Posts

Showing posts from June, 2019

शेरानी आबाद: एक नजर

शेरानी आबाद: एक नजर मुल्क-ऐ-हिंदुस्तान में राजस्थान सूबे के नागौर जिले मे नेशनल हाईवे 458 पर बसा गांव शेरानी आबाद अपने आप में बहुत सारी विभिन्नताएं एकता और खूबियां लिए हुए है मुगल सल्तनत के दौर में अफगानिस्तान से आये एक बहादूर कबीले ने साफ़ सुथरी जगह देख़ कर पड़ाव डाला था जिस जगह को वर्तमान में शेरानी आबाद कहा जाता है दुनिया की बहतरीन और मजबूत लड़ाकू बहादूर कोम के बासीन्दे पठानों ने लड़ाई झगड़े का दामन छोड़ कर सूफीज्म की पैरोकारी कबूल की और अमन मोह्हबत सकून के दरिये बहा दिए मजबूत कद काठी के पठानों ने खेती बाड़ी को अपना जीवनयापन का जरिया बनाया, धीरे धीरे यहाँ के रेगिस्तानी माहौल को देख कर अपना काम काज के एरिया बढ़ाते रहे खेती बाड़ी से आगे चल कर जानवरो की खरीद फरोख्त का काम किया शुरुआती दौर में थोड़ी मुश्किल हुई पर ईमानदारी से काम काज कर के लोगो का भरोषा जीता। यहाँ के माहौल से और तंगदस्ती से तंग आकर मध्य प्रदेश की तरफ रुख किया कहते हे न की मेहनती लोग कही भी अपना आशियाने बना सकते हे कही भी काम शुरू कर सकते हे बहुत सारे लोग मेड बाँधने कुवा खोदने वाले काम में लग गए और ठेकेदारी करने लग गए बहुत साल तक...

अगर इंसान

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀            *अगर  इंसान*        *शिक्षा के पहले संस्कार,*       *व्यापार से पहले व्यवहार*                     और             *भगवान से पहले*     *माता पिता को  पहचान ले तो*               *जिन्दगी में*   *कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी*      🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀           *🙏💐सुप्रभात💐🙏*      🍀🍀🌺🌻🌹🌻🌺🍀🍀

तू "माँग" "अपने" Allah " से

Nice line 👌 *न "माँग" कुछ "जमाने" से*     *" ये" देकर "फिर" "सुनाते" हैं* *"किया" "एहसान" "जो" एक "बार"*       *वो "लाख" बार "जताते" "हैं"* *"है" "जिनके" पास "कुछ" "दौलत"*     *" समझते" हैं "खुदा" हैं "हम"* *"तू "माँग" "अपने" Allah " से*      *"जहाँ" माँगने "वो" भी "जाते" है..* 🌻 *Good Morning* 🌻

अन्धी माँ!

एक औरत थी, जो अंधी थी❗ जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल में बच्चे चिढाते थे❗ कि अंधी का बेटा आ गया,❗ हर बात पर उसे ये शब्द सुनने को मिलता था कि "अन्धी का बेटा" ❗ इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था ❗ उसे कही भी अपने साथ लेकर जाने में हिचकता था❗ उसे नापसंद करता था..❗ उसकी माँ ने उसे पढ़ाया.. और उसे इस लायक बना दिया की वो अपने पैरो पर खड़ा हो सके.. लेकिन जब वो बड़ा आदमी बन गया तो अपनी माँ को छोड़ अलग रहने लगा..❗ एक दिन एक बूढी औरत उसके घर आई और गार्ड से बोली.. मुझे तुम्हारे साहब से मिलना है जब गार्ड ने अपने मालिक से बोल तो मालिक ने कहा कि बोल दो मै अभी घर पर नही हूँ.❗ गार्ड ने जब बुढिया से बोला कि वो अभी नही है..‼ तो वो वहा से चली गयी..‼ थोड़ी देर बाद जब लड़का अपनी कार से ऑफिस के लिए जा रहा होता है..❗ तो देखता है कि सामने बहुत भीड़ लगी है..❗ और जानने के लिए कि वहा क्यों भीड़ लगी है वह वहा गया तो देखा उसकी माँ वहा मरी पड़ी थी..❗ उसने देखा की उसकी मुट्ठी में कुछ है❗उसने जब मुट्ठी खोली तो देखा की एक लेटर जिसमे यह लिखा था कि बेटा जब...

New year!!

