामबाण इलाज
अपने सिर पर सात बार
मोबाइल घूमा कर चौराहे पर फेंक दें ।
😂😂😂😂
----------------
एक व्यापारी अकबर के समय मे बिजनेस करता था।
महाराणा प्रताप से लडाई की वजह से अकबर कंगाल हो गया और व्यापारी से कुछ सहायता मांगी।
व्यापारी ने अपना सब धन अकबर को दे दिया।
तब अकबर ने उससे पुछा कि तुमने इतना धन कैसे कमाया, सच सच बताओ नहीं तो फांसी दे दुंगा।
व्यापारी बोला-जहांपनाह मैंने यह सारा धन कर चोरी और मिलावट से कमाया है।
यह सुनकर अकबर ने बीरबल से सलाह करके व्यापारी को घोडो के अस्तबल मे लीद साफ करने की सजा सुनाई।
व्यापारी वहां काम करने लगा।
दो साल बाद फिर अकबर लडाई मे कं
गाल हो गया तो बीरबल से पूछा अब धन की व्यवस्था कौन करेगा?
बीरबल ने कहा बादशाह उस व्यापारी से बात करने से समस्या का समाधान हो सकता है। तब अकबर ने फिर व्यापारी को बुलाकर अपनी परेशानी बताई तो व्यापारी ने फिर बहुत सारा धन अकबर को दे दिया।
अकबर ने पुछा तुम तो अस्तबल मे काम करते हो फिर तुम्हारे पास इतना धन कहां से आया सच सच बताओ नहीं तो सजा मिलेगी।
व्यापारी ने कहा यह धन मैने आप के आदमी जो घोडों की देखभाल करते है उन से यह कहकर रिश्वत लिया है कि घोडे आजकल लीद कम कर रहे है। मैं इसकी शिकायत बादशाह को करुगां क्योंकि तुम घोडो को पुरी खुराक नहीं देते हौ ओर पैसा खजाने से पूरा उठाते हो।
अकबर फिर नाराज हुआ और व्यापारी से कहा कि तुम कल से अस्तबल में काम नही करोगे। कल से तुम समुन्दर् के किनारे उसकी लहरे गिनो और मुझे बताऔ।
दो साल बाद
अकबर फिर लडाई में कंगाल।
चारो तरफ धन का अभाव।
किसी के पास धन नहीं।
बीरबल और अकबर का माथा काम करना बंद। अचानक बीरबल को व्यापारी की याद आई। बादशाह को कहा आखरी उम्मीद व्यापारी दिखता है आप की इजाजत हो तो बात करू।
बादशाह का गरूर काफुर बोला किस मुंह से बात करें दो बार सजा दे चुकें हैं।
दोस्तो व्यापारी ने फिर बादशाह को इतना धन दिया कि खजाना पूरा भर दिया।
बादशाह ने डरते हुऐ धन कमाने का तरीका पूछा तो व्यापारी ने बादशाह को धन्यवाद दिया और कहा इस बार धन विदेश से आया है क्योकि मैने उन सब को जो विदेश से आतें हैं आप का फरमान दिखाया कि जो कोई मेरे लहरे गिनने के काम में अपने नाव से बाधा करेगा बादशाह उसे सजा देंगें।
सब डर से धन देकर गये और जमा हो गया।
कहानी का सार
सरकार व्यापारी से ही चलती है
चाहे अकबर के जमाने की हो या आज की
इसलिये
व्यापारियों को तंग ना करे
😊😊
-------------------
😀: कोई जाकर इन सड़क पर बोर्ड लगाने वालों को समझाओ...
हर जगह लिखते है
'घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है'
बंदा गाड़ी और तेज़ चलाता है। पता नहीं कौन मिलने आया है ।
अगर लिखा जाए
'घर पर बीबी इंतजार कर रही है'
तो बन्दे की स्पीड खुद ब खुद कम हो जाएगी
😂😂😜😜
जन हित मैं जारी
--------------------------------
पिता बेटे को डॉक्टर बनाना चाहता था।
बेटा इतना मेधावी नहीं था कि NEET क्लियर कर लेता।
इसलिए दलालों से MBBS की सीट खरीदने का जुगाड़ किया ।
ज़मीन, जायदाद, ज़ेवर सब गिरवी रख के 35 लाख रूपये दलालों को दिए, लेकिन अफसोस वहाँ धोखा हो गया।
अब क्या करें...?
लड़के को तो डॉक्टर बनाना है कैसे भी...!!
फिर किसी तरह विदेश में लड़के का एडमीशन कराया गया, वहाँ लड़का चल नहीं पाया।
फेल होने लगा..
डिप्रेशन में रहने लगा।
रक्षाबंधन पर घर आया और घर में ही फांसी लगा ली।
सारे अरमान धराशायी.... रेत के महल की तरह ढह गए....
20 दिन बाद माँ-बाप और बहन ने भी कीटनाशक खा कर आत्म-हत्या कर ली।
अपने बेटे को डॉक्टर बनाने की झूठी महत्वाकांक्षा ने पूरा परिवार लील लिया।
माँ बाप अपने सपने, अपनी महत्वाकांक्षा अपने बच्चों से पूरी करना चाहते हैं ...
मैंने देखा कि कुछ माँ बाप अपने बच्चों को Topper बनाने के लिए इतना ज़्यादा अनर्गल दबाव डालते हैं
कि बच्चे का स्वाभाविक विकास ही रुक जाता है।
आधुनिक स्कूली शिक्षा बच्चे की Evaluation और Grading ऐसे करती है, जैसे सेब के बाग़ में सेब की खेती की जाती है।
पूरे देश के करोड़ों बच्चों को एक ही Syllabus पढ़ाया जा रहा है ..
For Example -
जंगल में सभी पशुओं को एकत्र कर सबका इम्तिहान लिया जा रहा है और पेड़ पर चढ़ने की क्षमता देख कर Rank निकाली जा रही है।
यह शिक्षा व्यवस्था, ये भूल जाती है कि इस प्रश्नपत्र में तो बेचारा हाथी का बच्चा फेल हो जाएगा और बन्दर First आ जाएगा।
अब पूरे जंगल में ये बात फैल गयी कि कामयाब वो है जो झट से पेड़ पर चढ़ जाए।
बाकी सबका जीवन व्यर्थ है।
इसलिए उन सब जानवरों के, जिनके बच्चे कूद के झटपट पेड़ पर न चढ़ पाए, उनके लिए कोचिंग Institute खुल गए, वहां पर बच्चों को पेड़ पर चढ़ना सिखाया जाता है।
चल पड़े हाथी, जिराफ, शेर और सांड़, भैंसे और समंदर की सब मछलियाँ चल पड़ीं अपने बच्चों के साथ, Coaching institute की ओर ........
हमारा बिटवा भी पेड़ पर चढ़ेगा और हमारा नाम रोशन करेगा।
हाथी के घर लड़का हुआ .......
तो उसने उसे गोद में ले के कहा- "हमरी जिन्दगी का एक ही मक़सद है कि हमार बिटवा पेड़ पर चढ़ेगा।"
और जब बिटवा पेड़ पर नहीं चढ़ पाया, तो हाथी ने सपरिवार ख़ुदकुशी कर ली।
अपने बच्चे को पहचानिए।
वो क्या है, ये जानिये।
हाथी है या शेर ,चीता, लकडबग्घा , जिराफ ऊँट है
या मछली , या फिर हंस , मोर या कोयल ?
क्या पता वो चींटी ही हो ?
और यदि चींटी है आपका बच्चा, तो हताश निराश न हों।
चींटी धरती का सबसे परिश्रमी जीव है और अपने खुद के वज़न की तुलना में एक हज़ार गुना ज्यादा वजन उठा सकती है।
इसलिए अपने बच्चों की क्षमता को परखें और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.... ना कि भेड़ चाल चलाते हुए उसे हतोत्साहित करें ......
SAVE HUMAN BEHAVIOR FIRST...
Parents love your kids as they are🙏🏻
"क्योंकि किसी को शहनाई बजाने पर भी भारत रत्न से नवाज़ा गया है"
--------------------------
भारतीय ने जॉब छोड़कर कनाडा के 1 बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समेन की नोकरी ज्वाइन की।
बॉस ने पूछा:- तुम्हे कुछ तज़ुर्बा है?
उसने कहा कि मैं भारत में डॉक्टर था
of my।पहले दिन उस भारतीय डॉक्टर ने पूरा मन लगाकर काम किया।
शाम के 6 बजे बॉस ने पूछा:- आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये?
भारतीय डॉक्टर ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया।
बॉस चौंककर बोले:- क्या मात्र 1 ही सेल।सामान्यत: यहाँ कार्य करने वाले हर सेल्समेन 20 से 30 सेल रोज़ाना करते हैं।
अच्छा ये बताओं तुमने कितने का सेल किया।
93300 पाउंड्स।
भारतीय डॉक्टर बोला।
क्या! लेकिन तुमने यह कैसे किया? आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा
।भारतीय डॉक्टर ने कहा:- 1 व्यक्ति आया और मैंने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा।
फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा।
फिर उसे मैंने 1 बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे।
फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा।
तब मैंने कहा कि इसके लिए 1 नाव की ज़रूरत पड़ेगी।
अतः मैं उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वालीस्कूनर बोट बेच दी।
जब उसने कहा कि यह बोट उसकी वोल्कस वेगन में नहीं आएगी।
तब मैं उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया और उसे बोट केरी करने के लिए नई डीलक्स 4 × 4 ब्लेज़र बेचीं।
और जब मैंने उसे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक़्त कहा रहोगे।
उसने कुछ प्लान नहीं किया था।
तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया।
और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 पाउण्ड की ग्रासरी और बियर के 2 केस भी लेगा।
अब बॉस 2 कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज़ में पूछने लगा:- *
तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया जो केवल 1 fish hook खरीदने आया था*?
"NO, SIR,"*वह तो केवल सरदर्द दूर करने की 1 टेबलेट लेने आया था।
मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है
*।बॉस:- तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था?
भारतीय डॉक्टर:- जी मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरथा घबराहट की मामूली शिकायत पर हम लोग, मरीजों से पैथोलॉजी, ईको, ईसीजी, टीएमटी,सी टी स्केन,एक्सरे, एम आर आई इत्यादि टेस्ट करवाते हैं।
बॉस:- तुम मेरी कुर्सी पर बेठो।
मैं इंडिया प्राइवेट हॉस्पिटल ज्वाईन करने जा रहा हूँ।😁😁😁😁😁😁😁😁😁😀😀
------------------
फेसबुक दुनियां की एक मात्र ऐसी जगह है,
जहां आप..
