गाड़ी का ओवरटेक।। केवल समय 30 सेकंड।।

ईस बात पर विचारविमर्श करे
संसार में जन्म लेने के लिए माँ के गर्भ में 9 महीने रुक सकते है।
चलने के लिए 2 वर्ष,
स्कूल में प्रवेश के लिए 3 वर्ष,
मतदान के लिए 18 वर्ष,
नौकरी के लिए 22 वर्ष ,
शादी के लिये 25 -30 वर्ष,
इस तरह अनेक मौकों के लिए हम इंतजार करते है। लेकिन, गाड़ी ओवरटेक करते समय 30 सेकंड भी नही रुकते, बाद में एक्सीडेंट होने के बाद जिन्दा रहे तो एक्सीडेंट निपटाने के लिए कई घण्टे, हॉस्पिटल में कई दिन, महीने या साल निकाल देते है।
कुछ सेकंड की गड़बड़ी कितना भयंकर परिणाम ला सकती है। जाने वाले चलें जाते हैं , पीछे वालों का क्या! इस पर विचार किया, कभी किया नहीं ।
फिर हर बार की तरह, सिर्फ नियति को ही दोष ।।
इसलिये सही रफ्तार, सही दिशा में व वाहन संभल कर चलायें सुरक्षित पहुंचे।
आपका अपना मासूम परिवार आपका घर पर इंतजार कर रहा है।

आप  से निवेदन है इसे आगे फैलाने में मदद करें।
 क्या पता 1% लोग भी मेरे विचार से सहमत हो तो उनकी ज़िन्दगी बच जाए।😊

Comments

Popular posts from this blog

रचनाकार: कबीरदास | Kabirdas (कबीर के दोहे, साखियां (काव्य))

Jokes (चुटकुले), शेरो शायरी, कहानी, इतिहास, आवश्यक सुचना, कविता, रचना & हंसो हँसाओ

Coal