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला, कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला.. कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह  जाती हैं.. कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं .. कुछ छोड़ कर चले गये.. कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे .. कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. कुछ मुझसे बहुत खुश हैं.. कुछ मुझे मिल के भूल गये.. कुछ मुझे आज भी याद करते हैं.. कुछ शायद अनजान हैं.. कुछ बहुत परेशान हैं.. कुछ को मेरा इंतजार हैं .. कुछ का मुझे इंतजार है.. कुछ सही है कुछ गलत भी है. कोई गलती तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये। 💕💕💕 Happy new year 💕💕💕 💕💕

A. B. C. D

*A. B. C. D तो सभी को आती होगी पर ऐसे नहीं आती होगी* *A-*🏳 आदर करो बड़ों का *B-*🏳बुरा मत करो किसी का *C-*🏳चोरी मत करो *D-*🏳देना सीखो जरूरतमंद                को *E-*🏳एहसान करो *F-*🏳फर्ज.अदा करो *G-*🏳गुस्सा मत कऱो *H-*🏳हजारों दुआ करो *I-*🏳ईमानदार बनो *J-*🏳जन्नत अल्लाह से मांगो *K-*🏳किस्मत में होगा मिलेगा *L-*🏳लालच मत करो     *M-*🏳महनत करो *N-*🏳नहीं किसी से मत कहो *O-*🏳औरत का सम्मान करो *P-*🏳प्रणाम करो बड़ों को *Q-*🏳क्यों करते हो चिंता                   (मस्त रहो) *R-*🏳रोज सुबह उठो *S-*🏳शुक्रिया अदा करो *T-*🏳टहलने रोज जाओ                          (मॉर्निंग वॉक) *U-*🏳उम्मीद रखो *V-*🏳वंदना करो *W-*🏳वक्त की कदर करो *X-*🏳क्षमा करना सीखो *Y-*🏳यकीन अल्लाह पर करो *Z-*🏳जरा इस मैसेज को सबको फारवरड करो … इस मैसेज को रोकना नहीं आगे भेजते रहो प्लीज।

गाड़ी का ओवरटेक।। केवल समय 30 सेकंड।।

ईस बात पर विचारविमर्श करे संसार में जन्म लेने के लिए माँ के गर्भ में 9 महीने रुक सकते है। चलने के लिए 2 वर्ष, स्कूल में प्रवेश के लिए 3 वर्ष, मतदान के लिए 18 वर्ष, नौकरी के लिए 22 वर्ष , शादी के लिये 25 -30 वर्ष, इस तरह अनेक मौकों के लिए हम इंतजार करते है। लेकिन, गाड़ी ओवरटेक करते समय 30 सेकंड भी नही रुकते, बाद में एक्सीडेंट होने के बाद जिन्दा रहे तो एक्सीडेंट निपटाने के लिए कई घण्टे, हॉस्पिटल में कई दिन, महीने या साल निकाल देते है। कुछ सेकंड की गड़बड़ी कितना भयंकर परिणाम ला सकती है। जाने वाले चलें जाते हैं , पीछे वालों का क्या! इस पर विचार किया, कभी किया नहीं । फिर हर बार की तरह, सिर्फ नियति को ही दोष ।। इसलिये सही रफ्तार, सही दिशा में व वाहन संभल कर चलायें सुरक्षित पहुंचे। आपका अपना मासूम परिवार आपका घर पर इंतजार कर रहा है। आप  से निवेदन है इसे आगे फैलाने में मदद करें।  क्या पता 1% लोग भी मेरे विचार से सहमत हो तो उनकी ज़िन्दगी बच जाए।😊