दूसरे की wife को भी like कर सकते हैं😀😀😜
-----------------
😄😄😜😜
एक दोस्त खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा दोस्त - ये क्या है?
पहला- लव लेटर है।
दूसरा- मगर ये तो खाली है।
पहला- आज कल बोलचाल बंद है।😜😝😃😄😂😂😂
---------------------
बीवियाँ फलों जैसी होती है ..
कोई आम जैसी मीठी
🍋🍋🍋🍋
तो कोई केले के पेड जैसी उंची 🍌🍌🍌🍌
कोई सेब जैसी लाल
🍎🍎🍎🍎
तो कोई स्ट्राबेरी जैसी रसभरी 🍓🍓🍓🍓🍓
कोई पपीते जैसी गर्म
🍈🍈🍈🍈
तो कोई मोसंबी जैसी खट्टी मीठी
🍊🍊🍊🍊
तो कोई अमरूद जैसी मसालेदार
🍏🍏🍏🍏🍏
कोई अंगूर जैसी नसीली
🍇🍇🍇🍇
प्रॉब्लम तो मर्दो में है ..
नालायकों को तो फ्रूट चाट चाहिए..
🍌🍈🍓🍉🍇🍒🍋🍊🍎🍏
😜😜😜😝😝😝☝😂
----------------------
आज हैप्पी वाइफ डे है
🌺हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करो।🐾
पत्नी के बिना ज़िन्दगी नहीं।
पूरी रामायण बीवियों की कहानी है
लक्ष्मन अपनी बीवी को घर पे छोड़ कर चला गया
रावण दुसरे की उठा के फस गया
सुग्रीव ने राम का साथ इसलिये दिया क्योंकि उसे अपनी बीवी बाली से वापिस चाहिये थी
हनुमान की अपनी थी ही नहीं मगर दुसरे की ढूँढने के चक्कर में लंका जला डाली
राम को अपनी वापिस चाहिये थी तो उसे 10 दिन तक युद्ध करना पड़ा और एंड में क्या हुआ ???
जिस बीवी के कारण इतनी रामायण हुई वो तो अंडरग्राउंड हो गयी
अभी सोचो इतना झमेला हुआ क्यों ?
क्योंकि दशरथ की 3 बीवियां थी
मोरल:-पुराने ज़माने से ही बीवी की मगजमारी चली आ रही है.जब भगवान् ही बीवी से नहीं बच सके तो आप तो आखिर इंसान हो....😆😜कुदरत ने👩औरत को👧हसीन बनाया
:
👩ख़ूबसूरती दी
:
🌙चाँद सा👧चेहरा दिया
:
🐐हिरनी सी👀आँखें
:🐧मोरनी जैसी💃चाल
:रेशम से👰बाल
:
🌊कोयल जैसी✨मीठी👄आवाज़ दी
:
💐फूल सी👼मासूमियत दी
:
🌹गुलाब से👄होंठ
:
🐝शेहेद सी✨मिठास दी
:
💞प्यार भरा❤दिल दिया
:
और
💬फिर
?
?
?
फिर क्या हुआ जानते हो ???
👅एक जुबान दी
✌और
🙌सब👎सत्यानाश🙅हो गया🎯
:
🔃हर♻वक़्त
🐸टर
🐸🐸टर
🐸🐸🐸टर......😜😛😝😂😅😉😚😜
♻भेजो इसे हर पति को😊🙏👍💐😎😊😜
जिनकी शादी नहीं हुयी...जी लो।
जिनकी शादी हो गयी...झेलो
--------------------
ठेकेदार से 'बात' हो जाने पर, clerk ने साहब को बता कर फाइल रखी, साहब
ने लिखा "Approved"
...दो दिन बाद, ठेकेदार वादे से मुकर गया....
clerk ने साहब को बताया, साहब बोले-अब क्या करें?
clerk के दिमाग का कमाल देखिये---clerk ने कहा-सर, Approved के पहले Not शब्द लिख दीजिए...
"Not Approved"
अब ठेकेदार परेशान
..फिर clerk से मिलकर 'बात' बनाई...
clerk ने फिर साहब के सामने फाइल लेकर पहुंचा....
साहब झल्लाये.....अब क्या करें? फिर clerk के दिमाग का कमाल देखिये.....clerk ने कहा, सर, Not में केवल e: लगा दें ,अर्थात.....
'Note: Approved'
आप ही बताइए कौन देश चला रहा है ?🤔🤔🤔🤔🤔😃😃😃😃😃
अफसर करें न अफसरी,
वर्कर करें न वर्क ।
दास मलूक कह गये,
सब कुछ करें क्लर्क ।
😜😜😜🤣🤣
---------------
किसी पर गुस्सा करने से पहले सोचो---
1-अगर सामने वाला तुम्हारा जुनियर है तो 1 से 10 गिनने के बाद गुस्सा करो।
2-अगर वह तुम्हारी बराबरी का है तो 1 से 30 गिनने के बाद गुस्सा करें ।
3-अगर वह तुम्हारा सीनियर है तो 1 से 100 गिनने के बाद गुस्सा करो ।
4-अगर वह तुम्हारी पत्नी है तो गिनते ही रहो ।😜🤣
-----------------
अब हार्ट अटैक की चिंता छोड़िये
देखिये नई तकनीक:
इस प्रकार की एंजियोग्राफी जिसके द्वारा हार्ट ब्लॉक्स डायरेक्ट निकाल दिया जाता है, जे जे हॉस्पिटल मुम्बई में उपलब्ध है. खर्च मात्र ₹5000/-.
वीडियो अवश्य देखें और कृपया जरूरतमंदों तक पहुँचाने का कष्ट करें. आपके पास जितने कॉन्टेक्ट नम्बर हैं उन्हें व समस्त ग्रुप्स को यह शुभ समाचार व वीडियो तुरन्त प्रेषित करें. महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने का आनन्द ही अलग होता है.
-----------------
मॉडर्न कविता
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो
चलो देख लो वाट्सएप पहले
गुड माॅर्निंग से खाता खोलो
ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो
कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो
दूसरी है फेसबुक की बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किसको केक खिलाया
ट्विटर की है बात निराली
चार शब्द् में गाथा गाली
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो🤗
--------------------------
पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी।
.
♡. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते.
.
♡. हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं.
.
♡. एक पेड़ दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें.
.
♡.देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है उसके बाद कनाडा में उसके बाद ब्राज़ील में फिर अमेरिका में और उसके बाद भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं.
.
♡.दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें,तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं.
.
♡. पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं.
.
♡. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं.
.
♡. पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते है. एक पेड़ में एक साल में2,000 लीटरपानीधरती से चूस लेता हैं.
.
♡. एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनीCo2सोख लेते है जितनीएक कार 41,000 km चलने परछोड़ती हैं.
.
♡. दुनिया की 20% oxygen अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती हैं. ये जंगल 8 करोड़ 15लाख एकड़ में फैले हुए हैं.
.
♡. इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है.कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.
.
♡. पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.
.
♡. दुनिया का सबसे पुराना पेड़स्वीडन के डलारना प्रांतमें है.टीजिक्कोनाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं.
.
♡.किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं...
🙏 पेड़ लगाएं 🙏
---------------------------
आज मंदिर में बहुत भीड़ थी, एक *विदेशी लड़की दर्शन* के लिए लगी लम्बी लाइन को अचरज से देख रही थी, *तभी एक पंडित जी आये और बोले :~* बहुत लम्बी कतार है, ऎसे दर्शन नही हो पाएंगे, *501* रू. मे *VIP* पास ले लो, जल्दी दर्शन करवा दूंगा !
*विदेशी *लड़की बोली :~* मै 5100 दूंगी, भगवान से कहो बाहर आकर मिल लें !
*पंडित जी बोले :~* मजाक करती हो, भगवान भी कभी मंदिर से बाहर आते हैं क्या ?
*विदेशी लड़की फिर बोली :~* मै 51000 दूंगी, उनसे कहो, मुझ से मेरे घर पर आकर मिल लें !
*पंडितजी:~* (गुस्से मे) : तुमने भगवान को समझ क्या रखा रखा है !
I I
*विदेशी लड़की :~ वही तो मै भी पूछना चाहती हूं, आपने भगवान को समझ क्या रखा है ?*
*पैसा बनाने की मशीन ???*
बात छोटी है अगर सहमत हो तो आगे बढ़ाए।👌👌👍
_______________
😃🥀😜
*पति: मैं तुम्हारे लिए*
*जान भी दे सकता हूँ.।*
।
।
।
Excellent quote:
*पत्नी : वो तो कोई भी दे देगा,*
*तुम तो मेरे साथ....*
*जी के दिखाओ...😜🥀😂*
_____________________
*अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो*
*बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।।*
🌹
_____________
*लोग*
*आपसे नहीं*
*आपकी स्थिति*
*से 🤝हाथ मिलाते हैं*
यही जीवन का कड़वा सत्य है।
💐💐
_____________
🙏तेरी रजा को समझ पाऊँ
ये हुनर मुझमें नहीं मेरे मालिक
जिंदगी को आजमाने के बाद बस इतना जाना है
तुने जो किया मेरे भले के लिए किया
___________
🏃🏼♂🏃🏼♂
*किसी नन्हे बच्चे की मुस्कान देख कर कवि ने क्या खूब लिखा है*
*दौड़ने दो खुले मैदानों में,*
*इन नन्हें कदमों को जनाब .!*
*जिंदगी बहुत तेज भगाती है,*
*बचपन गुजर जाने के बाद!!*
🏃🏼♂ *Good morning * 🏃🏼♂
😜😜😜
_____
*तन की जाने, मन की जाने,*
*जाने चित की चोरी ।*
*उस प्रभु से क्या छिपावे*
*जिसके हाथ है सब की डोरी ॥*
_____
☺☺☺☺😊😀😀
शराबी:- अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो
मैं देश की तकदीर बदल देता. -
शराबी की पत्नी:-
अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले
करम जले .. ,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे...
😃😃😃😃😃😃😃
_____
शुक्र है बीबियां दारु नहीं पीती..
.
.
.वरना
.
.
.जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..पी ले तो कोहराम मचा दे !!😛😛😂😂😂😂😂😂😂
****
*एक तौलिया से पूरा घर नहाता था।*
*दूध का नम्बर बारी-बारी आता था।*
*छोटा माँ के पास सो कर इठलाता था।*
*पिताजी से मार का डर सबको सताता था।*
*बुआ के आने से माहौल शान्त हो जाता था।*
*पूड़ी खीर से पूरा घर रविवार व् त्यौहार मनाता था।*
*बड़े भाई के कपड़े छोटे होने का इन्तजार रहता था।*
*स्कूल मे बड़े भाई की ताकत से छोटा रौब जमाता था।*
*बहन-भाई के प्यार का सबसे बड़ा नाता था।*
*धन का महत्व कभी कोई सोच भी न पाता था।*
*बड़े का बस्ता किताबें साईकिल कपड़े खिलोने पेन्सिल स्लेट स्टाईल चप्पल सब से छोटे का नाता था।*
*मामा-मामी नाना-नानी पर हक जताता था।*
*एक छोटी सी सन्दुक को अपनी जान से ज्यादा प्यारी तिजोरी बताता था।*
*~~ अब ~~*
*तौलिया अलग हुआ, दूध अधिक हुआ,*
*माँ तरसने लगी, पिता जी डरने लगे,*
*बुआ से कट गये, खीर की जगह पिज्जा बर्गर मोमो आ गये,*
*कपड़े भी व्यक्तिगत हो गये, भाईयो से दूर हो गये,*
*बहन से प्रेम कम हो गया,*
*धन प्रमुख हो गया,अब सब नया चाहिये,*
*नाना आदि औपचारिक हो गये।*
*बटुऐ में नोट हो गये।*
*कई भाषायें तो सीखे मगर संस्कार भूल गये।*
*बहुत पाया मगर काफी कुछ खो गये।*
*रिश्तो के अर्थ बदल गये,*
*हम जीते तो लगते है*
*पर संवेदनहीन हो गये।*
*कृपया सोचें ,*
*कहां थे, कहां पहुँच गये।*🤔❓
******
*फ़िक्र* में रहते हैं
तो *ख़ुद* जलते हैं
*बेफ़िक्र* रहते हैं
तो *दुनिया* जलती है
🙏🙏 सबेरा🙏🙏
*****
👍न संघर्ष न तकलीफें फिर क्या मजा है जीने में...*
*तूफान भी रूक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में..*👍
*✍🏾पसीने की स्हायी से लिखे पन्ने कभी कोरे नहीं होते*
*जो करते है मेहनत दर मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते...*✍
🙏🏻*सुप्रभात्*🙏🏻
🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢🐢
****
*हालात सिखाते है,बातें सुनना और सहना !!*
*वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है !!*
*॥ सुप्रभात ॥*
****
🌺🌺 *आज का विचार* 🌺🌺
*भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज़ नहीं है ,*
*इसे तो रोज़ - रोज़ स्वयं ही लिखना पड़ता है ...*
🌹🌹 *GOOD MORNING* 🌹🌹
*****
*आपनी "आदतों" के अनुसार चलने में इतनी "गलतियां" नहीं होती,*
*जितना "दुनिया" का ख्याल और "लिहाज़" रखकर चलने में होती है!*
****
*अपना वजूद ऐसा बनाओ की कोई तुम्हें छोड़ तो सके*
*पर भूल ना सके।
🙏🌹 *सुप्रभात* 🌹🙏
****
मेहनत करने वाले कभी भूखे नहीं मरते,
और बुरी नियत वालों के कभी पेट नहीं भरते !!
****
तकलीफ़ देने वाले को भले भूल जाओ लेकिन,
तकलीफ़ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना !!
****
उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो,
मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते.
****
*सारे इत्रों की खुशबू,आज मन्द पड़ गयी...*
*मिट्टी में बारिश की बूंदे,जो चन्द पड़ गयी...*
****
*उम्र...*
*बिना रुके सफर कर रही है,*
*और हम...*
*ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं...!*
Good morning ji
****
“फ़ासला रख के भी उसे क्या हासिल हुआ...,
लोग तो आज भी उसे मेरा ही समझते है।”
****
🌞🌞🌿🌿🌹🌹🌿🌿🌞🌞
✍.. *कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी*
*कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।*
*न पूर्ण विराम सुख में,*
*न पूर्ण विराम दुःख में,*
*बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।*
*प्यार की डोर सजाये रखो,*
*दिल को दिल से मिलाये रखो,*
*क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,*
*मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से*
*रिश्तों को बनाए रखो*...........✍🏻
🍂🍃🍂🍁🎭🍁🍂🍃🍂
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺 ‼GOOD MORNING ‼
****
🌾🥀
*“दिखावा” और “झूठ”बोलकर व्यवाहर बनाने से अच्छा है,*
*“सच” बोलकर “दुश्मन” बना लो। तुम्हारे साथ कभी “विश्वाशघात”नही होगा.!*
*🌷सुप्रभात🌷*
****
*पहले लोगो ने सिखाया था,*
*कि वक्त बदल जाता है...*
*अब वक्त ने सिखा दिया कि,*
*लोग भी बदल जाते है...*
*सुप्रभात*
****
🌴 *_सच्ची सीख…….✍_*
*जिन्हें समाज के लोग “पागल” समझते हैं उनसे दोस्ती अवश्य ही रखनी चाहिए साहब…,*
*क्योंकि मुसीबत में कोई “समझदार” साथ नहीं आता।* 🙏शु प्रभात दोस्तों 🙏
****
*यूं तो जिंदगी में आवाज देने वाले,*
*ढेरों मिल जायेंगे .......!!*
*लेकिन बैठिए वहीं,जहां*
*अपनेपन का अहसास हो.....!!*
*💐
****
*भ्रम था कि सारा बाग अपना है,*
*तूफां के बाद पता चला कि*
*सूखे पत्तों पर भी हक बेरहम हवाओं का था*
****
*चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ...* *एक तारा टूट जाने से फ़लक़ सूना नहीं होता*
***
अगर तुम्हे यकीन नही तो
कहने को कुछ नही मेरे पास ,
अगर तुम्हे यकीन हैं तो
कुछ कहने की ज़रूरत नही
****
*5 जून*
*पर्यावरण दिवस* 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
*को एक पौधा लगाना ना भूलें*
💐💐💐💐
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌱🌴🌲
सुप्रभात
****
*हम भी लगाव रखते हैं*
*पर बोलते नही,*
*क्योकि हम रिश्ते निभाते है*
*तौलते नही...*
🙏🏻💐Good morning💐🙏🏻
****
🙏🙏..🙏🙏
आप उस व्यक्ति की भलाई नहीं कर सकते हैं, जो व्यक्ति खुद अपना बुरा-भला समझने की शक्ति खो चूका हो.......!!!
# सुप्रभात.....
💐💐💐आपका दिन शुभ हो..💐💐
****
होश का पानी छिड़को
मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो
गैरों की बातों पर।
सुप्रभात 🌅
****
*☝🏻🌹जीता रहा मैं... दुनिया का कायदा नही देखा...*
*☝🏻🌹रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया... कभी फायदा नही देखा...!!*
****
⚫ 🔴 *Biwi Special* 🔴 ⚫
*******************************
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है...
अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
😍😍😍😍😍😍😍😍😍
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!!
😇😇😇😇😇😇😇😇😇
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है..
औरतो को क्या मिलता है.....?
पति:--- कुछ नहीं...!!
उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑🤑
*****************************
📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है..!
😍😍😍😍😘😘😘😘😘😘
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल...
ऐसा क्यू...?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, मुल्क सँभालने से ज्यादा मुश्किल है...!
😇😇😇😇😇😇😇😇
😂😂😂😂😂😂😂
*****************************
📍8. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यानाश...!!!!!
😝😝😝😝
😜😜😜😜😜😝😝😝😝😝
*****************************
📍10. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो...!!
😜😜😜😜😜😝😝😝😝😝
*****************************
📍11. बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”
😜 😜😜😜😝😝😝😝😝😝
******************************
📍12. एक आदमी ज्योतिषी से बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है??
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुण्डली में सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
😜😜😜😜😜😝😝😝😝😝
****
❄☘🍁🍃❄☘🍁🍃❄
*ये ना पूछँना*
*ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,*
*क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है..*
*जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!!*
*मानो तो मौज हैं*...
*नही तो समस्या तो रोज हैं*!!
*🌹सुप्रभात 🌹*
🍁💞❄💞☘💞🍃🍁❄
****
*शिकायत कम और*
*शुक्रिया ज़्यादा करने*
*से ज़िंदगी*
*आसान हो जाती है।*..Good Morning 🌠🌹🌹💐💐🌻🌷
****
🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
*जहाँ अपनो की याद न आए वो तन्हाई किस काम की,*
*बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,*
*बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,*
*पर जहाँ से अपने ना दिखे*
*वो ऊंचाई किस काम की..*
🌹Good morning🌹
*💐सुप्रभात 💐*
🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
****
“ध्यान” रहे कि रूठी हुई ख़ामोशी से,
“बोलती” हुई शिकायतें अच्छी होती हैं। # *Good Morning* # *शुप्रभात*
****
*-बहुत दूर दुर तक घुम लिया ज़िंदगी में दोस्तों..*
*-बस ये जानने के लिए कि नज़दीक कौन है...*
****
अदब से झुकना मेरी फ़ितरत मे शामिल था..
मगर हम क्या झुके,
लोगों ने ख़ुद को ही ख़ुदा समझ लिया..😌😌
****
```"हो सकता है हमने अनजाने में आपको कभी रुला दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…"
💫💫💫💫💫💫💫💫```
****
"जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले !!"
