रमज़ान शरीफ की बरकत।

जोधपुर के राजीव गाँधी कॉलोनी पाल लिंक रोड़ में मोहल्ले में एक हिन्दू भाई के घर देर रात अचानक आग लग गई । और एक तरफ तेज अंधड़ तूफानी हवा के चलते आग चरम पर पहुंचने लग गई।
रमज़ान शरीफ का महीना होने के कारण देर रात तक मुस्लिम अपने घरों ओर मस्जिदों में जागकर इबादत करने के साथ सहरी की तैयारी भी कर रहे थे।
अचानक लगी आग की लपटों ओर मोहल्ले में हुए शोर शराबे की वजह से पास ही मस्जिद से मुस्लिम नोजवान फ़ौरन दौड़ पड़े।
हिन्दू भाई के घर में अचानक लगी आग से घर के सभी लोग घबरा गए और आस पड़ोस के लोग भी अपने अपने घर खाली कर के इधर उधर भागने लग गए।
मुस्लिम भाइयों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पड़ोस के घर से घर के छत से कूद कर आग बुझाने में लग गए।
तेज आंधी तूफान के चलते बिजली भी जा चुकी थी। लेकिन फिर भी छत की टँकीयों से पानी निकाल निकाल कर आग पर जल्दी ही काबू भी पालिया । जिस से कोई जान माल की हानि नहीं हुई।
अंत मे फायर ब्रीगेड की टीम आई तो उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और हिन्दू भाई और पड़ोस के लोगों ने भी बोला कि आज हमें रमज़ान पाक ने ही बचाया अगर रमज़ान नहीं होता तो इतनी जल्दी आग पर काबू नही पाया जा सकता था।।


  *जोधपुर*
 Copied*

Comments

Popular posts from this blog

रचनाकार: कबीरदास | Kabirdas (कबीर के दोहे, साखियां (काव्य))

Jokes (चुटकुले), शेरो शायरी, कहानी, इतिहास, आवश्यक सुचना, कविता, रचना & हंसो हँसाओ

Coal