नमाज़ कायम करो।

एक फ़क़ीर नदी के किनारे बैठा था... किसी ने पूछा बाबा क्या कर रहे हो?  फ़क़ीर ने कहा -इंतज़ार कर रहा हूं पूरी नदी बह जाए तो फिर पार करूं। उस आदमी ने कहा -कैसी बात करते हो बाबा...पूरा पानी बहने के इंतज़ार मे तो तुम कभी नदी पार ही नहीं कर पाओगे। फ़क़ीर ने कहा - यही तो मै तुम लोगों को समझाना चाहता हूं कि तुम लोग जो हमेशा ये कहते रहते हो की एक बार घर की ज़िम्मेदारियां पूरी हो जायें तो फिर नमाज़ पढूंगा, दाढी रखूंगा, हज करूंगा, खि़दमत करूंगा... जैसे नदी का पानी ख़त्म नहीं होगा, हमको इस पानी से ही पार जाने का रास्ता बनाना है, इसी तरह ज़िंदगी ख़त्म हो जायेगी पर ज़िंदगी के काम और ज़िम्मेदारी कभी ख़त्म नहीं होगीे.... नमाज़ कायम करें....... ```लेट   करने से पहले किसी एक को  सेन्ड जरूर करे ईन्सान घर 🏡 बदलता है 👔 कपड़ा बदलता है 🚶🏃👫 रिस्ते बदलता है 👬 दोस्त  बदलता है  फिर भी परेशान क्यों  रहता है  ?? 😨 क्यों  कि वो खुद को नही बदलता ,,,,,,,,,,,,,, 🌞 दिन मे पाच टाईम नमाज  पढ़ने  कि आदत बनाओ ,,,,,,,।  😨🙇 सिर्फ़ ye सो...

अपील_दुःखद कहानी।

मैसेज पढ़ने वाले सभी भाई लोगों को मूला राम चबराल (लुकास) का राम राम 🙏🙏 भाई लोगों यह फोटू जो आप देख रहे हो, यह आज का लाईव विडियो था और मैंने screen shot लेकर यह फोटूं यहां लगाई है। यह विडियो शायद आप लोगों ने देखा भी होगा और नहीं भी देखा है तो मैं बता देता हूं। इस फोटू में जो बुजुर्ग बैठे हैं यह श्री मोहन राम जी भाकर गांव रताऊ, तह: लाडनूं, जिला नागौर (राजस्थान) के हैं। इनका बेटा गोविन्द राम भाकर आज से 7 साल पहले सऊदी अरब कमाने के लिये गया था। दो साल कमाई करने के बाद वापस घर आने की सोच ही रहा था कि एक एक्सीडेंट की घटना घट गई और उसको जेल में बन्द कर दिया। (सुना है कि जिस गाङी से एक्सीडेंट हुआ था उस गाङी का बीमा (insurance) खत्म हो रखा था। अगर हकीकत में देखा जाये तो यह क्लेम गाङी के मालिक को देना चाहिये, लेकिन उन्होनें तो ड्राइवर गोविन्द राम को पकङ कर जेल में बन्द कर दिया। और 3 लाख रियाल का क्लेम बनाकर उसको बोल दिया कि यह पेमेंन्ट दे दो और बरी हो जाओ। अब उसको बन्द हुऐ करीब 5 साल सो गये हैं, तथा उसको बरी करने  की कीमत 3 लाख सऊदी रियाल यानी भारतीय रकम 60 लाख करीब बनती ...

भारतीय थल सेना_जय हिंद।।

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने चाहा है कि भारत का हर व्यक्ति भारतीय सेना के बारे में नीचे लिखे वाक्यों को अवश्य पढ़े। आपसे सादर आग्रह है कि कृपया इन अमूल्य 'राष्ट्र रक्षा सूत्रों' को विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक देशवासियों तक पहुँचाने में सहयोग कीजिए. ✌🎖 भारतीय सेना 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन: अवश्य पढें। इन्हें पढकर सच्चे गर्व की अनुभूति होती है... 1. " *मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।*" - कैप्टन विक्रम बत्रा,   परम वीर चक्र 2. " *जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।* " - लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड (भारतीय सेना) 3. " *यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।*" - कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे, परम वीर चक्र, 1/11 गोरखा राइफल्स 4. " *हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राण...

औरत के गीले बाल और लोकतंत्र...

औरत के गीले बाल और लोकतंत्र... 😂😂😂😂 पॉलिटिकल साइंस के सेमिनार में एक विद्यार्थी का बयान था कि मेरा तो यक़ीन लोकतंत्र पर से सन 1986 में ही उठ गया था.. कहने लगा के ये उन दिनों की बात है जब एक शनिवार को मैं मेरे बाक़ी तीनों बहन भाई, मम्मी पापा के साथ मिलकर रात का खाना खा रहे थे कि पापा ने पूछा:- कल तुम्हारे चाचा के घर चलेंगें या मामा के घर? हम सब भाइयों बहनों ने मिलकर बहुत शोर मचा कर चाचा के घर जाने का कहा, सिवाय मम्मी के जिनकी राय थी के मामा के घर जाया जाए। बात बहुमत की मांग की थी और अधिक मत चाचा के खेमे में पड़ा था ...बहुमत की मांग के मुताबिक़ तय हुआ कि चाचा के घर जाना है। मम्मी हार गईं। पापा ने हमारे मत का आदर करते हुए चाचा के घर जाने का फैसला सुना दिया। हम सब भाई बहन चाचा के घर जाने की ख़ुशी में जा सो गये। रविवार की सुबह उठे तो मम्मी गीले बालों को तौलिए से झाड़ते हुए बमुश्किल अपनी हंसी दबाए ..उन्होंने हमसे कहा के सब लोग जल्दी से कपड़े बदलो हम लोग मामा के घर जा रहें हैं। मैंने पापा की तरफ देखा जो ख़ामोशी और तवज्जो से अख़बार पढ़ने की एक्टिंग कर रहे थे.. मैं मुंह ताकता रह गया.. बस ज...