💫💫💫💫💫💫💫💫
****
*" जिन्दगी तेरे ख्वाब भी कमाल के है,*
*तू गरीबों को उन महलों के सपने दिखाती है,*
*जिसमे अमीरों को नींद नहीं आती है..!!!"*
****
*कोशिश तो रोज़ करते हैं के* *वक़्त से समझौता कर लें,*
*कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं !..*
****
*किसी ने पूछा*
*दिल की खूबी क्या है,*
*हमने कहा*
*हजारो ख्वाहिशों के नीचे*
*दबकर भी धड़कता है!*
****
*कद्र करना सीख लीजिये...*
*ना जिंदगी वापस आती है,*
*ना जिंदगी में आये हुये लोग।*
****
✍🏻 *"अपशब्द" एक ऐसी चिंगारी है,*
*जो कानों में नहीं,*
*सीधा "मन" में आग*
*लगाती है...!!!......*
*हमेशा मधुर बोलें*✍🙏✅
🙏🌺 *सुप्रभात* 🌺🙏
****
क्रोध यमराज है …
1- क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है।
——————-
2- मूर्ख मनुष्य क्रोध को जोर-शोर से प्रकट करता है, किंतु बुद्धिमान शांति से उसे वश में करता है।
——————-
3- क्रोध करने का मतलब है, दूसरों की गलतियों कि सजा स्वयं को देना।
——————-
4- जब क्रोध आए तो उसके परिणाम पर विचार करो।
——————-
5- क्रोध से धनी व्यक्ति घृणा और निर्धन तिरस्कार का पात्र होता है।
——————-
6- क्रोध मूर्खता से प्रारम्भ और पश्चाताप पर खत्म होता है।
——————-
7- क्रोध के सिंहासनासीन होने पर बुद्धि वहां से खिसक जाती है।
——————-
8- जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता, उसी को क्रोध अधिक आता है।
——————-
9- क्रोध मस्तिष्क के दीपक को बुझा देता है। अतः हमें सदैव शांत व स्थिरचित्त रहना चाहिए।
——————-
10- क्रोध से मूढ़ता उत्पन्न होती है, मूढ़ता से स्मृति भ्रांत हो जाती है, स्मृति भ्रांत हो जाने से बुद्धि का नाश हो जाता है और बुद्धि नष्ट होने पर प्राणी स्वयं नष्ट हो जाता है।
——————-
11- क्रोध यमराज है।
——————-
12- क्रोध एक प्रकार का क्षणिक पागलपन है।
——————-
13-क्रोध में की गयी बातें अक्सर अंत में उलटी निकलती हैं।
——————-
14- जो मनुष्य क्रोधी पर क्रोध नहीं करता और क्षमा करता है वह अपनी और क्रोध करने वाले की महासंकट से रक्षा करता है।
——————-
15- सुबह से शाम तक काम करके आदमी उतना नहीं थकता जितना क्रोध या चिन्ता से पल भर में थक जाता है।
——————-
16- क्रोध में हो तो बोलने से पहले दस तक गिनो, अगर ज़्यादा क्रोध में तो सौ तक।
——————-
17- क्रोध क्या हैं ? क्रोध भयावह हैं, क्रोध भयंकर हैं, क्रोध बहरा हैं, क्रोध गूंगा हैं, क्रोध विकलांग है।
——————-
18- क्रोध की फुफकार अहं पर चोट लगने से उठती है।
——————-
19- क्रोध करना पागलपन हैं, जिससे सत्संकल्पो का विनाश होता है।
——————-
20- क्रोध में विवेक नष्ट हो जाता है।
——————-
21- क्रोध पागलपन से शुरु होता हैं और पश्चाताप पर समाप्त।
——————-
22- क्रोध से मनुष्य उसकी बेइज्जती नहीं करता, जिस पर क्रोध करता हैं। बल्कि स्वयं अपनी प्रतिष्ठा भी गॅंवाता है।
——————-
23- क्रोध से वही मनुष्य सबसेह अच्छी तरह बचा रह सकता हैं जो ध्यान रखता हैं कि ईश्वर उसे हर समय देख रहा है।
——————-
24- क्रोध अपने अवगुणो पर करना चाहिये
****
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
body गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
😂😝😝👆👆
****
🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘
*"अहम्" से ऊँचा कोई "आसमान" नहीं।*
*किसी की "बुराई" करने जैसा "आसान" कोई काम नहीं।*
*"स्वयं" को पहचानने से अधिक कोई "ज्ञान" नहीं।*
*और "क्षमा" करने से बड़ा कोई "दान" नहीं।*
🙏🙏🙏🙏🙏
*🌷 शुप्रभात 🌷*
*🌹आप का दिन मंगलमय हो🌹*
🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘🌼☘
****
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
*सभी को “साथ” रखो . . .*
*लेकिन - साथ में कभी “स्वार्थ” मत रखो.....* *गलत सोच और गलत अंदाजा*
*इंसान को हर रिश्ते से*
*गुमराह कर देता है।*
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
*Good morning*
*Have a cool day*
💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
****
*यूँ ही नहीं होती हैं जिंदगी में तब्दीलियाँ साहब*
*मौम 🕯को भी रोशन होने के लिये पिघलना पड़ता है ..*
●◆ *शायद* ◆●
****
*"इतना उदास न हो,*
*ऐ इंसान...!!!*
*"खोते वही हैं,*
*जो "मालिक" को छोड़कर बाकी सब कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं..!!!"*
****
😂😜😂😜😂😜😂😁
यहां लड़कों का जीना इतना आसान नहीं है..
.
.
.
.
शादी में अगर लड़के थोड़ा खुल के नाच क्या लेते हैं...🕺🏻
मोहल्ले की औरतें कहने लग जाती हैं की...🧕
*ये बहिनी एनहु क् लड़कवा पिये लाग का हो*
😂😂😂😂😂😂😜😜😜😜
****
🙏🌸सुप्रभात 🌸🙏
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं....🌺
कोई सपनों की खातिर “अपनों”....
.......से दूर रहता हैं…..🌺
☘️और ☘️
कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर !!!☘️
****
🌹🌳🌴🌹🌳🌴🌹🌳🌴🌹🌴
*बहुत मुश्किल है,,*
*उस शख़्स को गिराना,,,,*
*जिसको चलना,,*
*ठोकरों ने सिखाया हो,,,,*
*🙏🌹💐 ॥सुप्रभात ॥ 💐🌹🙏*
****,
ज़िंदगी में बहुत *धक्के खाये* तब जाकर पता चला कि
*गर्मी ना तो खून में,* *ना जून में और ना ही ऊन में होती है,*
*गर्मी तो नोटों के जुनून* में होती है।
****
*इसे कहते है चुटुकुला*
😝😝😝😝😝😝
शिक्षक: इंडिया गेट क्या है?
बच्चा -- इंडिया गेट बासमती राइस है सर.
शिक्षक-- चारमीनार क्या हैं?
बच्चा -- चारमीनार सिगरेट है सर्.
शिक्षक-- ताजमहल क्या हैं?
बच्चा -- ताजमहल चाय की पत्ती है सर.
शिक्षक -- हरामखोर, फालतू उत्तर देकर. राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है. 😡😡😡
कल अपने पिताजी का signature लेकर ही स्कूल आना . 🤨
बच्चा -- ओके सर
(दूसरे दिन शिक्षक टेबल की और देखते हुये 🤩)
शिक्षक-- बच्चे , ये व्हिस्की का बोतल किसलिए लाया तू? 🤔
बच्चा -- सर, आपने ही तो कल कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया... 🍾🥂🥃
*(शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, लड़के को अपनी बाहों में भर लिया 😂?*?😜😜😜😋😋😋)
****
*जिन रिश्तो को आपकी मौजूदगी से परहेज होने लगे*,.......
*वहाँ से मुस्करा के चले जाना चाहिए*
*🌹goodmorning🌷*
****
*"मौन"*
*क्रोध की सर्वोत्तम चिकित्सा है*
*अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो*
*यकीन मानो वक्त*,
*बेहतरीन जवाब देगा*
*सुप्रभात*
****
सतयुग और कलयुग में अंतर -
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप दे देते थे और कलयुग में गुस्से होने पर ब्लॉक कर देते है 🤣🤣
डिजिटल श्राप😎😎
****
*दुनिया के चार स्थान*
*कभी नहीं भरते*
*समुन्द्र*
*श्मशान*
*तृष्णा का घडा*
*और*
*मनुष्य का मन*
****
*हम तो आईना थे ; हैं-और आईना ही रहेंगे।।*
*फ़िक्र वो करें*
*जिनकी शक्लो में कुछ और-दिल में कुछ और है।*
****
*मेरे तबाह होने की मुराद रखता है कोई*
*चलो, इस ही बहाने हमें याद रखता है कोई!!*
****
*समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चाहिये...!*
*क्योंकि न्याय में एक के घर दीप जलते हैं, तो दूसरे के घर अँधेरा होता है...!*
*मगर समाधान में,*
*दोनों के घर दीप जलते हैं...!*
🙏 *सुप्रभात* 🙏
****
" *बुराई वो ही करते है*
*जो बराबरी नहीं कर सकते "*
*बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी* *से..*
*अपनो के नज़दीक रहना है तो* *खामोश रहो*
*ओर अपनो को नज़दीक* *रखना है तो*
*कोई भी बात दिल पर मत लो**
🙏🏻 *शुप्रभात* 🙏🏻
🌹🙏🏻 🙏🏻🌹
****
👍 *NICE LINE*👌
*हर चीज़ की कीमत समय आने पर ही होती है,*
*मुफ्त में मिलता हुआ ये ओक्सिजन, अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है।।*
*"समझ नही आता जिंदगी तेरा फैसला"...!!!!*
*"एक तरफ तू कहती है"*
*"सब्र का फल मीठा होता है"...*
*"और दूसरी तरफ कहती है"*
*"वक्त किसी का इंतजार नही करता"*
🙏 *सुप्रभात*🙏
****
🌹🌿🍁🌿🌹
*मनुष्य का अमूल्य धन*
*उसका व्यवहार है,*
*इस धन से बड़कर*
*संसार में कोई और धन नहीं।*
*पैसा आता है चला जाता है,*
*पैसा आपके हाँथ में नहीं है*
*पर व्यवहार आपके हांथों में हैं*
*व्यवहारकुशल बने रहिये,*
*सदैव प्रसन्न रहें।*l
🌹☘आपका हर पल सुंदर हो☘
****
👍🏻 *सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगर,*
*तो सीखिए गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए...!!!*...🙏🙏
****
💐🌴आज का विचार🌴💐
-----------------
*झूला जितना पीछे जाता*
*है, ठीक उसी के बराबर*
*उतना ही आगे भी आता*
*है।*
🏂 *इसी तरह सुख और दुख*
*दोनों ही जीवन में बराबर*
*आते और जाते हैं ।*
🏂 *जिन्दगी का झूला अगर*
*पीछे जाए तो डरिए मत,*
*वह आगे भी आएगा ।*
💐🌹🙏सुप्रभात🙏🌹💐
🙏🙏*Good morning*🙏🙏
****
*"लोग"*
*आपसे नहीं*
*आपकी स्थिति*
*से 🤝हाथ मिलाते हैं*
यही जीवन का कड़वा सत्य है
*GOOD MORNING*
🙏🙏
****
*"घमंड की बीमारी*
*'शराब' जैसी है साहब,*
*खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है...!!"*
..✍ *ज़िंदगी में कम से कम,*
*एक दोस्त "काँच" जैसे और एक दोस्त "परछाईं" जैसे रखो, क्योंकि*
*"काँच" कभी झूठ नहीं बोलता और "परछाईं" कभी साथ नहीं छोड़ती*...✍
🌺🌺🙏शुप्रभात🙏🌺🌺
****
*उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी*
*कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे*
****
*जो हमें समझ ही न सका उसे पूरा हक है,, हमें अच्छा बुरा कहने का ...!!*
🙏🏼
*क्योंकि जो हमे जान लेता है,, वो हम पर जान देता है....!*
😊
*Good morning*
🙏🏻💐
****
*मुझे पता नही*
*पाप और पुण्य क्या है !*
*बस इतना पता है*
*जिस कार्य से किसी का*
*दिल दु:खे वो पाप*
*और*
*किसी के चेहरे पे*
*हंसी आये वो पुण्य*
*GOOD MORNING*
*HV A NICE DAY*
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
****
✌🏽 *दो बातों की गिनती* *करना छोड़ दिजिये....*
*खुद का दु:ख...*😞
*और दुसरे का सुख....*😃
*ज़िन्दगी आसान हो जाएगी...*
*सुप्रभात*
🌹🙏🏽🙏🏽🌹
****
*🙏🏻Morning Twitt🙏🏻*
*बोली बता देती है इंसान कैसा है ।*
*बहस बता देती है ज्ञान कैसा है।*
*घमण्ड बता देता है कितना पैसा है ।*
*संस्कार बता देते है परिवार कैसा है ॥*
*भरोसा करते वक्त*
*होशियार रहिये...*
*क्योंकि*
*फिटकरी और मिश्री*
*एक जैसे ही नजर आते हैं.*
*🙏🏻Good Morning🙏🏻*
*_Have A Nice Day_*
****
*🙏🏻Morning Twitt🙏🏻*
*गंदगी देखने वालों की,*
*'नज़रों में होती है..'*
*वरना कचरा चुनने वालों को तो,*
*"उसमें भी रोटी नज़र आती है.."*
*🙏🏻Good Morning🙏🏻*
*_Have A Nice Day_*
****
*बडी बडी बातें करने वाले तो बातों में ही रह जाते हैं...*
*और*
*वहीं हल्का सा मुस्कुराने वाले बहुत कुछ कह जाते हैं...||*
****
*आग लगाने वालों को*
*कहाँ खबर ...*
*रूख हवाओं ने बदला तो*
*खाक वो भी होगें ...*
****
*जरा सी जिन्दगी में, व्यवधान बहुत हैं,*
*तमाशा देखने को यहाँ, इन्सान बहुत हैं !!*
*खुद ही बनाते हैं हम, पेचीदा जिंदगी को,*
*वर्ना तो जीने के नुस्खे, आसान बहुत हैं !!*
🙏🏻 *सुप्रभात*🙏🏻
****
*फितरत किसी की*
*ना आजमाया कर ऐ जिंदगी*
*हर शख्स अपनी हद में*
*बेहद लाजवाब होता है*..
****
*💖फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती...💖⚡😘*
..
****
*"मुश्किल वक्त"*
*दुनिया का सबसे बड़ा*
*जादूगर है..!!*
*जो एक पल में...*
*आपके चाहने वालों के*
*चेहरे से नकाब हटा*
*देता है..!!*
🌹 *शुप्रभात 🌹
*🙏🏻आपका दिन शुभ हो*🙏🏻
****
*“पैसा” मानव इतिहास की*
*सबसे खराब खोज है!*
*लेकिन…*
*मनुष्य के ‘चरित्र” को*
*परखने की सबसे*
*विश्वसनीय सामग्री है…!*.
सुप्रभात*
****
शब्द शब्द में, ब्रह्म हो,
शब्द शब्द में,सार!
शब्द, सदा ऐसे कहो,
जिनसे, उपजे प्यार!
🌞सुप्रभात🌞
🌱🌱
****
ये सब तो आजकल के चोचले है..
हमारे बचपन मे तो पिताजी किसी father's day के मोहताज नहीं होते थे..
जब मन किया, बेल्ट निकाल कर याद दिला देते थे..कि बाप कौन है
😂😂😂😂
****
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है, कि *ब्यूटीपार्लर* का हिन्दी नाम~
..
..
..
..
*महिला गैरेज* होता है..??{जहाँ पर खटारा गाड़ी जाती है और नयी होकर आती हैं}
😝🤑😆🤣🤓🤣😜🤣🤓😆😂😂
****
टमाटर क्या भाव ..??
10 रुपये किलो,लेकिन आप लेते तो हो नही रोज़ भाव पूछते हो बस..!!
.
.
.
लेना भी नही है बे,
जब 100 रुपये किलो हो जाएगा तब सरकार को कोसेंगे..!!
😁😁😆😆
****
बड़ा कलयुग आ गया है...
.
जिस दोस्त की शादी में
जी-जान से नाचे थे।
.
.
वो नालायक अपनी बीवी को
एलबम दिखाते हुए बोला...
शराबी हैं साले"।। 😜😭😝😭😂😜😝😣"
****
*क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते है.!*
*शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुआ है.!*
*इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिये।*
_*🙏🌹शुप्रभात🌹🙏*_
****
🌷🌷🌷🌿🌿
*❝कभी कभी ठोकरें भी अच्छी होती हैं..! एक तो रास्ते की रुकावटों का पता चलता है..! और दूसरा संभालने वाले हाथ किसके हैं..! ये भी पता चलता है..!❞*
*""सदा मुस्कुराते रहिये""*
*"" सुप्रभात""*🙏
****
*साधारण सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण
☔बारिश में हज़म हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए ।☔
यह कोई बोलने या समझाने की बात नहीं है :-
अब यह देखिये कि.......
अब देखिए पचने में सबसे हल्का पानी होता है, लोग कहते भी हैं कि प्रतिदिन 8 से 9 गिलास पानी रोज पीना चाहिए, 💦
अब साधारण सा गणित यह है कि....
पानी पर अगर तेल डालो तो वो तैरता है
मतलब तेल पानी से भी हल्का है !!
सही न🤔
अब तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते है !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के !!यह भी सही है न...🤭
इसका मतलब ये हुआ की पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए !!
तो
बारिश में ख़ूब पकोड़े खाएं !!
बेफिक्री से,कोई चिंता की बात नहीं।
डॉक्टर इस साधारण से गणित को नही समझते।
😊😝😄😆😝
****
*आज से बेहतर कुछ नहीं*
*क्योंकि*
*कल कभी आता नहीं और*
*आज कभी जाता नहीं।*
*आपका दिन शुभ हो*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏Good Morning 👏🏻
****
❥━━❥ ❥━━❥ ❥━━❥ ❥━━❥
*जितना बडा सपना होगा*
*उतनी बडी तकलीफें होगी*
*और जितनी बडी*
*तकलीफें होगी उतनी* *बडी*
*कामयाबी होगी*
✍🏼🐾 🐩🐾✍🏼
*कर्म करो तो फल मिलता है,*
*आज नहीं तो कल* *मिलता है।*
*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*
*उतना मीठा जल मिलता है ।*
*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*
*जीवन से ही हल मिलता है।*
¸.•*""*•.¸
🌹🎁🌹🎁🌹
*"सदा मुस्कुराते रहिये"*
�🌹Good morning🌹
****
*जिन्दगीं को देखने का*
*सबका*
*अपना अपना नजरिया होता है*
*कुछ लोग भावना में ही*
*दिल की बात कह देते है,*
*और...*
*कुछ लोग गीता पर हाथ*
*रख कर भी सच नहीं बोलते*
🌹 GOOD MORNING 🌹
****
💐💐💐💐💐💐💐
*✒ज़िंदगी उसी को आज़माती है*
*जो हर मोड़ पर चलना जानता है....!!*
*कुछ "पाकर" तो हर कोई मुस्कुराता है,*
*ज़िंदगी शायद उनकी ही होती है जो बहुत कुछ "खोकर" भी मुस्कुराना जानता है..*
💐💐 💐💐💐
🍁🍀 *शुुभ प्रभात* 🍀🍁
💐💐💐💐💐
****
*कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं*,
*कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं*,
*कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है*,
*पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।*
😉😊🤗*सुप्रभात *🤗😊😉
****
*🌺🌺🌺🌺*
☘☘🌹☘☘🌹☘☘🌹
*बड़े लोगों को अपना जरूर बनाओ,लेकिन छोटे लोगों को भी अपनाओ।*
*क्योंकि.....*
*अंतिम समय वही कन्धा देते है।*
*बड़े लोग तो कार से सीधे श्मशान घाट पहुँच जाते है।*
*जहाँ अपनो की याद न आए वो तन्हाई किस काम की,*
*बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,*
*बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,*
*पर जहाँ से अपने ना दिखे*
*वो ऊंचाई किस काम की..*
☘☘🌹☘☘🌹☘☘🌹
*🌺आपका दिन good हो🌺*
*🌹🙏🙏🌹*
***
*झूठ में आकर्षण होता है,*
*पर*
*स्थिरता "सत्य" में ही होती है.*
🌹Good morning 🌹
****
🌸🌼🌸🌼🌸🌼🌸🌼
*"घमंड की बीमारी*
*'शराब' जैसी है साहब,*
*खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गयी है...!!"*
🌿🌻🌿🌻 *सुप्रभात* 🌿🌻🌿🌻
***
मरीज - डॉक्टर साब जब मै सोता हूँ तो
मेरे सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं
डॉक्टर : ये दवा लो सोने से पहले खा लेना
मरीज : कल से खाऊंगा सर
आज उनका फाइनल है
😳😳😳😜😜😜
****
भिखारी – दे दे बाबा,
संता – नहीं है,
मेरे पास कुछ नहीं है,
भिखारी – 5 रुपये का सवाल है बाबा,
संता – हाँ पूछो,
क्या पता मुझे आता हो 😝😛😛😛😛😛
भिखारी बेहोश
****
👉✏जरा हस कर देखो,
बहुत आएंगे रुलाने वाले🎭🅿
****
*जीत_लेते हैं हम मोहब्बत से गैरोंका भी दिल,*
*पर ये_हुनर जाने क्यों, अपनोंपर चलता ही नहीं...*
****
ये दुनिया का रिवाज़ भी कुछ अजीब हैं
जो वफादार होता हैं, उसी के साथ धोखा होता हैं
😰😰
****
*प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,*
*चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में...*
*सुप्रभात*
*🙏Good morning🙏*
****
🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇
_*👉बहुत सुन्दर शब्द जो एक मन्दिर के दरवाज़े पर लिखे थे :*_
_*यार से ऐसी यारी रख*_
_*दुःख में भागीदारी रख,*_
_*चाहे लोग कहे कुछ भी*_
_*तू तो जिम्मेदारी रख,*_
_*वक्त पड़े काम आने का*_
_*पहले अपनी बारी रख,*_
_*मुसीबते तो आएगी*_
_*पूरी अब तैयारी रख,*_
_*कामयाबी मिले ना मिले*_
_*जंग हौंसलों की जारी रख,*_
_*बोझ लगेंगे सब हल्के*_
_*मन को मत भारी रख,*_
_*मन जीता तो जग जीता*_
_*कायम अपनी खुद्दारी रख.*_
_*🌹🙏🙏सुप्रभात🙏🙏🌹_
****
*ये किताबी नहीं, जीवन का गणित है ...साहेब ,*
*यहाँ दो में से एक गया तो... कुछ नहीं बचता।*
*चाहे जीवन साथी हो या दोस्त बस. सब शुन्य हो जाता है ,* 💐 Good Morning💐
****
*नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं,*
*उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।*
*☝🏻और…*
*जो चीज आप को, “CHALLENGE” करती है,*
*वही आपको “CHANGE” कर सकती है।*
*सदा मुस्कुराते रहिये*
*🌹🙏🏻सुप्रभात🙏🏻🌹*
****
🙏🏻शुभ रात्रि🙏🏻
🚩महादेव🚩
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान*
*हर कोई, उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है*
****
**
*गलत को गलत कहने की क्षमता अगर आपके अंदर में नहीं हैं।*
*तो आपकी सभी प्रतिभा व्यर्थ हैं....*
*good morning *
🌅 सुप्रभात 🙏🏼 💐
****
*सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है, कितनी भी पुरानी हो जाए, फिर भी शब्द नहीं बदलते।*
*विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए,*
*लेकिन,*
*संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !*
*आप का दिन शुभ*
*जीवन सुखी और*
*समय अनुकूल हो।*
🙏🌻🌹 *Good Morning* 🌹🌻🙏
****
😡😡 *अभिमान और नम्रता* 😃😃
*एक बार नदी को अपने पानी के*
*प्रचंड प्रवाह पर घमंड हो गया*
*नदी को लगा कि ...*
*मुझमें इतनी ताकत है कि मैं*
*पहाड़, मकान, पेड़, पशु, मानव आदि*
*सभी को बहाकर ले जा सकती हूँ*
एक दिन नदी ने बड़े गर्वीले अंदाज में
समुद्र से कहा ~ बताओ !