जरा सोचिए अगर नमाज🕌

एक जवान👨‍⚕ लड़के ने अपने दादा👴🏻 से पूछा  दादा👴🏻 जान आप लोग पहले कैसे रहते थे ना कोई टेक्नोलॉजी,📡 ना कंप्यूटर,🖥 ना मीडिया,📺 ना मोबाइल,📲 ना टेलीफोन ☎ ना गाड़ियां 🚌  🚙  🛵  🏍 दादा 👴🏻ने जवाब दिया  जैसे तुम लोग आज रहते हो, ना नमाज.??🕋 ना दीन..??🕌 ना रोजा.??🌙 ना तरबियत.?🙂🙂 ना अखलाक..??👨‍💼 ना शरम..?👯👯 ना हया..??💋💃🏼 जरा सोचिए अगर नमाज🕌 पढ़ने के भी पैसे 💵💵मिला करते तो  आज हम सब 5 वक्त के नमाजी💂🏻 होते  यकीन नहीं रहा किसी भी  मुसलमान को के अल्लाह 🕋भी मौजूद है इस लिए ईमान का खात्म हो गया डिलीट कर दो क्योंकि यह कोई जोक तो है नहीं  इस को फॉरवर्ड करके क्या मिलेगा जोक होता तो फॉरवर्ड करते अगर आपके पास ईमान है तो अपने तमाम फ्रेंड को भेजो....! आई लव माई अल्लाह🕋🕌 बेशक मुझे भी वापस कर दो

कुछ पैसा बचाकर मस्जिद में दो।

*रुको डिलीट करने से पहले* *Please एक बार जरूर पढ़े* हम जिस मस्जिद में नमाज अदा करते हैं वहाँ हमें वजू के लिए पानी गर्मी के लिए हवादार पंखा रोशनी के लिए लाइट और नमाज़ पढ़ाने के लिए इमाम साहब इत्यादि रहते हैं ।   *ताकि हमें नमाज में आसानी हो* उसके बदले में हम मस्जिद को क्या देते हैं ?? *₹10 , ₹20 , ₹50 या  ₹100 रुपए* *TV केबल के लिए  ₹ 300 माह*  *इंटरनेट के लिए  ₹ 500 माह* जरा सोचिए मुसलमानों आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है ?? हो सके तो कुछ पैसा बचाकर मस्जिद में दो । हर कोई चाहता है कि उसे कामयाबी मिल जाए । लेकिन जब मस्जिद में दिन में 5 बार आवाज आती है *''हया अलल फला "* *_आओ कामयाबी की तरफ_* तब कोई समझता नहीं कि जिस चीज को वह सारी जिंदगी हर जगह तलाश कर रहा है । वह तो खुद उसे अपने पास बुला रही है । ए खुदा जो यह मैसेज दूसरे तक पहुंचाए उसे कामयाबी अता फरमा उसे कामयाबी अता फरमा आमीन .....सुम्मा आमीन......