मैं तुम्हारे लिए क्या-क्या लाऊँ ?
मकान, पशु, मानव, वृक्ष
जो तुम चाहो, उसे ...
मैं जड़ से उखाड़कर ला सकती हूँ.
*समुद्र समझ गया कि ...*
*नदी को अहंकार हो गया है*
*उसने नदी से कहा ~*
*यदि तुम मेरे लिए*
*कुछ लाना ही चाहती हो, तो ...*
*थोड़ी सी घास उखाड़कर ले आओ.*
नदी ने कहा ~ बस ... इतनी सी बात.
अभी लेकर आती हूँ.
*नदी ने अपने जल का पूरा जोर लगाया*
*पर ... घास नहीं उखड़ी*
*नदी ने कई बार जोर लगाया*, लेकिन ...
*असफलता ही हाथ लगी*
आखिर नदी हारकर ...
समुद्र के पास पहुँची और बोली ~
मैं वृक्ष, मकान, पहाड़ आदि तो
उखाड़कर ला सकती हूँ. मगर
जब भी घास को उखाड़ने के लिए
जोर लगाती हूँ, तो वह नीचे की ओर
झुक जाती है और मैं खाली हाथ
ऊपर से गुजर जाती हूँ.
*समुद्र ने नदी की पूरी बात ध्यान से सुनी*
*और मुस्कुराते हुए बोला ~*
*जो पहाड़ और वृक्ष जैसे*
*कठोर होते हैं,*
👉 *वे आसानी से उखड़ जाते हैं.*
किन्तु ...
*घास जैसी विनम्रता*
*जिसने सीख ली हो,*
*उसे प्रचंड आँधी-तूफान या*
*प्रचंड वेग भी नहीं उखाड़ सकता*
🏂 🚣♀ 🏄 🚣 ⛷
*जीवन में खुशी का अर्थ*
*लड़ाइयाँ लड़ना नहीं*,
... बल्कि ...
*उन से बचना है*
*कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी*
*अपने आप में एक जीत है*
... क्योकि ...
*अभिमान* ~ *फरिश्तों को भी*
*शैतान बना देता है,*
... और ...
*नम्रता ~ साधारण व्यक्ति को भी*
*फ़रिश्ता बना देती है*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
****
रंग से गोरी न थी ..😊
लेकिन सुन्दर थी..😊
बहुत ऊँची न थी...😊
लेकिन मेरे लिए perfect थी...😘
प्रेम देने वाली न सही...😊
मेरे कदमो से कदम मिलाती थी...😊
मंदिर - मस्जिद आने से इनकार करती थी....😊
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी....😍
कही भी जाओ मेरे लिए रुक जाती थी....😉
वो
जैसी भी थी
मेरी चप्पल थी.. 😂
पता नहीं कौन उठाकर ले गया साला 😄😞😞 एकदम नयी चप्पल थी।
****
पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया
पत्नी :-दरवाजा नहीं खोलूंगी, इतनी रात
को जहां से आ रहे हो वहीं चले जाओ😛😁
पति :-दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूंगा😛😁
पत्नी :-मुझे कोई परवाह नहीं तुम्हें जो करना है वो करो 😛😁
इसके बाद पति गेट के पास के अंधेरे हिस्से में
जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार
किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया😛😁
और नाले के पानी में फेंक दिया
छपाक, पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की 😁😅 ओर भागी,अंधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया😁😅
पत्नी :-दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूंगी
पति :-खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएं, फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को कहां से आ रही हो वो भी nighty में😁😅
Don‘t underestimated power of drinking man 😂😂😂😂😂😂😂
180 ml अन्दर और बन्दा सिकन्दर😇🤣😂😍😂😂😂😂
हंसते रहो और हंसाते रहो ।
🙏🙏😂
****
*💦💕में चीज़ महंगी और महान बेचता हुँ....*
*लेाग ईमान बेचते हैं और मैं मुसकान बेचता हूँ...*💕💦
****
वो भाई ही होता है-
जो मन भर आने पर भी आंखों को न बहने दे।
वो भाई ही होता है-
जो दर्द बहन को अकेले न सहने दे।।
वो भाई ही होता है-
जो अनायास कह दे "मैं हूं ना"।
वो भाई ही होता है-
जो छोटी सी खुशी को भी कर दे दूना।।
वो भाई ही होता है-
जो खबर बहन की रखे पल-पल की।
वो भाई ही होता है-
जिसके रहते चिंता न हो कल की।।
वो भाई ही होता है-
जो बात-बात पर टोके, झिड़के,डांटे-डपटे।
वो भाई ही होता है-
जो प्यार करे औरों से कुछ हटके।।
वो भाई ही होता है-
जो मरते दम तक साथ निभाता है।
वो भाई ही होता है-
जो सूत की इक डोरी पर अपनी जान लुटाता है।।
वो भाई ही होता है-
जो पिता और मित्र का मिला जुला रूप है।
वो भाई ही होता है-
जिसके साये में फी़की पड़ती हर धूप है।।
वो भाई ही होता है-
जो बचपन में लड़ता और झगड़ता है।
वो भाई ही होता है-
जो मुट्ठी में चुपके से रुपए रखता है।।
वो भाई ही होता है-
जिससे भाई-दूज और राखी सजते हैं।
वो भाई ही होते हैं-
जो बहन के घर जा कर भात भरते हैं।।
वो भाई ही होता है-
जो प्यारी सी भाभी लाता है।
वो भाई ही होता है-
जो चन्दन सा घर महकाता है।।
वो भाई ही होता है-
जिसके दम पर बहन निडर, निश्चिंत इतरती फिरती है।
वो भाई ही होता है-
जिसके कारण वंश-परंपरा आगे बढ़ती है।।
वो भाई ही होता है-
जिससे मैके का विस्तार है।
वो भाई ही होता है-
जो बहन के अभियान का आधार है।।
सबसे सुंदर,सुदृढ़,सुदीर्घ रिश्ता है संसार का।
कोई विकल्प कभी न मिलेगा भाई-बहन के प्यार का।।
****
*जिन्होंने आपका "संघर्ष" देखा है....*
*सिर्फ वही आपकी*
*"कामयाबी" की*
*कीमत जानते है..!!*
*बाकि के लिए आप केवल*
*"भाग्यशाली" व्यक्ति हैं..!!*
*🙏🙏शुप्रभात🙏🙏*
****
🌹🌹🌹🥀🥀🥀🌹🌹🌹
*शब्दों का वजन तो बोलने वाले*
*के भाव पर आधारित है*
*एक शब्द मन को दुखी कर जाता है*
*और दूसरा मन को खुश कर जाता है*
*क्योकि हमारी वाणी ही हमारे व्यक्तिव*
*और आचरण का परिचय कराती है..*
🇮🇳🌻🙏🏻 *शुप्रभात* 🙏🏻🌻🇮🇳
💐 *आपका दिन good हो* 💐
****
*दर्द आँखों से निकला, तो सब ने कहा कायर है ये*
*दर्द अल्फ़ाज़ में क्या ढला, सबने कहा शायर है ये*
****
*लोग जल जाते हैं मेरी मुस्कान पर क्योंकि*
*मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की*
*जिंदगी से जो मिला कबूल किया*
*किसी चीज की फरमाइश नहीं की*
*मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि*
*जीने के अलग है अंदाज मेरे*
*जब जहां जो मिला अपना लिया*
*ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की।*
*माना कि औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,*
*पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने*
💞 *शुप्रभात*💞
🌹 *आपका दिन good हो*🌹
****
*जो सम्मान से कभी गर्वित नहीं होते,*
*अपमान से क्रोधित नहीं होते,*
*और..*
*क्रोधित होकर भी जो कभी*
*कठोर नहीं बोलते,*
*वास्तव में वे ही “श्रेष्ठ” होते हैं.*
*🥀 शुप्रभात 🥀*
****
*जीवन का सत्य*
*दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है, कि "नाराजगी" जाहिर कर दो ।*
*जहाँ दूसरों को "समझाना" कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है ।*
*"खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि "उम्मीद" अपने आप से रखो, किसी और से नहीं..!*
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
*☝1 aadmi कहते हैं :-*
*इस संसार में, हर किसी को,*
*अपने "ज्ञान" का "घमंड" हैं…*
*परन्तु…*
*किसी को भी अपने …*
*"घमंड" का "ज्ञान" नहीं हैं !*
*good morning* 🙏🙏
🌹💐🌷🥀🌸🌼🌻🌞
****
*मै भले ही वो काम नहीं*
*करता, जिससे भगवान*
*मिले.....*
*पर वो काम जरुर करता*
*हूँ जिससे दुआ मिले ।*
*इन्सानियत दिल में होती*
*है, हैसियत में नहीं.....*
*ऊपर वाला केवल 'कर्म'*
*देखता है वसीयत नहीं !!!*
*🙏🏻🌹good morning 🌹🙏🏻*
****
*जिम्मेदारियां भी खुब इम्तिहान लेती है*
*जो निभाता है उसी को परेशान करती है*
🌻🌞🌻शुप्रभात 🌻🌞🌻
****
प्रिय मानसून,
ज्यादा रोमांटिक होने की जरूरत नहीं है
हमारे पास ऐसी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जो शिफोन की साड़ी पहनकर बारिश में डान्स करती हो
हमारे पास बीवियाँ है ,
जो बारिश होने पर जब हम ऐसी ठंड़ मे भीगे हुए घर आते हैं
तो वो दौड़कर हमारे पास आती है
.