रमज़ान शरीफ की बरकत।

जोधपुर के राजीव गाँधी कॉलोनी पाल लिंक रोड़ में मोहल्ले में एक हिन्दू भाई के घर देर रात अचानक आग लग गई । और एक तरफ तेज अंधड़ तूफानी हवा के चलते आग चरम पर पहुंचने लग गई। रमज़ान शरीफ का महीना होने के कारण देर रात तक मुस्लिम अपने घरों ओर मस्जिदों में जागकर इबादत करने के साथ सहरी की तैयारी भी कर रहे थे। अचानक लगी आग की लपटों ओर मोहल्ले में हुए शोर शराबे की वजह से पास ही मस्जिद से मुस्लिम नोजवान फ़ौरन दौड़ पड़े। हिन्दू भाई के घर में अचानक लगी आग से घर के सभी लोग घबरा गए और आस पड़ोस के लोग भी अपने अपने घर खाली कर के इधर उधर भागने लग गए। मुस्लिम भाइयों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पड़ोस के घर से घर के छत से कूद कर आग बुझाने में लग गए। तेज आंधी तूफान के चलते बिजली भी जा चुकी थी। लेकिन फिर भी छत की टँकीयों से पानी निकाल निकाल कर आग पर जल्दी ही काबू भी पालिया । जिस से कोई जान माल की हानि नहीं हुई। अंत मे फायर ब्रीगेड की टीम आई तो उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और हिन्दू भाई और पड़ोस के लोगों ने भी बोला कि आज हमें रमज़ान पाक ने ही बचाया अगर रमज़ान नहीं होता तो इतनी जल्दी आग पर काबू नही पाया जा सकता थ...

गरीबी का किस्सा। एक मासूम।।

Bahot pyraa MSG एक पाँच छे. साल का मासूम सा बच्चा 👦अपनी छोटी बहन 👩 को लेकर मस्जिद के एक तरफ कोने में बैठा हाथ उठा कर अल्लाह से न जाने क्या मांग रहा था। कपड़े में मेल लगा हुआ था मगर निहायत साफ, उसके नन्हे नन्हे से गाल आँसूओं से भीग चुके थे। बहुत लोग उसकी तरफ मुतवज़ो थे और वह बिल्कुल अनजान अपने अल्लाह से बातों में लगा हुआ था। जैसे ही वह उठा एक अजनबी ने बढ़ के उसका नन्हा सा हाथ पकड़ा और पूछा- "क्या मांगा अल्लाह से" उसने कहा- "मेरे पापा मर गए हैं उनके लिए जनंत, मेरी माँ रोती रहती है उनके लिए सब्र, मेरी बहन माँ से कपडे सामान मांगती है उसके लिए पैसे"। "तुम स्कूल जाते हो" अजनबी ने सवाल किया। "हां जाता हूं" उसने कहा। "किस क्लास में पढ़ते हो ?" अजनबी ने पूछा "नहीं अंकल पढ़ने नहीं जाता, मां चने बना देती है वह स्कूल के बच्चों को बेचता हूँ, बहुत सारे बच्चे मुझसे चने खरीदते हैं, हमारा यही काम धंधा है" बच्चे का एक एक लफ्ज़ मेरी रूह में उतर रहा था । "तुम्हारा कोई रिश्तेदार" न चाहते हुए भी अजनबी बच्चे से पूछ बैठ...

अल्लाह व अल्लाह के नबी।

Bhai: इसको पढ़ने के बाद शायद आपको एहसास होगा कि इससे अच्छा मेसेज कभी नहीं पढ़ा होगा... फिर भी एहसास नहीं हुआ तो ‪#‎_अफ़सोस‬ है..!! *ख़ुदा:* मेरे बन्दे नमाज़-ए-शब पढ़ा करो, 11 रक़ात है। *बन्दा:* ऐ मेरे ख़ुदा, थक जाता हूँ... नहीं पढ़ सकता.! *ख़ुदा:* कम से कम दो रक़ात नमाज़-ए-शिफ़ा, और एक रक़ात नमाज़-ए-वित्र पढ़ लिया करो.! *बन्दा:* ऐ मेरे ख़ुदा, मेरे बस का नहीं... आधी रात में मेरा उठना मुश्किल है.! *ख़ुदा:* अच्छा सोने से पहले 3 रक़ात ही पढ़ लिया करो.! *बन्दा:* ऐ ख़ुदा, ये भी ज़्यादा है.! *ख़ुदा:* चलो एक रक़ात वित्र ही पढ़ लिया करो.! *बन्दा:* ऐ मेरे ख़ुदा, बहुत थका हूँ... क्या कोई दूसरा रास्ता है.? *ख़ुदा:* मेरे बन्दे सोने से पहले वुज़ू कर लो, और आसमान की तरफ़ मुँह कर के कहो- *या अल्लाह* *बन्दा:* बिस्तर पर हूँ, अगर उठ कर वुज़ू करूँगा तो मेरी नींद उड़ जाएगी.! *ख़ुदा:* चलो वहीं पर लेटे लेटे *या अल्लाह* कह लो.! _(इसके बाद भी बन्दे ने ख़ुदा की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया)_ *ख़ुदा:* मेरे फ़रिश्तों देख रहे हो मैंने इसके लिए कितनी सहूलतें पैदा कीं, लेकिन फिर भी वो सो रहा है और सुबह की अज़ा...