.
.
.
.
और चिल्ला कर बोलती है
*गेट पर ही रुक जाओ*
*अंदर मत आना सारा घर गन्दा हो जायेगा*
*फिर तुम ही पोंछा लगाना.....*
😬😡🤨😷😜
➖➖➖➖➖➖➖
****
🍃 *यदि हर कोई आप से खुश है*
*तो ये निश्चित है कि आपने जीवन*
*में बहुत से समझौते किये हैं...*
*और*
*यदि आप सबसे खुश हैं*
*तो ये निश्चित है कि आपने लोगों*
*की बहुत सी ग़लतियों*
*को नज़रअंदाज़ किया है।*
🍇🍒 🌻 *सुप्रभात* 🌻🍇🍒 🌷 *आपका दिन good हो* 🌷 💐💐💐💐💐
****
*कुछ ख्वाहिशों का.........*
*अधूरा रहना ही ठीक है,*
*जिन्दगी जीने की ..........*
*चाहत तो बनी रहती है....*
🙏🏻🙏🏻 *सुप्रभात*🙏🏻🙏🏻
****
एक आदमी ने अपनी धर्मपत्नी को एक दिन शाम को फ़ोन कर के कहा कि आज खाना मत बनाना ,में आज खाना पैक करवा कर ला रहा हूं। रात को घर गया पत्नी ने पूछा ...
😁 खाना कहाँ से पैक करवाया ?
पति :- Second Wife Se ! 😊
पत्नी 😡 दे लात-दे घूंसे, पति जी ICU में और सेकेंड वाइफ की फ़ोटो देखे :-👇
****
*हर पल मुस्कुराओ,* *बड़ी* *“खास”*😆
*है जिंदगी…!*
*क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”*
*है जिंदगी… !*
*ना शिकायत करो .ना कभी*
*उदास हो.*
*जिंदा दिल से जीने का “अहसास”*
*है जिंदगी…..!!*
*🌹शुप्रभात 🌹*. ❤
****
*अजीब मिठास है उस गरीब इंसान के खून में भी साहब, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है।*
।। में और मेरा एहसास ।।
🌞🌞आपका दिन"good हो🌞🌞
*🌹🌹🌹🌹*
🙏🙏दिल से नमन🙏🙏
****
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
*भरोसा खुद पर रखो*
*तो ताकत बन जाती है*
*और दूसरों पर रखो तो*
*कमजोरी बन जाती है…!*
*आप कब सही थे...*
*इसे कोई याद नहीं रखता।*
*लेकिन आप कब गलत थे...*
*इसे सब याद रखते हैं।*
*पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है"*
*"जिसको समस्या न हो"*
*"और"*
*"पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है"*
*"जिसका कोई समाधान न हो...*
*मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।*
*💞Good Morning💞*. ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
****
*आसान नही है उस शख्स को समझना,*
*जो जानता सबकुछ है .....*
*पर बोलता कुछ नही..!!*. 🙂Good morning🙂
****
*दिन की सुरुआत इस तरह करनी चाहिए जिसमे दुसरो की भलाई और खुसी हो।*
।। में और मेरा एहसास ।।
🌞🌞Good morning 🌞🌞
*🌹🌹🌹🌹*
🙏🙏दिल से नमन🙏🙏
****
*मोमबती के अंदर पिरोया गया*
*धागा मोमबती से पूछता है.. ..*
"" *जब मैं जलता हूं तो तू क्युं*
*पिघलती (रोती) है ।*
*मोमबती ने सुंदर जवाब*
*दिया ....*
*कहा कि-----*
*जब किसी को दिल के अंदर*
*जगह दी हो और वो ही छोड़के*
*चला जाये तो रोना तो आयेगा* ही...*
🐾स्नेह वंदन 👣
😊🍀🙏शुप्रभात🙏🍀
🌹 *GOOD MORNING* 🌹
🌹🙏🙏🙏🌹
****
कोशिश न करें सबको खुश रखने की
कुछ लोगों की नाराजगी भी जरूरी है
चर्चा में बने रहने के लिए..
🙏 सुप्रभात🙏
🌿आप का दिन good हो🌿
****
जनसंख्या नियंत्रण का जो काम सरकार नहीं कर सकी ,
वो काम आज प्राइवेट स्कूलों की फीस ने कर दिखाया है।
😂😂😂✌🏻😬😬😕😕
****
💢💢💢💢💢💢💢
*सम्मान हमारे व्यक्तित्व का सबसे अहम् अंश है..... ये एक निवेश की तरह है..!*
*जितना हम दूसरो को देते है वो हमें ब्याज सहित वापस* *मिलता है..!!*
💢 *सुप्रभात* 💢
****
🐴 गधा: मेरा मालीक मुझे
बहुत पीटता है
🐕 कुत्ता: तुम भाग क्यो नही
जाते
🐴 गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई 📖 नही
करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे 🐴 से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं
नया हे जल्दि आगे भेजो
😝😛😜😝😛❓❓
💯💯 😝😁😂😜
****
🌿🍁GOOD MORNING🍁🌿
*अच्छा इँसान मतलबी नही होता,*
*बस दूर हो जाता हैं*
*उन लोगो से*
*जिन्हें उसकी कदर*
*नही होती.....!!*
🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷🙏🏻🌷
****
●●▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●●
*"सफल"*
*व्यक्ति कोई अलग काम नही करते,*
*वो बस*
*"अलग तरीके" से*
*काम करते है.!*
●▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
Good morning.. good day...
****
🤔बच्चा – माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है,
माँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था ,
माँ – कहाँ है गरीब,
बच्चा – वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है…
😂😂😂😂😂😂
****
चीन में जब
बच्चा पैदा होता है…
तो वो बाप या माँ पर नहीं…
पूरे चीन पर जाता है
😛😛😛😛😛
इसे कहते है…
देशभक्ति
😜😜
****
*उनके कर्जदार और वफादार रहिये*
*जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!*
*क्योकि*
*"अंजाम की ख़बर तो*
*कर्ण को भी थी. . .*
*पर बात दोस्ती निभाने की थी।"*
*☀☀Good Morning☀☀*
****
हेलमेट और पत्नी👸 दोनों का स्वभाव
एक जैसा होता है .....
.
सिर पर बिठाकर रखो तो
जान बची रहेगी....
😜😜😜😂😂😂😜😜😜
****
🍃 *जिंदगी*
*में सबसे ज्यादा दर्द*
*दिल टूटने पर नहीं*
*यकीन टूटने पर होता है!!!!!* 🍃
[ *अंधेरे मे जब हम दीया हाथ मे लेकर चलते है तो हमे यह भ्रम रहता है कि हम दीये को लेकर चल रहे है....*
*जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है दीया हमे लेकर चल रहा होता है ।*
।। 🙏🏻 *सुप्रभात * 🙏🏻 ।।
****
*ह्रदय कैसे चल रहा है, यह तो डाक्टर बता देंगे,*
*परन्तु*
*ह्रदय में क्या चल रहा है, यह तो स्वयं को ही देखना है।* जय जिनेन्द्र जी
🙏🏻🌹 ** 🌹🙏🏻
****
*रिश्ते मन से बनते है बातों से नही,*
*कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते*
*और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है ...*
🌹🌿🌹🌿🌹🌿
*प्यारी-सी सुबह का प्यारा-सा प्रणाम*
*🙏🏻😊सुप्रभात😊🙏🏻*
****
*माँ बाप के साथ*
*तुम्हारा सुलूक*
*एक ऐसी कहानी है जिसे लिखते तो तुम हो*
*लेकिन*
*तुम्हारी औलाद तुम्हे पढ़कर सुनाती है।_*
🍒🙏Good morning 🙏🍒
****
*एक सुकून की तलाश में, जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं*...
*और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए हमने जिंदगी संभाल ली*...!!
*🙏सुप्रभात🙏*
****
*सच्चाई और अच्छाई की*
*तलाश में चाहे पुरी दुनिया*
*घूम लो…*
*अगर वह खुद में नहीं*
*तो कही भी नहीं….*
💐💐Good Morning 💐💐
****
*ऊंचाई चौखटों की*
*ला
ख बढ़ा लीजिये,*
*"कद तो अच्छे व्यवहार से ही बढ़ता है।*
🙏 Good Morning 🙏
****
*એ દોસ્ત ભાર એવો આપજે કે*
*હું ઝુકી ના શકું...*
*અને*
*સાથ એવો આપજે કે હું મુકી ના શકુ...*
*કોઈ એ મને પુછ્યું શું કર્યું આજ સુધી ???*
*મે હસીને જવાબ આપ્યો વ્હાલા*
*બઘું જ કર્યું છે પણ કોઈ ની સાથે*
*દગો નથી કર્યો...*
*🌹શુભ સવાર*🌹
🙏🏻
****
देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम :
"जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,
तेरे हर मर्ज की दवा वही है।"
दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब...
ये वो हक़ीम हैं
जो अल्फ़ाज़ से इलाज कर दिया करते हैं।
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त...
कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वो दोस्त ही हैं जो
आपकी खैरियत पूछते हैं.....
****
✍ *જીવન ની એક સાચી હકીકત છે.*
*જેના માં ખોટ ખાવાની*
*તાકાત હોય ને*
*એ જ નફો કરી શકે..*
*પછી એ ધંધો હોય કે સબંધ...*
*"મારુ ને તારુ" કરનાર લોકો,*
*અસ્તિત્વ હારી ગયા...*
*અને,*
*"જતુ" કરનાર લોકો જ,*
*દુનિયા જીતી ગયા....!!*
💞 Good Morning 💞
****
✳कदम रुक गए जब पहुंचे
हम रिश्तों के बाज़ार में...
✳बिक रहे थे रिश्ते
खुले आम व्यापार में..
✳कांपते होठों से मैंने पूँछा,
"क्या भाव है भाई
इन रिश्तों का..?"
✳ दुकानदार बोला:
✳ "कौन सा लोगे..?
✳ बेटे का ..या बाप का..?
✳ बहिन का..या भाई का..?
✳ बोलो कौन सा चाहिए..?
✳ इंसानियत का..या प्रेम का..?
✳ माँ का..या विश्वास का..?
✳बाबूजी कुछ तो बोलो
कौन सा चाहिए
✳चुपचाप खड़े हो
कुछ बोलो तो सही...