खैरात में दिखावा?

" दस साल की बच्ची का खैराती ईदारो के नाम खत " अकंल! अपना राशन और कपडे वापस ले जाए, पिछले साल राशन और कपडे लेते हुए हमारी तस्वीर अखबार मे छपी थी तो ईद के दिन मुहल्ले के बच्चे हमे भिखारी भिखारी कह कर चिढा रहे थे, तब से अम्मी को लोग हिकारत की नज़र से देखते है! Note : बस मेरा कहने का मतलब ये है कि अगर किसी की मदद करने जाए तो मोबाईल और कैमरा घर छोड़ कर जाया करे!

ईद की नमाज़ का तरीक़ा :

🆎ईद की नमाज़ का तरीक़ा :  -  🆎पहले नियत  करें 👉  नियत की मैने दो  रकात नमाज ईदुलफीत्र की जाईद छः तकबीरो क साथ मुॅह मेरा काबा शरीफ की तरफ वासते अल्लाह तआला के पीछे ईस ईमाम के. 👉फिर अल्लाह हू अकबर कहैं इमाम तकबीर कहकर हाथ  बांधकर सना पढ़ेगा । इसके बाद ज़ाईद तकबीरैं होंगी । 🆎पहली तकबीर केहकर हाथ कानों तक उठाकर छौड़ना हे । 🆎दुसरी तकबीर केहकर हाथ कानों तक उठा कर छौड़ना हे । 🆎तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर बांधना हे 🆎इसके बाद क़िरात होगी और रुकु सजदा करके पहली रकात मुकम्मल करली जाऐगी। 🌹दुसरी रकात के लिऐ उठते ही इमाम क़िरात करेगा यानी सुराऐ फ़ातिहा और सूरत पढ़ेगा इसके बाद ज़ाईद तीनों तकबीरैं होंगी 🆎पहली तकबीर केहकर हाथ कानों तक उठाकर छौड़ना हे 🆎दुसरी तकबीर केहकर हाथ कानों तक उठा कर छौड़ना हे 🆎तीसरी तकबीर केहकर हाथ कानों तक उठा कर छौड़ना हे । यहां तक ज़ाईद तकबीरें मुकम्मल होगई । 👉अब इसके बाद बिना हाथ उठाऐ तकबीर कहकर रुकू में जाऐगें । 👉और बस आगे की नमाज़ दुसरी नमाज़ौं की तरह हे। फिर सलाम फेरना  होगा  । ✈आगे शेय...

गाड़ियों के टायर फटने से बचें।

IMPORTANT MSG, आजकल नए बने एक्सप्रेस वे पर रोजाना गाड़ियों के टायर फटने के मामले सामने आ रहे हैं......  जिनमें रोजाना कई लोगों की जानें जा रही हैं.एक दिन बैठे बैठे मन में प्रश्न उठा कि आखिर देश की सबसे आधुनिक सड़कोँ पर ही सबसे ज्यादा हादसे क्यूँ हो रहे हैं? और हादसों का तरीका भी केवल एक ही वो भी मात्र टायर फ़टना, ऐसा कौन सी कीलें बिछा दीं सड़क पर हाईवे बनाने वालों ने कि सबके टायर ही फ़टते है? दिमाग ठहरा खुराफाती सो सोचा आज इसी बात का पता किया जाये. तो टीम जुट गई इसका पता लगाने में. अब सुनिए हमने प्रयोग के लिए एक मित्र को बुला लिया और हम scorpio SUV से निकल पड़े  (ध्यान रहे असली मुद्दा टायर फटना है) सबसे पहले हमनें ठन्डे टायरों का प्रेशर चेक किया और उसको अन्तराष्टीय मानकों के अनुरूप ठीक किया जो कि 25 PSI है.. (सभी विकसित देशों की कारों में यही हवा का दबाव रखा जाता है जबकि हमारे देश में लोग इसके प्रति जागरूक ही नहीं हैं या फिर ईंधन बचाने के लिए जरुरत से ज्यादा हवा टायर में भरवा लेते हैं जो की 35 से 45 PSI आम बात है) खैर अब आगे चलते हैं. इसके बाद फोर लेन पर हम...