✳मैंने डर कर पूँछ लिया
"दोस्त का.."
✳दुकानदार नम आँखों से बोला:
✳"संसार इसी रिश्ते
पर ही तो टिका है..."
✳माफ़ करना बाबूजी
ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
✳इसका कोई मोल
नहीं लगा पाओगे,
✳और जिस दिन
ये बिक जायेगा...
✳उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा
*सभी मित्रों को समर्पित*
♥♥♥♥
*✍सदुपदेश👇*
मैंने बचपन में एक बार मां से कहा:_
_मां कूड़ेवाला आया है,_
_मां ने जवाब दिया:- बेटा कूड़े वाले तो हम हैं, वो तो सफाई वाला है।_
*✍सदुपदेश👇*
_अपना “दर्द” सबको ना बताए,_
_क्योंकि सबके घर में “मरहम” नहीं होता।_
_मगर “नमक” हर एक के घर में होता है..!_
*✍सदुपदेश👇*
_दूसरों की छांव में खड़े रहकर हम अपनी परछाई खो देते हैं,_
_अपनी परछाई के लिये हमें धूप में खड़ा होना पड़ता है ..!!_
*✍सदुपदेश👇*
_लोग चले हैं जन्नत को पाने की खातिर...._
_बेखबरों को इतला कर दो कि मां घर पर ही है...._
*✍सदुपदेश👇*
_कूड़े के ढेर में फेंकी रोटीयां रोज ये बया करती है,_
_कि पेट भरते ही इंसान अपनी औकात भूल जाता है।।_
*✍सदुपदेश👇*
_क्यों हम भरोसा करें गैरो पर,_
_जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर...!_
*_✍सदुपदेश_👇*
_पता नहीं क्यों लोग रिश्ता छोड़ देते हैं मगर ज़िद नहीं छोड़ते !_
*✍ सदुपदेश👇*
*कटु सत्य,*
_ठंडी रोटी अक्सर उनके नसीब में होती है!_
_जो अपनों के लिए कमाई करके देरी से घर लोटते हैं।_
*✍सदुपदेश👇*
_समाज बारह लोगों का बना है-_
_चार सच्चे, चार कच्चे और चार लुच्चे।_
_हमें सबको स्वीकार करके आगे बढ़ते रहना है.!!_
*✍सदुपदेश👇*
*अनकहे अल्फाज़*
_वक्त का सितम देखिए जनाब औलाद कह रही है मुफ्त की रोटी खाता है बूढ़ा बाप.!!!_
****
*औरत की बेफिक्र चाल,*
*धक्-सी लगती है किसी को,*
*औरत की हँसी,*
*बेपरवाह-सी लगती है किसी को,*
*औरत का नाचना,*
*बेशर्म होना-सा लगता है किसी को,*
*औरत का बेरोक-टोक, यहाँ -वहाँ, आना-जाना,*
*स्वछन्द -सा लगता है किसी को,*
*औरत का प्रेम करना*,
*निर्लज्ज होना-सा लगता है किसी को,*
*औरत का सवाल करना,*
*हुकूमत के खिलाफ-सा लगता है किसी को!!*
*औरत,*
*तू समझती है न यह जाल!!*
〰➿➰➿〰
*लेकिन...,*
*औरत...,*
*तू चल अपनी चाल,*
*कि,नदी भी बहने लगे,*
*तेरे साथ-साथ!*
*तू ठठाकर हँस,*
*कि, बच्चे भी खिलखिलाने लगें,*
*तेरे साथ-साथ!*
*तू नाच,*
*कि, पेड़ भी झूमने लगें,*
*तेरे साथ-साथ!*
*तू नाप,धरती का कोना-कोना,*
*कि, दुनिया का नक्शा उतर आए,*
*तेरी हथेली पर!*
*तू कर प्रेम,*
*कि,अब लोग प्रेम करना भूलते जा रहे हैं!*
*तू कर हर वो सवाल,*
*जो तेरी आत्मा से बाहर निकलने को,*
*धक्का मार रहा हो!*
*तू उठा कलम,*
*और कर हस्ताक्षर...*
*अपने चरित्र प्रमाण पत्र पर,*
*कि, तेरे चरित्र प्रमाण पत्र पर,*
*अब किसी और के हस्ताक्षर,*
*अच्छे नहीं लगते.!!*
🍁🍁🍁
सभी महिलाओं को समर्पित.......♥♥
****
🤹🏻♀ एक चाट वाला था। जब भी उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती।
एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।
तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी भी देख ही लेते हैं। मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया।
मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि, आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से ?
और उसने जो जवाब दिया उसके जवाब को सुन कर मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।
वो चाट वाला मेरे से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा?
मैंने कहा हाँ, तो उस चाट वाले ने मेरे से कहा कि उस लाकर की चाबियां ही इस सवाल का जवाब है। हर लॉकर की दो चाबियां होती हैं। एक आपके पास होती है और एक मैनेजर के पास।
आपके पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली चाबी भाग्य है।
जब तक दोनों चाबियां नहीं लगती लाॅकर का ताला नहीं खुल सकता।
आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान।
अापको अपनी चाबी भी लगाते रहना चाहिये। पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाबी लगा दे । कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाबी लगा रहा हो और हम अपनी परिश्रम वाली चाबी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये।
This is a *Beautiful interpretation of Karma and Bhagya* 🙏
****
*उस व्यक्ति की शक्ति का*
*कोई मुकाबला नहीं,*
*जिसके पास शक्ति के साथ*
*सहनशक्ति भी हो.....*
*🌹🌹*
****
*जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर,*
*जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे*💖☝🏻🍁
****
*🌹याद ऐसा करो की कोई हद न हो*
*भरोसा इतना करो की शक न हो*
🍃💞🍃
*इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो*
*दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो!🌹*
****
एक *चूहा* एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था।
एक दिन *चूहे* ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक *चूहेदानी* थी।
ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर *कबूतर* को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?
निराश चूहा ये बात *मुर्गे* को बताने गया।
मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई.. ये मेरी समस्या नहीं है।
हताश चूहे ने बाड़े में जा कर *बकरे* को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।
उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई, जिस में एक ज़हरीला *साँप* फँस गया था।
अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस कसाई की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया।
तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने हकीम को बुलवाया। हकीम ने उसे *कबूतर* का सूप पिलाने की सलाह दी।
कबूतर अब पतीले में उबल रहा था।
खबर सुनकर उस कसाई के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन उसी *मुर्गे* को काटा गया।
कुछ दिनों बाद उस कसाई की पत्नी सही हो गयी, तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो *बकरे* को काटा गया।
*चूहा* अब दूर जा चुका था, बहुत दूर ……….!!!
**अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है, तो रुकिए और दुबारा सोचिये।**
**समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा समाज व पूरा देश खतरे में है।**
**अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये। स्वयं तक सीमित मत रहिये। सामाजिक बनिये।**
****
🌸🌸🌸🌸मन की सोच सुन्दर है तो सारा संसार 🏐सुंदर नजर आएगा 🌸🌸🌸🌸
जिंदगी में कभी भी अपने किसी भी हुनर पे घमंड मत करना. . . . . . . . . . . . . . . . .
💧💧💧🏳🏳🏳🏳🏳
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है
****
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!!
Happy New Year 2019
****
आप समस्त देश वासियों को नववर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएँ।आप सभी स्वस्थ रहें एवं नववर्ष आप सभी के लिए मंगलकारी रहे। #HappyNewYear2019
****
👉👍
तू दौड़ में अव्वल आये ये ज़रूरी नहीं,,
तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी ज़रूरी नहीं,,
ज़रूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना,,
ज़रूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना,,
ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,,
आज जो आगे हैं कल तेरे पीछे होंगे,,
बस तू चलना मत छोड़ना,,
बस तू लड़ना मत छोड़ना,,
👌,,,,,
****
नया सवेरा नयी किरण के साथ;
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर!
****
हर दर-ओ-दीवार पर
किस्से है बेटों के...
मगर घर के हर हिस्से को
महकाती है बेटियां !!
बेटे शायद अनजान रह जाएं
मां के पैरों की तकलीफ से..
बेवजह ही कभी कभी
बाबा के पैर दबाती है बेटियां !!
जरा सा प्यार चाहिए इनको
और कुछ भी हसरत नहीं..
लाख दौलत के अंबार लगा लो "इनायत"
सिर्फ अपने हिस्से का खाती है बेटियां !!
....
बेटियां 👌👌👌👌👍👍
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=tf_til&ad_type=product_link&tracking_id=mybargujar-21&marketplace=amazon®ion=IN&placement=B07BKPMDD1&asins=B07BKPMDD1&linkId=292d893fc32c15399bda6308cf7b4515&show_border=false&link_opens_in_new_window=true&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff">
</iframe>
------
अगले कुछ महीने कृपया संतूर साबुन का प्रयोग ना करे ....
.
.
.
हो सकता है आपकी उम्र 18 वर्ष से कम लगने लगे
और मतदान अधिकारी आपको चॉकलेट दे कर बाहर निकाल दे...!!!
#एक एक वोट कीमती है ..!!😁😁😁
-----
सिक्योरटी गार्ड का इंटरव्यू :- अंग्रेजी आती है ??
.
.
गार्ड :- के बात ,चोर इंग्लैंड सु आसी के...
😂😅🤣😆😄😇
----
रामू ने एक लड़की को 4 बार प्रपोज किया, लेकिन लड़की नहीं मानी …
रामू :- देख एक बात last बार पूछनी है
लड़की :– क्या.... ?
रामू :– क्या तू चाहती है कि मेरा बेटा तेरी बेटी को छेड़े..?
लड़की :– नहीं, बिल्कुल नहीं...!!
रामू :– तो जल्दी हाँ कर दे, दोनों को भाई बहन बना देते हैं .
------
जब भी मैं हँसते हुए "phone" के तरफ देखता हूँ ...
तो घरवाले को लगता है "सेटिंग" का मैसेज है..!!
.
.
.
अब उनको कौन बताए "single" लोग "चुटकुले" पढकर ही खुश रहते है..!!
😝😝😝
😂😂😂😂😂😂 😊
----1
🤪😝😝😝🤪😝🤪😝
रात ने माच्छर कोणी पड़ण दय
अर् दिनमे कुल्फी , प्याजियां आरा।🍦🍦🎷🎷🌬🚶🏻♂🚶🏻♂🚶🏻♂
आच्छी रमाण होई है
😝😝😝😝😝😝
----
बा बोली लाडु खासी के ?
मै केयो हाँ
रण्डार ब्याह को कार्ड देगी😵😂🤣
Nice but ...
ReplyDeleteVisit 9scripts.com
ReplyDelete